Duniya Ke Sabse Rahasyamay Amir Mandir Jinhen Dekhne Ke Bad Aap Chauk Jayenge
भारत में अनेकों मंदिर है जो अपनी किसी ना किसी विशेषता के लिए जाने जाते हैं जिनमें घटने वाली घटनाओं और चमत्कार को देखने देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं । क्या आपने कभी सोचा है मंदिरों में कितना चढ़ावा आता है और सबसे ज्यादा चढ़ावा किस मंदिर में आता है । आज हम आपको दुनिया के सबसे रहस्यमई अमीर मंदिरों के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा अमीर है ।
Padmanabhaswamy Temple, Trivandrum
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है यह तिरुअनंतपुरम त्रिवेंद्र शहर के बीच स्थित है इस मंदिर की देखभाल त्रवंकोर के पूर्व शाही परिवार द्वारा की जाती है । यह मंदिर बहुत प्राचीन है और द्रव्य शैली में बनाया गया है मंदिर की 1 लाख करोड़ की संपत्ति है मंदिर के गर्भ गृह में भगवान विष्णु की विशाल मूर्ति विराजमान हैं जिसे देखने के लिए हजारों भक्त दूर दूर से यहां आते हैं । इस प्रतिमा में भगवान विष्णु शेषनाग पर शयन मुद्रा में विराजमान हैं ऐसी मान्यता है कि तिरुअनंतपुरम नाम भगवान के अनंत नामक नाग के नाम पर ही रखा गया हैं । यहां पर भगवान विष्णु की विश्राम अवस्था को पद्मनाभ कहां जाता है और यहां विराजमान भगवान पद्मनाभस्वामी के नाम से विख्यात है ।
Tirupati Balaji Temple, Andra Pradesh
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
तिरुपति बालाजी का मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है यह मंदिर वास्तुकला का अद्भुत नमूना है मंदिर 7 पहाड़ों से मिलकर बने तिलमिला के पहाड़ों पर स्थित है । कहते हैं तिरुमला की पहाड़ियां विश्व की दूसरी सबसे प्राचीन पहाड़ियां हैं इस तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर निवास करते हैं भगवान वेंकटेश्वर को विष्णु जी का अवतार माना जाता है । यह मंदिर समुद्र तल से 28 सौ फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं इस मंदिर को तमिल राजा तोड़ेहीमान ने बनवाया था । इस मंदिर में लगभग 50 हजार श्रद्धालु रोज दर्शन करने आते हैं मंदिर की कुल संपत्ति लगभग 50 हजार करोड़ है ।
Jagannath Temple, Puri
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो भगवान जगन्नाथ यानी श्रीकृष्ण को समर्पित है यह भारत के उड़ीसा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है । जगन्नाथ शब्द का अर्थ जगत के स्वामी होता है, इनकी नगरी ही जगन्नाथ पुरी कहलाती है । इस मंदिर को हिंदुओं के चार धाम में से एक गिना जाता है यह वैष्णव संप्रदाय का मंदिर है । पूरी जगन्नाथ मंदिर भारत के 10 अमीर मंदिरों में से एक है इस मंदिर के लिए जो भी दान आता है वह मंदिर की व्यवस्था और सामाजिक कार्यों में खर्च कर लिया जाता है ।
Sai Baba Temple, Shirdi
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
साईं बाबा एक भारतीय गुरु, योगी और फकीर थे उन्हें उनके भक्तों द्वारा संत कहां जाता है साईं नाम उन्हें भारत के पश्चिमी भाग में स्थित प्रान्त महाराष्ट्र के शिरडी नामक कस्बे में पहुंचने के बाद मिला । शिर्डी साईं बाबा मंदिर भी यही बना हुआ है साईं बाबा मंदिर भारत के अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है । इस मंदिर की संपत्ति और आय दोनों ही करोड़ों में है मंदिर के पास लगभग 32 करोड़ के चांदी के जेवर हैं 6 लाख कीमत के चांदी के सिक्के हैं साथ ही हर साल लगभग 350 करोड़ का दान आता है ।
Siddhivinayak Temple, Mumbai
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
सिद्धिविनायक गणेश जी का सबसे लोकप्रिय रूप है गणेश जी की जिन प्रतिमाओं की सूंड दायी तरफ मुडी होती है वह सिद्धपीठ से जुडी होती है और उनके मंदिर सिद्धिविनायक मंदिर कहलाते हैं । सिद्धिविनायक मंदिर भारत के अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है इस मंदिर को 3.7 किलोग्राम सोने से कोड किया गया है जो कि कोलकाता के एक व्यापारी ने दान किया था ।
Vaishno Devi Temple, Jammu
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
भारत में हिंदुओं का पवित्र तीर्थ स्थल वैष्णो देवी मंदिर है जो त्रिकुटा की पहाड़ी पर कटरा नामक जगह पर 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । मंदिर की पिंड एक गुफा में स्थापित है गुफा की लंबाई 30 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है । लोकप्रिय कथाओं के अनुसार देवी वैष्णो इस गुफा में छुपी और एक राक्षस का वध किया, मंदिर का मुख्य आकर्षण गुफा में रखी 3 पिंड है । इस मंदिर की देख रेख की जिम्मेदारी वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की है आंध्र प्रदेश के तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद इसी मंदिर में भक्तों द्वारा सबसे ज्यादा दर्शन किए जाते हैं । यहां हर साल लगभग 500 करोड़ का दान आता है ।
Somnath Temple, Gujarat
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
सोमनाथ एक महत्वपूर्ण हिंदू मंदिर है जिसकी गिनती 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग के रूप में होती है । गुजरात के सौराष्ट्र चित्र के वेरावल बंदरगाह पर स्थित इस मंदिर के बारे में कहां जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चंद्रदेव ने किया था, इसका उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है । इसे अब तक 17 बार नष्ट किया गया है और हर बार इसका पुनः र्निर्माण किया गया । सोमनाथ मंदिर में हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है इसलिए यह भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है ।
Guruvayoor Temple, Kerala
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर केरला में स्थित है यह मंदिर विष्णु भगवान के सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है कहां जाता है यह मंदिर लगभग 5 हजार साल पुराना है, गुरुवायुर मंदिर वैष्णो की आस्था का केंद्र है । अपने खजाने के कारण यह मंदिर भी भारत के 10 सबसे अमीर मंदिरों में से एक है ।
Kashi Vishwanath Temple, Varanasi
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं यह मंदिर वाराणसी में स्थित है । काशी विश्वनाथ मंदिर का हिंदू धर्म में एक विशेष स्थान है ऐसा माना जाता है कि एक बार इस मंदिर के दर्शन करने और पवित्र गंगा में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है । वर्तमान मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्याबाई होलकर द्वारा सन् 1780 में करवाया गया था, बाद में महाराजा रंजीत द्वारा 1853 में 1 हजार किलोग्राम शुद्ध सोने द्वारा मणवाया गया था । यहां हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है ।
Minakshi Aman Mandir, Madurai
![]() |
Sabse Rahasyamay Amir Mandir |
तमिलनाडु में मदुरई शहर में स्थित मीनाक्षी अमन मंदिर प्राचीन भारत के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक हैं । मीनाक्षी अमन मंदिर विश्व के नये सात अजूबों के लिए नामित किया गया है यह मंदिर भगवान शिव और मीनाक्षी देवी पार्वती के रूप के लिए समर्पित है । मीनाक्षी मंदिर माता पार्वती के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है मंदिर का मुख मुख्य गर्भ ग्रह 35 सौ वर्ष से अधिक पुराना माना जा रहा है । यह मंदिर भी अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है ।
About The Post
इस आर्टिकल में Sabse Rahasyamay Amir Mandir से संबंधित सबसे रहस्यमय अमीर मंदिर के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know