दीपक में फूल क्यों बनता है | Why Flower is Formed in The Lamp

 

Deepak Me Fool Kyo Banta Hai
Deepak Me Fool Kyo Banta Hai 

Deepak Me Fool Kyo Banta Hai Iska Kya Matlab Hota Hai


आज हम आपको दीपक में बनने वाले फूल के बारे में जानकारी देंगे, यह फूल उन लोगों के दीपक में बनता है जिनको भगवान की कृपा प्राप्त होती है जिन भक्तों पर भगवान या उनके ईस्ट की विशेष कृपा होती है । उनके दीपक में विशेष तरह की आकृति बनती है यह आकृतियां अलग-अलग दिखाई देती है । किसी के दीपक में फूल बनता है तो किसी के दीपक में दिल जैसी आकृति बनती है । कुछ लोगों के दीपक में फूल नहीं बनता है जिसका मतलब यह नहीं है कि भगवान आपसे प्रसन्न नहीं है । जो भक्त काफी समय से पूजा कर रहे हैं जिन व्यक्तियों के दीपक में फूल नहीं बन रहा है तो उन्हें अपनी पूजा बढ़ा देनी चाहिए । कुछ लोगों के दीपक में गणेश जी, ओम, नाग देवता और बिंदी की आकृति बनती है किसी का पूरा फूल बनता है तो किसी की पंखुड़ी ही बन जाती है । यह संकेत है कि आप जो भगवान की सच्चे दिल से पूजा-आराधना कर रहे है तो भगवान आपको संकेत दे रहे हैं कि वह आप से खुश हैं और आपकी पूजा स्वीकार हो रही है । आपकी सच्ची श्रद्धा के भाव को भगवान ने स्वीकार कर लिया है यह इस बात का भी संकेत है कि भगवान आपकी मनोकामना जल्दी ही पूरी करने वाले हैं दीपक में फूल बनना इस बात का भी संकेत है कि भगवान आपकी बात सुन रहे हैं और वह आपके आस-पास ही है । आप जिस भी भगवान की पूजा कर रहे हैं उनके दिन पर सच्ची श्रद्धा और स्वच्छ मन से पूजा कीजिए, मंदिर की साफ-सफाई कीजिए, उनको भोग लगाइए, उनको नहलाकर ताजे फूल चढ़ाएं और भगवान को मिठे का भोग जरूर लगाएं । अगर आपके दीपक में भी फूल बनता है तो आप भी सच्चे मन से भगवान की पूजा कीजिए जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी, हर तरफ उजाला फैलेगा और आपके सारे काम बनेंगे ।


और क्या आपको पता है गिलहरी क्या खाती है इसके बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े


About The Post


इस आर्टिकल में Deepak Me Fool Kyo Banta Hai से संबंधित दीपक में फूल क्यों बनता है इसके बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know