सोन भंडार गुफा! बेशुमार खजाने वाली गुफा Hidden Treasure In India In Hindi

Son Bhandar Gufa Beshumar Khajana Wali Gufa  

Khajana Wali Gufa
Khajana Wali Gufa  

आज हम आपको एक ऐसी गुफा के बारे में बताएंगे जिसमे हजारो टन सोना दबा हुआ है अगर यह खजाना भारत को मिल जाये तो वो फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है । गुफा के मुख्य द्वार पर एक बड़ा पत्थर है अग्रजो ने इसे तोपों से उड़ाने का भी प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुए । इस गुफा में हजारो सालो से बेसुमार खजाना दबा पढ़ा है । भगवान बुद्ध ने यही पर बोद्ध धर्म का पहला उपदेश दिया था ।

किसका है ये बेसुमार खजाना

यह खजाना उस राजा का है जो यहां ढाई हजार साल पहले राज किया करता था । आइए जानते है यह गुफा कहाँ पर है ये गुफा बिहार के राजगीर में स्थित है । जहाँ मगध के सम्राट राजा बिम्बिसार और उनके वंशजो का खजाना दबा हुआ है । पुराने जमाने में लोग खजाने को गुफा, मंदिर, तेहखाने में छिपाते थे । यहाँ के स्थानीय लोग और अग्रेजी दस्तावेज बताते है कि इस गुफा में कई हजार टन सोना दबा है । अगर वो मिल जाये तो भारत पूरी दुनिया में नंबर वन पर भी आ सकता है । इस गुफा को सोन भंडार गुफा के नाम से जाना जाता है ।


खजाने तक कैसे पहुंचा जाए 

अंग्रेजों के जमाने में अंग्रेजों ने इस खजाने को लूटकर ब्रिटेन ले जाने के उद्देश्य से इस खजाने तक पहुंचने का एक मैप भी तैयार करवाया । इस नक्से के मुताबिक इस गुफा के बीचो बीच एक कमरा है जिसमे हजारो टन सोना दबाया हुआ है ।


लेकिन इस कमरे तक पहुँचना लगभग असंभव है क्योकि इस गुफा के मुख्य द्वार पर एक विशाल पत्थर रखा है हजारो साल हो जाने के कारण ये पत्थर इस गुफा से जुड़ गया है और अगर पत्थर को हटा भी दिया गया तो अंदर का रास्ता बहुत ही छोटा है जिसमे एक ही आदमी एक समय में अंदर घुस सकता है और गुफा के मुख्य खजाने के कमरे पर भी एक बड़ा पत्थर हो सकता है अगर एक समय में एक व्यक्ति इसके अंदर जायेगा तो खजाने के कमरे वाला पत्थर नहीं हटा सकता ।


अंग्रेजों ने की तोप से उड़ाने की कोशिश हुए थे नाकाम

जब अंग्रेज सभी कोशिश करकर हार गए तो अंग्रेजों ने इसे तोप से उड़ाने का फैसला किया लेकिन इस गुफा को कुछ नहीं हुआ । अंग्रेजों ने इस गुफा पर हजारो गोले बरसाये आप आज भी अंग्रेजों द्वारा बरसाये तोप के गोलो के निशान देख सकते है अंत में अंग्रेज हार मानकर चले गए । जब अंग्रेजों ने इस गुफा तक पहुंचने के लिए नक्शा बनवाया और तोपे चलवायी यह तो इसी और इशारा करते है कि इस गुफा में कुछ तो है ।

लिखा है खजाने का कमरा खोलने का रहस्य

इस गुफा के बाहर शंख लिपि में कुछ लिखा हुआ है जिससे यह अंदाजा लगाया जाता है इस लिपि में खजाने तक पहुंचने के राज लिखे हुए है लेकिन इस लिपि को समझना मुश्किल है । इस गुफा के बारे में इतिहासकारो का कहना है कि इस गुफा को मौर्य शासक बिम्बिसार ने बनवाया था । बिम्बिसार ने अपने खजाने को छिपाने के लिए यह गुफा बनवायी थी ।


इस गुफा में दो बड़े कमरे बनवाये गए पहला कमरा सोना रखने के लिए और दूसरे कमरे में सैनिक बैठकर खजाने कि रक्षा करते थे । इस गुफा को सोना रखने के लिए बनवाया गया था जिससे इस गुफा को सोन भंडार गुफा कहते है ।


यह खजाना इस गुफा में ही क्यों छिपाया गया

Khajana Wali Gufa
Khajana Wali Gufa  

मगध के सम्राट बिम्बिसार का बेटा अजातशत्रु जो चाहता था उसके पिता की सारी दौलत और खजाना उसे मिल जाये । लेकिन बिम्बिसार अपने नालायक बेटे को यह खजाना नहीं देना चाहते थे अंत में बिम्बिसार ने इस खजाने को गुफा में छिपवा दिया ।

लेकिन बिम्बिसार के बेटे अजातशत्रु को इस बात की भनक लग गयी और अजातशत्रु ने अपने ही पिता को गुफा के पास जेल बनवाकर कैद करवा दिया । आज भी वो जेल टूटी फूटी अवस्था में यहाँ मौजूद है और आप उसे देख सकते है । अजातशत्रु इस गुफा का खजाना नहीं लूट पाया क्योकि उससे यह गुफा खुली ही नहीं थी ।

About The Post 

इस आर्टिकल में Khajana Wali Gufa से संबंधित सोन भंडार गुफा जोकि बेशुमार खजाने वाली गुफा है के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know