पद्मनाभस्वामी मंदिर का रहस्य! छिपा है बेशुमार खजाना Mysteries Of Padmanabhaswamy Temple In Hindi


Padmanabhaswamy Mandir Ka Rahasya
Padmanabhaswamy Mandir Ka Rahasya

Padmanabhaswamy Mandir Ka Rahasya Janne Ke Bad Aap Hairan Rah Jayenge   

आज हम एक मंदिर के तहखाने के बारे में बताएंगे जिस तहखाने का दरवाजा कोई नहीं खोल पाया , वैज्ञानिक भी इस तहखाने का रहस्य नहीं सुलझा पाए । आज हम बात करेंगे पद्मनाभस्वामी मंदिर के बारे में जिसके अंदर ना जाने कितने रहस्य छिपे हुए हैं पद्मनाभस्वामी मंदिर जो कि केरल में स्थित है इस मंदिर के तहखाने को खोलने की कोशिश 1931 में शुरू हो गई थी मिस्र हज ने साल 1931 एक किताब लिखी थी जिसका नाम था ' गाइड टो ट्रैवनकोर ' इसमें बताया गया था कि जब पद्मनाभस्वामी मंदिर के कोबरा वाले तहखाने को खोलने की कोशिश की तो उसमें से कई सारे सांप बाहर आए और सबको उसे छोड़कर भागना पड़ा और उन सब लोगों ने अगले कई सालों तक यह दावा किया कि उन सांपों ने हर जगह उनका पीछा किया ।

साल 2011 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखानो को खोलने के लिए एक टीम बनाई गई और उन लोगों ने 6 तहखाने ढूंढ निकाले उनको नाम दिया गया A, B, C, D, E, F और कुछ समय बाद दो और तहखाने ढूंढ लिए गए जिन्हें G और H का नाम दिया गया । इसमें से B तहखाने को छोड़कर बाकी सारे तहखाने खोल दिए गए जिसमें कई मूर्तियां , गहने और कई सारी कीमती चीजें निकली जिनकी कुल कीमत तीन लाख करोड़ थी ।

Padmanabhaswamy Mandir Ka Rahasya
Padmanabhaswamy Mandir Ka Rahasya

लेकिन वह तहखाना जिस पर कोबरा बना हुआ था उसे खोला नहीं जा सका क्योंकि उसके अंदर का लोहे का दरवाजा खोला गया तो एक और लकड़ी का दरवाजा मिला और जब उस लकड़ी के दरवाजे को खोला गया तो उसके अंदर एक और लोहे का भारी दरवाजा मिला उस दरवाजे को ऐसे लगाया गया था जैसे उसे कोई खोल ही ना सके । उस मंदिर के साधुओं से पूछे जाने पर पता चला इस दरवाजे पर नाग बंधन लगाया गया है यानी की इसे शक्तिशाली मंत्रो से बंद कर दिया गया है और इस दरवाजे को सिद्ध पुरुष ही खोल सकते हैं  । 

वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि इसमें प्राचीन विज्ञान की कोई कड़ी जुड़ी हुई हो सकती है उसमें से जहरीली गैस भी बाहर आ सकती है ऐसा क्या है इस मंदिर में जिससे कि वैज्ञानिकों की भी कोशिश ठंडी पड़ गई है इस तहखाने में ऐसा क्या है जो इतना बड़ा रहस्य होते हुए भी आज तक इसे कोई सुलझा नहीं पाया ।

About The Post 

इस आर्टिकल में Padmanabhaswamy Mandir Ka Rahasya से संबंधित पद्मनाभस्वामी मंदिर के रहस्यों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know