![]() |
Kalbhairav Mandir Ka Rahasya |
Ujjain Ke Kalbhairav Mandir Ka Rahasya Janne Ke Bad Aap Chauk Jayenge
भारत में कई मंदिर ऐसे है जो अपनी किसी ना किसी विशेषता के लिए जाने जाते हैं भारत के अधिकतर चमत्कार मंदिरों में देखने को मिलते हैं कोई मंदिर चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है और कोई मंदिर अपने अनसुलझे रहस्यों के लिए प्रसिद्ध है तो कई मंदिर अपनी अद्भुत मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है । आज हम आपको भारत के उज्जैन नगरी में स्थित काल भैरव मंदिर का रहस्य और उसमें प्रतिदिन घटने वाली अद्भुत और आश्चर्य कर देने वाली घटना के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे । मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर शिप्रा नदी के तट पर कालभैरव मंदिर स्थित है भगवान कालभैरव का यह मंदिर लगभग 6000 साल पुराना माना जाता है ।
यह एक वाममार्गी तांत्रिक मंदिर है आपको बता दें वाममार्गी मंदिरों में मांस मदिरा बलि जैसे प्रसाद चढ़ाई जाते है प्राचीन समय में यहां सिर्फ तांत्रिकों को ही जाने की अनुमति थी क्योंकि वे यहां तांत्रिक क्रियाएं करते थे बाद में यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया । कुछ साल पहले तक यहां जानवरों की बलि भी चढ़ाई जाती थी लेकिन अब यह प्रथा बंद कर दी गई है आपको बता दें कालभैरव भगवान शिव का उग्र और तेजस्वी स्वरूप है । सभी प्रकार के पूजन , हवन , प्रयोग में इनका पूजन होता है ब्रह्मा का पांचवां शिश भैरव ने हीं काटा था । जब आप कालभैरव मंदिर की बाहर की दुकानों का प्रसाद लेने जाएंगे तो आपको यहां फूल , प्रसाद , श्रीफल के साथ साथ वाइन की छोटी छोटी बोतलें भी नजर आयेंगी ।
![]() |
Kalbhairav Mandir Ka Rahasya |
जब आप इस मंदिर के अंदर जाएंगे तो अंदर का दृश्य बहुत ही अद्भुत और आश्चर्य से भरा पाएंगे , लंबी कतार में भक्त जन मंदिर में जाते हैं और जब कोई भक्त भैरव बाबा को प्रसाद और मदिरा का चढ़ावा चढ़ाता है तो प्रतिमा के पास बैठे पंडित जी मदिरा को एक छोटी सी प्लेट में निकालते हैं और बाबा की मूर्ति के मुंह से लगा देते हैं और देखते ही देखते भोग लगाने के बाद प्लेट से सारी मदिरा गायब हो जाती है । यह दृश्य देखते ही सभी हैरान हो जाते हैं उस प्लेट में मदिरा की एक बूंद भी नहीं बचती , यह सिलसिला लगातार चलता रहता है एक के बाद एक भक्त आते रहते हैं और बाबा की मूर्ति मदिरा पान करती रहती है । इस अद्भुत नजारे को देखने के बाद हर किसी के मन में यह ख्याल आता है कि आखिर यह मदिरा जाती कहां है , लेकिन कालभैरव बाबा में अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्त जनों का यह पक्का विश्वास होता है कि मदिरा का भोग भगवान काल भैरव ही लगाते हैं यहां जितने भी भक्त आते है बाबा को मदिरा का भोग जरूर लगाते हैं ।
![]() |
Kalbhairav Mandir Ka Rahasya |
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यहां विशेष मंत्रों द्वारा बाबा को अभिमंत्रित कर उन्हें मदिरा का पान कराया जाता है जिसे वो खुशी के साथ स्वीकार कर लेते हैं और अपने भक्तों की मुराद पूरी कर देते हैं । दोस्तों ऐसा नहीं है कि इस काल भैरव की मदिरा पान के पीछे का राज जानने की कभी किसी ने कोशिश नहीं की इसे लेकर लंबी चौड़ी बहस हो चुकी हैं पीडियो से इस मंदिर की सेवा करने वाले महाराज बताते हैं कि उनके दादा के जमाने में एक अंग्रेज अधिकारी ने मंदिर की खांसी जांच करवाई थी उसने प्रतिमा के आस पास की जगह की खुदाई करवायी । लेकिन यहां कुछ नहीं मिला उसके बाद वो अंग्रेज अधिकारी भी काल भैरव के भक्त बन गए , उनकी बात से ही यहां देशी मदिरा को वाइन कहां जाने लगा जो आज तक जारी है । कालभैरव बाबा को मदिरा पिलाने का सिलसिला सदियों से चलता आ रहा है यह कब और कैसे शुरू हुआ यह कोई नहीं जानता यहां आने वाले लोगों और पण्डितो का कहना है कि वे बचपन से कालभैरव बाबा को भोग लगाते आ रहे हैं जिसे वह खुशी खुशी ग्रहण करते हैं उनके पूर्वज भी उन्हें यह ही बताते हैं कि यह एक तांत्रिक का मंदिर था जहां बलि चढ़ाने के बाद बलि के मांस के साथ भैरव बाबा को मदिरा भी चढ़ाई जाती थी ।
अब बलि बंद हो चुकी है लेकिन मदिरा चढ़ाने का सिलसिला वैसे ही जारी है , इस मंदिर की महत्ता को प्रशासन की भी मंजूरी मिली है खास अवसरों पर प्रशासन की तरफ से भी बाबा को मदिरा चढ़ाई जाती है । क्या आपने कभी इस काल भैरव के दर्शन किए हैं अगर किए हैं तो आपके क्या विचार हैं इस मूर्ति के मदिरा पीने के संबंध में , अगर कोई इसे अंधविश्वास मानता है तो इस मूर्ति के इतने विश्लेषणो के बाद भी कोई इसके रहस्यों को आज तक क्यों नहीं सुलझा पाया , वह अंग्रेज जिसने इस मूर्ति की जांच करवाई थी क्यो वो बाद में काल भैरव बाबा का भक्त बन गया ।
About The Post
इस आर्टिकल में Ujjain Ke Kalbhairav Mandir Ka Rahasya से संबंधित उज्जैन के काल भैरव मंदिर के रहस्यों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know