शिव खोड़ी का रहस्य Mystery Of Shiv Khori In Hindi

Shiv Khori Ka Rahasya
Shiv Khori Ka Rahasya


Shiv Khori Ka Rahasya Janne Ke Bad Aap Hairan Rah Jayenge

कुछ लोग भगवान को मानते हैं जबकि कुछ लोग नास्तिक होते हैं जो भगवान पर विश्वास नहीं करते, जो लोग भगवान में आस्था रखते हैं उनका कहना है कि जो चमत्कार और अद्भुत घटनाएं मंदिरों में होती हैं वह स्वयं भगवान द्वारा ही की जाती है । जिसके सबूत, प्रमाण और साक्षी समय समय पर भारत में ही नहीं बल्कि पूरे संसार में मिलते ही रहते हैं । आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी जगह के बारे में जहां माना जाता है भगवान शिव ने यहां स्वर्ग जाने का रास्ता बनाया था यह जगह रियासी डिस्ट्रिक जम्मू कश्मीर में स्थित है और इस जगह को कहां जाता है शिव खोड़ी ।

शिव खोड़ी गुफा पर वैज्ञानिक क्या कहते है

इस गुफा में कई ऐसे रहस्य है जिनका जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है ऐसा माना जाता है इस गुफा को स्वयं भगवान शिव ने बनाया था । इसकी छत पर त्रिशूल के निशान भी है और सुदर्शन चक्र भी बना हुआ है धार्मिक जगह होने के कारण इसमें किसी भी तरह की रिसर्च की अनुमति नहीं है । इस गुफा के अंदर आपको कबूतर देखने को मिलेंगे लेकिन इसके बाहर इस इलाके में आपको कोई कबूतर नहीं मिलेगा यहां के स्थानीय निवासी कहते हैं कबूतर इतनी ऊंचाई पर पाये ही नही जाते । लेकिन इस गुफा में प्रवेश करते ही आपको कबूतरों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी, यह कबूतर कहां से आते हैं और कैसे इसके अंदर रहते हैं इसका जवाब किसी के पास नहीं है ।

शिव खोड़ी मंदिर पर अध्यात्म क्या कहता है

इस गुफा के काफी अंदर जाने पर आपको एक सीधा रास्ता भी दिखाई देगा जो सीधा ऊपर जाता है और ऐसा माना जाता है यह रास्ता भगवान शिव ने स्वयं बनाया था और इस रास्ते से स्वर्ग जाया जा सकता है । पहले इस गुफा में कम लोग आते थे, तब यहां पर कई रिसर्च की गई और रहस्यमय बात तो यह है कि उनके परिणाम भी गोपनीय ही रखे गए । अब तो उस ऊपर जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है क्योंकि कहते हैं यह रास्ता बिल्कुल सीधा होने के कारण इस पर चढ़ा नहीं जा सकता । यह गुफा बहुत ज्यादा लंबी है और कहां जाता है इस गुफा का दूसरा सिरा अमरनाथ को जाता है जो यहां से 200 किलोमीटर दूर है । एक कथानुसार भस्मासुर ने भगवान शिव से वरदान लिया कि वह जिस पर भी हाथ रखेगा वह चीज भस्म हो जाएगी । तब भस्मासुर ने शिव को ही भस्म करने की कोशिश की दोनों में भयंकर युद्ध हुआ, तब शिव इस गुफा में आ गए । भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर भस्मासुर को मोहित करकर उसके ही सर पर हाथ रखवा दिया और वह स्वयं ही भस्म हो गया । यह गुफा अद्भुत रहस्यों तो भरी पड़ी है यहां पर बिना बारिश और अन्य किसी स्रोत के भी छत से पानी टपकता रहता है भले ही बाहर कितना भी सूखा हो इसके अंदर पानी टपकता ही रहता है । इस दुनिया में भगवान शिव से जुड़े कई रहस्य है जिन्हें वैज्ञानिक भी आजतक सुलझा नहीं पाए हैं ।

About The Post 

इस आर्टिकल में Shiv Khori Ka Rahasya से संबंधित शिव खोड़ी के रहस्यों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know