दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगहें जहां जाना मना है Most Mysterious Places In Hindi

Duniya Ki Sabse Rahasyamayi Jagah Jahan Jana Mana Hai Janker Yakin Nahin Hoga

आप सभी को भी नई नई जगहों पर जाना और घूमना पसंद होगा लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं जो अद्भुत रहस्यो से भरी पड़ी है जहां जाना आपके लिए डरावना साबित हो सकता है । लेकिन कुछ लोग तो ऐसे हैं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं । आज हम आपको दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाना सख्त मना है ।

Rahasyamayi Jagah Jahan Jana Mana Hai
Rahasyamayi Jagah Jahan Jana Mana Hai


Snake Island 

ब्राजील के एक शहर साओपौलो से लगभग 33 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ऐसा टापू जहां इंसानों का जाना सख्त मना है । इस आइलैंड का नाम है स्नेक आइलैंड यह छोटा सा आइलैंड जहरीले सांपों से भरा हुआ है । इस आइलैंड पर लगभग 4000 सांपों का बसेरा है इस टापू पर दुनिया का सबसे जहरीला सांप गोल्डन लैंसहेड भी पाया जाता है कहां जाता है यह सांप अपने 1 ग्राम जहर से 50 लोगों की जान ले सकता है यहां पर मौजूद जहरीले सांपों की वजह से इंसानों का यहां जाना बेहद खतरनाक है ब्राजील ने 1909 में एक लाइट हाउस बनवाया जिससे पानी के जहाजों को इस आइलैंड से दूर रखा जा सकें । इस लाइट हाउस की देखभाल एक परिवार करता था लेकिन यह परिवार भी इन सांपों की चपेट में आ गया और परिवार के सभी सदस्य मृत पाए गए जिसके बाद ब्राजील सरकार ने इस लाइट हाउस को पूरी तरह ऑटोमेटिक कर दिया और इस आईलैंड को इंसानों के लिए हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दिया ।

Aokigahara Forest 

जापान के माउंट फ्यूजी की तलहटी में स्थित है ओकीगारा जिसे सुसाइड फॉरेस्ट के नाम से भी जाना जाता है यह जंगल जापान की सबसे मशहूर सुसाइड साइट है इस जगह पर सामूहिक आत्महत्याओं की कई घटनाएं सामने आई है । 2003 में इस जगह से 105 डेड बॉडी को निकाला गया था इन आत्महत्याओं की वजह से जंगल को भूतिया भी माना जाता है इसके अलावा जंगल में लूटपाट की कई घटनाएं सामने आयी हैं लेकिन आज तक उन लूटेरों को किसी ने नहीं देखा । इस जगह का एक रहस्य और है इस जगह पर किसी भी तरह का आधुनिक उपकरण जैसे मोबाइल , जीपीएस , कंपास आदि काम नहीं करते ।

Area 51

एरिया 51 यूनाइटेड स्टेट नवाडा के दक्षिण भाग में स्थित है वहां की सरकार इस जगह पर सिर्फ एक एयरपोर्ट वेश होने का दावा करती है यह जगह यूनाइटेड स्टेट एयरफोर्स द्वारा सन् 1995 में विमानों की टेस्टिंग के लिए बनाई गई थी । लेकिन इस जगह से जुड़े इतिहास और किस्से बहुत अद्भुत है यूस मिलिट्री यह दावा करती है कि इस जगह को नये और हाईटेक विमानों के निर्माण और रिसर्च के लिए प्रयोग किया जाता है । वहीं दूसरी तरफ कई लोगों का कहना है कि यहां पर दुर्घटनाग्रस्त UFO रखा हुआ है और यहां पर एलियन और UFO पर प्रयोग किया जा रहा है । एक्स एयरोस्पेस इंजीनियर वाइल्ड बुशमैन जिन्होंने एरिया 51 प्रोजेक्ट पर लंबे समय तक काम किया था उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर की फोटो में दिखने वाली चीज एलियन जैसी लग रही थी । एलियन पर ऐडोपसी की एक वीडियो भी सामने आयी जिससे वाइल्ड बुशमैन के खुलासों को और ज्यादा प्रमाणिकता मिली ।

Moscow Metro 2 

रसिया के मॉस्को शहर में मौजूद अंडर ग्राउंड मेट्रो रेल सिस्टम का नाम है मेट्रो 2 इस मेट्रो लाइन का निर्माण जोजफस्टोलीन ने करवाया और इसका नाम B-6 रखा गया , मेट्रो 2 की लंबाई मॉस्को के पब्लिक नेटवर्क से भी ज्यादा है । इस मेट्रो 2 का निर्माण जमीन से 50 से 200 मीटर की गहराई में इसलिए करवाया था ताकि मेट्रो की सर्विस को आपातकालीन जैसी स्थिति में इस्तेमाल किया जा सके । जोजफस्टोलीन ने न्यूक्लियर बोम के हमले से बचने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए  बनवाया था ।

North Sentinel Island

भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित है सेंटिनल आईलैंड यह आईलैंड भारत के सबसे सुंदर आईलैंड में से एक है लेकिन इस आइलैंड पर कोई भी इंसान नहीं जा सकता क्योंकि यहां रहते हैं सेंटेनियल ट्रैक । यह दुनिया के ऐसे लोग हैं जो आज भी पाषाण युग का जीवन जी रहे हैं इन्हें बाहर के लोगों का इस आइलैंड पर आना बिल्कुल पसंद नहीं है जिसकी वजह से इस आईलैंड पर पहुंचना बहुत मुश्किल और खतरनाक है । इनसे संपर्क करने की आज तक की हर कोशिश नाकाम हुई है क्योंकि जब भी कोई आईलैंड के आस पास आता है तो यह लोग तीर और भालो से उन पर हमला कर देते हैं और उनके साथ वही सलूक करते हैं जो यह लोग अपने शिकार के साथ करती हैं ।

Poveglia Island 

इटली के वेनेटिनियल लगून में स्थित एक छोटा सा आईलैंड जिसका नाम है पोवीगिलया सन् 1348 में इटली और बेनिस में भौगोलिक प्लेक फैला हुआ था उस समय इस आईलैंड का उपयोग बेहद बीमारी और मरे हुए लोगों की डेड बॉडी को रखने और उन्हें जलाने के लिए किया जाता था । सन् 1630 में यह एक बार फिर ब्लैक टैक नामक प्लेक फैल गया और इस आईलैंड का उपयोग मुर्दाघर के रूप में किया गया । 1922 में यहां एक हॉस्पिटल बनाया गया लेकिन कुछ दिन बाद ही इस जगह के भूतिया होने की बात सामने आयी इस पूरे आईलैंड को प्लेक से प्रभावित लोगों के भूतों से भरे होने की बात पर इस जगह को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया ।

Coca Cola Vault

आप सभी ने कोको कोला को पिया ही होगा क्या आपने कभी नहीं सोचा इतनी स्वादिष्ट रेसिपी का राज क्या है आपको यह जानकर हैरानी होगी कोका कोला ने अपनी इस रेसिपी को सुरक्षित रखा हुआ है । कोका कोला बोल्ट जो कि आरटलांटा में स्थित है जिसे बोल्ट आफ सीक्रेट फार्मूला भी कहां जाता है इस जगह पर कोका कोला की रेसिपी के सीक्रेट फार्मूले को 125 सालों से सुरक्षित रखा गया है कोका कोला कंपनी के 2 से 3 लोगों के अलावा  इस रेसिपी की जानकारी किसी और को नहीं है ।

About The Post 

इस आर्टिकल में Rahasyamayi Jagah Jahan Jana Mana Hai से संबंधित सबसे रहस्यमयी जगहों के बारे में बताया गया है जहां जाना सख्त मना है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, Please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know