Bharat Ke Sabse Rahasyamay Kile Jin Per Aapko Yakin Nahin Hoga
भारत में कई पर्यटन स्थल है जिन्हें देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक भारी मात्रा में भारत आते है । भारत के कुछ स्थान तो पूरी दुनिया में विख्यात है और रहस्यों से भरे पड़े हैं जिस कारण लोग इन्हें देखने आते हैं । आज हम आपको भारत के सबसे रहस्यमय किलो के बारे में बताएंगे जो बेहद खतरनाक और खौफनाक कहानियों के लिए जाने जाते हैं । जिनमें से एक किले में चमत्कारी पारस पत्थर छिपा है जिसके स्पर्श से लोहे की वस्तु क्षणभर में सोने में बदल जाती हैं ।
Raja Raisen Fort
![]() |
Bharat Ke Sabse Rahasyamay Kile |
आप सभी ने पारस पत्थर के बारे में तो सुना ही होगा जिसके स्पर्श से लोहे की वस्तु क्षण भर में सोने में बदल जाती है क्या आप जानते हैं भोपाल के पास एक किला है यह किला भोपाल से 50 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है । इस किले को राजा रायसेन का किला कहते हैं कहते हैं कि इस किले के अंदर आज भी पारस पत्थर मौजूद है उस पारस पत्थर को राजा से लेने के लिए यहां पर कई युद्ध हुए ऐसा ही एक युद्ध राजा रायसेन ने लड़ा वह उस युद्ध में हार गए । अब यह पारस पत्थर किसी और के हाथ में ना चला जाए इसलिए उन्होंने उसको किले के अंदर ही कहीं छिपा दिया । मरने से पहले उन्होंने पारस पत्थर के बारे में किसी को नहीं बताया कहां जाता है इस पत्थर की रखवाली आज भी एक जिन्न करता है जो भी इस किले में पारस पत्थर को ढूंढने जाता है उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है अब इस काम के लिए लोग तांत्रिकों की मदद लेते हैं । इसमें कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि तो कोई नहीं करता लेकिन रायसेन के लोग इसकी कहानियां सुनाते हैं और किले का रहस्य आज भी बरकरार है ।
Bandhavgarh Fort
![]() |
Bharat Ke Sabse Rahasyamay Kile |
यह किला मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है इस किले में भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में पत्थरों से बनी एक विशालकाय मूर्ति है यह मूर्ति किले के भीतर है जो अपने अंदर अनेकों रहस्य समाए हुए हैं । बांधवगढ़ का नाम यहां पर मौजूद एक पहाड़ के नाम पर ही रखा गया है यह किला करीब 2 हजार साल पुराना है किले के साथ यह पूरा पहाड़ ही रहस्यमय और अद्भुत है । कहते हैं इसका निर्माण त्यागर देवरिया ने करवाया था इसका उल्लेख शिव पुराण में भी मिलता है किले की सीमा में ही भगवान विष्णु की 12 प्रतिमाऐ है । कहते हैं भगवान राम ने लंका से लौटकर लक्ष्मण के लिए यहां पर यह किला बनवाया था इस किले के आसपास कई जंगली जानवर भी घूमते हैं यहां अंदर सात ऐसे तालाब है जो अब तक कभी नहीं सूखे किसी भी मौसम में यहां पानी भरा रहता है ।
Prabalgad Fort
![]() |
Bharat Ke Sabse Rahasyamay Kile |
भारत के महाराष्ट्र राज्य में पनवेल और माथेरान के बीच स्थित प्रबलगढ़ दुर्ग अपनी खतरनाक चढाई के लिए दुनिया भर में जाना जाता है इसे कलावंती दुर्ग भी कहां जाता है यह किला 2300 फीट की खड़ी पहाड़ी पर स्थित है । इस किले पर चढ़ने के लिए चट्टानों को काटकर सीढ़ियां बनाई गई है जो बहुत खतरनाक है पकड़ने के लिए ना ही रस्सी है और ना ही रैलीग जरा सी चूक आपको सीधे हजारों फीट गहरी खाई में गिरा सकती है । शाम होते ही यहां सन्नाटा हो जाता है बिजली की कोई व्यवस्था ना होने के कारण यहां जाने वाले लोग सूरज ढलने के बाद यहां से लौट जाते हैं ।
Gadkundar Fort
![]() |
Bharat Ke Sabse Rahasyamay Kile |
गढ़कुंडार में भी एक ऐसा किला है जो बेहद रहस्यमय है कहते हैं इसमें इतना खजाना है कि भारत अमीर हो जाए । एक बार यहां घूमने आयी पूरी की पूरी बारात ही गायब हो गई थी । गायब हुए लोगों का आज तक पता नहीं चल सका, इसके बाद नीचे जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया । झांसी के मऊरानीपुर नेशनल हाईवे से 18 किलोमीटर अंदर गढ़कुंडार का किला पड़ता है 11 वीं सदी में बना यह किला 5 मंजिल का है 3 मंजिल तो ऊपर है जबकि 2 मंजिल जमीन के नीचे है । यह किला 1500 से 2000 साल पुराना है यह कब बना और किसने बनवाया इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है । यहां के स्थानीय लोग बताते हैं काफी समय पहले यहां पास के ही एक गांव से बारात आई थी, बारात किले में घुमने आयी । घुमते घुमते वह लोग किले के नीचे चले गए नीचे जाने पर बारात गायब हो गई । उन 50 से 60 लोगों का आज तक कोई पता नहीं चल सका इसके बाद इस तरह की वहां कई घटनाऐ हुई इन घटनाओं के बाद किले के नीचे जाने वाले सभी दरवाजों को बन्द कर दिया गया । यह किला एक भूल भुलैया की तरह है इसके अंदर जाना खतरे से खाली नहीं है इस किले में खजाने की तलाश के चक्कर में कई लोगों ने जान भी गवाई है इसके बेसमेंट में कई रहस्य अभी भी मौजूद है । इतिहासकारों के मुताबिक गढ़कुंडार बेहद संपन्न और पुरानी रियासत रही है यहां के राजाओं के पास कभी सोने, हीरे, जवाहरात की कमी नहीं रही । किले के नीचे दो मंजिल भवन है उसी में खजाने का रहस्य छिपा हुआ है ।
About The Post
इस आर्टिकल में Bharat Ke Sabse Rahasyamay Kile से संबंधित भारत के सबसे रहस्यमय किलों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
2 टिप्पणियाँ
Nice information 👌
जवाब देंहटाएंThanks Akash Ji
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know