![]() |
Sabse khatarnak railway track |
Duniya Ke Sabse Khatarnak Railway Track Jinhen Dekhkar Aap Hairan Reh Jayenge
ट्रेन में आप सभी ने सफर किया होगा, पर आज हम आपको कुछ ऐसे रेलवे ट्रैक के बारे में बताएंगे जो अपनी बनावट के कारण बेहद विख्यात है क्योंकि इनमें से कोई एयरपोर्ट के रनवे से गुजरता है तो कोई भरे मार्केट के बीच से और इसी लिए लोग इन्हें दूर दूर से देखने आते हैं तो चलिए जानते हैं इन अनोखे रेलवे ट्रैक के बारे में ।
The Death Railway (Burma)
यह रेलवे लाइन बैंकॉक थाईलैंड से बर्मा के बीच है बर्मा रेलवे को डेथ रेलवे के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसे बनाते वक्त लगभग 1 लाख वर्कर्स की मौत हुई थी । जिनमें ज्यादातर केदी थे कुछ कवाई नदी में गिर कर मरे और कुछ ने खुदकुशी कर ली, आज भी इस रेलवे ट्रैक से गुजरते वक्त अक्सर लोगों को उन मरे हुए लोगों की रूहें दिखाई देती है जिसके गवाह यहां आस पास रहने वाले लोग हैं । जिस वजह से इसे 'द डेथ रेलवे' के नाम से भी जाना जाता है ।
Maeklong Railway Market (Thailand)
इस रेलवे लाइन को देखकर आप जरूर चौक जाएंगे क्योंकि यहां ट्रेन बेहद ही भीड़ भाड़ वाली मार्केट से गुजरती है लोग पटरी की साइट पर अपनी दुकान लगाकर सामान समेट लेते हैं और ट्रेन के जाते ही फिर से अपना सामान लगा लेते हैं यहां भीड़ और तंग बाजार की वजह से हर समय हादसे का डर लगा रहता है ।
LandWasser Viaduct (Switzerland)
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह ट्रैक समुद्र तल से 213 फीट ऊंचाई पर है जब ट्रेन पुल से गुजरती है तो कांपती ट्रेन और नीचे गहरी खाई की वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों के दिल धड़कना भूल जाते हैं ।
Devil's Nose Train (Ecuador)
इस रेलवे ट्रैक के नाम से ही आपको इसके खतरनाक होने का पता चल गया होगा, इस रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन को 'शैतान की नाक' वाली ट्रेन भी कहां जाता है । अगर आप इस रेलवे ट्रैक पर सफर करने का सोच रहे हैं तो लिखकर रख लीजिए यह सफर आपकी जिंदगी का सबसे डरावना सफर होगा, यह रेलवे ट्रैक समुद्र तल से 9 हजार फीट की ऊंचाई पर है एक तरफ ऊंची ऊंची पहाड़ियां और दूसरी तरफ गहरी खाई और जिग जेग रोड की वजह से यह दुनिया के खतरनाक रेलवे ट्रैक की लिस्ट में आता है ।
Aso Minami Route (Japan)
जापान के सबसे बड़े एक्टिव वोल्केनो के करीब यह रेलवे ट्रैक सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक की लिस्ट में है जिसकी वजह इस वोल्केनो के फटने का डर है जो यात्रियों को होता है, इस वोल्केनो से उड़ने वाले धुंए और भाप से अब तक बहुत से लोग बीमार हो गए हैं ।
Bharat Railway
दुनिया की बहुत ही खतरनाक रेलवे, कुछ जगाहे ऐसी होती है जहां पर रेलवे ट्रैक बनाना सही नहीं होता जैसे कि समुंद्र के ऊपर बनाया गया यह रेलवे ब्रिज । यह सोचकर किसी को भी हैरानी होगी कि यह रेलवे ब्रिज कैसे टिका हुआ है इस ट्रैक का सबसे खतरनाक दुश्मन है यह समुंद्र अगर ट्रेन कभी ट्रैक से उतर जाए तो बचने की उम्मीद ना के बराबर होगी यह एक चमत्कार ही है कि यह अब तक खड़ा कैसे हैं ।
ND & W Railway Route (Indiana)
अमेरिका के इंडियाना में यह रेलवे ट्रैक दुनिया का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक है यह ट्रैक टोटली जिग जेग है यानी यहां ऊपर नीचे और दायी बायी टेढ़ी मेढ़ी पटरीयो की बनावट के कारण ट्रेन इस खतरनाक रेलवे ट्रैक से नीचे उतर जाती है इस ट्रैक पर सफर करकर अगर आप हादसे से बच भी जाते हैं तो बेशक आपके शरीर के पार्ट्स एक जगह से दूसरी जगह पर जरूर शिफ्ट हो जाएंगे ।
Tren A Las Nubes (Argentina)
इसे 'ट्रेन ऑफ क्लाउड्स' भी कहां जाता है क्योंकि यह इतनी ऊंचाई पर है जहां हमेशा बादल छाए रहते हैं और ट्रेन बादलों से होकर गुजरती है । एंडीज पर्वतमाला से गुजरने वाला यह रास्ता उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना से होता हुआ चीली की सीमा तक जाता है 4220 मीटर की ऊंचाई पर काम करना इंजीनियरस और वर्कर्स के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ कई बार तो इतने घुमाव आते हैं कि ट्रेन किसी सांप की तरह पटरियों पर घूमती हुई दिखाई देती है ।
Napier Gisborne Railway line (New Zealand)
नेपियर से गिसबोरन के बीच यह रेलवे लाइन अपने आप में अनोखी है क्योंकि यह गिसबोरन के एयरपोर्ट के रनवे के ऊपर से होकर गुजरती है और एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम की अनुमति के बाद ही ट्रेन यहां से गुजर सकती है आप इस रनवे पर से ट्रेन गुजरते हुए देख सकते हैं ।
Kuranda Scenic Railway (Australia)
यह 34 किलोमीटर लंबा रास्ता एक घने जंगल से होकर गुजरता है जो विश्वधरोहर वेरेन नेशनल पार्क और मेकऐलीस्टर रेंज को जोड़ता है । इस रास्ते पर कई झरने तीखे मोड और गहरी खाईया है इस ट्रैक के पास एक बड़ा झरना है जब ट्रेन इस ट्रैक से होकर गुजरती है तो झरने का पानी यहां यात्रियों को खूब भिगोता है ।
Georgetown Loop Railroad (America)
यह रुट सिर्फ 7.2 किलोमीटर लंबा है लेकिन पूरा नेरोगेस पर बना है इस ट्रैक को दो पहाड़ों को जोड़ने के लिए बनाया गया है । 1877 में इस रूट को बनाया गया था जो 640 फुट की खड़ी चढ़ाई पर है जिन लोगों को ऊंचाई से नीचे देखने में डर लगता है यह रूट उनके लिए बिल्कुल भी नहीं है इसके पुलो और तीखे मोड़ो पर ट्रेन बहुत ही धीरे और सावधानी के साथ गुजरती है नीचे हाजारो फीट गहरी खाई और ऊपर तेजी से दौड़ती ट्रेन सबको रोमांचित करती है ।
Trans Siberian Railway (Russia)
ये रेलवे नेटवर्क मॉस्को और रशियन फॉर ईस्ट को जोड़ता है इसकी लंबाई 9289 किलोमीटर है इसे भी दुनिया की सबसे लंबी रेलवे लाइन माना जाता है साथ ही यह मंगोलिया, चाइना और नॉर्थ कोरिया को भी जोड़ती है ।
Goteik Viaduct (Myanmar)
गोटीक वीयाडक्ट अपने आप में अनोखा है क्योंकि जब इसका कंस्ट्रक्शन पूरा हुआ था तब यह दुनिया का सबसे लंबा रेलवे ट्रेस्टल था, गोटीक वीयाडक्ट नवनीको में स्थित एक ब्रिज है । यह पाइन उल्विन हिल स्टेशन के टूटाउनस को जोड़ता है यह माइनमार का सबसे ऊंचा ब्रिज है इसका कंस्ट्रक्शन पीनस लविनिया और मेरी लैंड ब्रिज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 1899 में स्टार्ट हुआ था । इस ब्रिज की लंबाई 689 मीटर है जो 15 टावरों पर टिका है ।
Paru Railway
ट्रेन चलाने के लिए इससे खतरनाक रेलवे हो ही नहीं सकती, पहाड़ों के किनारे बसा हुआ जमीन से लगभग 5 किलोमीटर ऊपर उस ट्रेन को ड्राइव करना जो लगभग हजारों किलोमीटर से भरे होते हैं बहुत ही खतरनाक होता है, यहां पर ट्रेन चलाने के लिए कंट्रोल और उससे भी ज्यादा हिम्मत की जरूरत होती है । द फेरोकेरियल सेंट्रल एनडीनो, दुनिया का सबसे खतरनाक ढलान वाला ट्रेक द एल्टीप्लांट परु एक खुला मैदानी इलाका जहां पर बिछा है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ट्रैक । यह ट्रेन 2450 टन लैंड, जिंक और सिल्वर से लदी हुई है । जिसे देश की सबसे बड़ी माइन से लाया जाता है इसे बहुत ही खतरनाक सफर पर निकलना है जो इसे एनडीस के ऊपर मौजूद माइन से दुनिया के सबसे ढलान वाले ट्रैक से होते हुए कोस्ट तक ले जाएगा । यह लगभग 112 किलोमीटर के फासले में 13 हजार फिट नीचे पहुंचती है यह भयानक ढलान इस सफर को और भी ज्यादा खतरनाक बना देती है आमतौर पर अगर किसी और ट्रेन को इतनी नीचे तक जाना हो तो उसे इससे दुगना फासला तय करना पड़ता है । इसे 1870 में 10 हजार लोगों ने बनाया था यह 19 सेंचुरी के सबसे एंबिशियस प्रोजेक्ट में से एक है । वह इंजीनियरस वाकई में कमाल के थे जिन्होंने वहां पर रेलवे ट्रैक बना दिया जहां सड़के भी नहीं थी, चट्टानों के सामने से पत्थरों के ऊपर से और घाटियों के अंदर से वह रेलवे ट्रैक बनाते गए, इन ट्रैक पर केवल स्किल ड्राइवर ही ड्राइव कर सकते हैं ।
Delhi Railway
यहां लोग ट्रेन से चिपक जाते हैं पैसेंजर ज्यादा और जगह कम नतीजा यह होता है कि इन्हें अपनी जान पर खेलकर काम पर जाना पड़ता है हर रोज लगभग 40 लोगों की जान जाती है यहां और सैकड़ों लोग बुरी तरह जख्मी होते हैं । दिल्ली की ट्रेन दुनिया का सबसे भीड़भाड़ वाला सफर, यह ट्रेन नोली जा रही है जो सिर्फ तीन स्टोपस है पर ट्रेन के रुकते ही सब टूट पड़ते हैं ट्रेन पर चढ़ने के लिए । अब आप इसे देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ट्रेन में सफर करना कितना खतरनाक है आपकी जरा सी चूक आपको बुरी तरह घायल कर सकती है पर यहां हर रोज ऐसा होता है ।
China Railway
यहां के लोग टाईम के मामले में बहुत ही सीरियस होते हैं यहां की ट्रेन एक सेकंड भी लेट नहीं करती पर प्रॉब्लम यह है कि जब ट्रेन आती है तो वह पहले से ही भरी होती है । तो यहां के लोगों ने इसका भी इलाज निकाल लिया कुछ लोग इन्हें धक्का देने का काम करते हैं जिन्हें पूसन मैन भी कहां जाता है ।
About The Post
इस आर्टिकल में Sabse Khatarnak Railway Track से संबंधित रेलवे ट्रैक के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know