![]() |
sabse anokhe bacche |
Duniya Ke Sabse Anokhe Bacche Jin Per Aapko Yakin Nahin Hoga
हमारी दुनिया की आबादी इतनी ज्यादा है अगर हम चाहें भी तो एक जिंदगी में दुनिया का कोना कोना नहीं घूम सकते, ना ही एक इंसान हर एक एक इंसान से मिल कर सकता है । आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों से मिलवाने वाले हैं जो बाकियों से अलग हैं जिन्हें देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे ।
Abdul And Shoaib
यह बात 2016 की है जब पाकिस्तान के 2 बच्चों ने विश्वभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स को हैरान कर दिया, दरअसल 9 साल के अब्दुल रशीद और 13 साल के सोहेब अहमद सगे भाई हैं । पाकिस्तान के पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी एटा से कुछ दूरी पर स्थित एक गांव में रहने वाले हैं देखने में यह दोनों भाई दुसरो बच्चों जैसे हैं । दुसरो बच्चों की तरह खेलना, कूदना, मस्ती करना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है लेकिन जैसे ही सूरज डूबने लगता है इनके साथ बेहद अजीब घटना घटती है जो किसी को भी चौंका सकती है । दिनभर खेलने कूदने वाले दोनों भाइयों को सूरज डूबते ही लकवा मार जाता है और अगले दिन सूरज निकलने से पहले यह दोनों ना तो किसी से बातचीत करने की स्थिति में होते हैं ना ही हिलने डुलने और खाना खाने की स्थिति में सुनने में, यह किसी पौराणिक कहानी जैसा लगता है लेकिन यह बिल्कुल सच्ची घटना है । जांच के बाद पता चला दोनों एक अनोखी बीमारी से पीड़ित हैं जिसे मस्थीनिया सिंड्रोम कहां जाता है जो कि बेहद दुर्लभ बीमारी है । जिसके केवल 6 सौ मामले दुनिया भर में आए हैं दवाई देने के बाद इन बच्चों में बेहद सुधार हुआ है और धीरे धीरे यह ठीक भी हो रहे है ।
Julia Vins
हर जिम में एक ना एक लड़की ऐसी भी होती है जिसके आगे पीछे वर्कआउट करने के बहाने लड़के मडराते ही रहते हैं ऐसा ही कुछ हाल है रूस की रहने वाली 20 वर्षीय जूलिया विंस का । लेकिन लाख चाहकर भी कोई उनसे आंख मिलाने की हिम्मत नहीं कर पाता, इसकी वजह है जूलिया का एक ऐसी पावर लिफ्टर होना जो अच्छे अच्छे बॉडीबिल्डर वाले लड़कों को धूल चटा दे । 15 साल की उम्र में जूलिया ने आत्मविश्वास की कमी के कारण जिम ज्वाइन किया था जिसके बाद उनकी मेहनत और ब्यूटी ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया । इस बॉडी को बनाए रखने के लिए वह हफ्ते में 5 दिन जिम जाती है और एक प्लान डाइट लेती है इन सबके चलते इन्होंने मॉस्को में हुई पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप भी जीत ली ।
Arpit Gohil
क्या आपने शरीर के बाहर किसी का धड़कता हुआ दिल देखा है जाहिर है कि आप ऐसा देख ले तो आश्चर्य में पड़ जाएंगे । लेकिन गुजरात में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसने डॉक्टर्स को भी आश्चर्य में डाल दिया, अहमदाबाद से 40 किलोमीटर दूर छपरा गांव के रहने वाले 18 साल के अर्पित का दिल जन्म से ही शरीर के बाहर है । उसके दिल को धड़कते हुए कोई भी देख सकता है डॉक्टर की मानें तो देश में यह एकलौता मामला है अर्पित डॉक्टर्स के लिए एक पहेली है । अपने रोजमर्रा के काम भी आसानी से कर लेते हैं उनके दिल का बाहर होना उनके लिए कोई दिक्कत वाली बात नहीं है ।
Shin Hyomyung
यह है साउथ कोरिया के शिन हाइयोम, इनकी शक्ल पर मत जाइए यह दिखते तो किसी 10 से 12 साल के स्कूली बच्चे की तरह है लेकिन इनकी उम्र है 31 साल । हाइयोम जब वीकेंड पर नाइट क्लब पर बीयर पीते हैं तो उनके आस पास के लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती है दरअसल हाइयोम सिंड्रोम से पीड़ित हैं जिस कारण इनका शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो रहा । उनकी बढ़ने की स्पीड बहुत धीमी हो गई है उनकी भोली सूरत, कद काठी और हल्की आवाज के कारण लोग उन्हें बालक ही समझते हैं इसलिए उन्हें अपनी असली उम्र बताने के लिए अपना आईकार्ड दिखाना पड़ता है जिससे यह पता चल सके कि वह 1989 में पैदा हुए हैं । लेकिन डॉक्टर की माने तो शिन की हालत बिल्कुल ठीक है आगे भी काफी समय तक वह ऐसे ही बने रह सकते हैं ।
Ryusei Imai
लेकिन जापान का रहने वाला रयूसि इमाई 4 साल की उम्र में ब्रूस ली की तरह नानचाक चलाता है इसलिए इमाई को ब्रूसली किड के नाम से बेहतर जाना जा सकता है इसके लिए इमाई बचपन से काफी कठिन ट्रेनिंग ले रहा है । जिसमें केवल अंगूठे से पुशअप करना, मुट्ठी पर चलना और कई तरह के किकस की प्रैक्टिस शामिल है अपनी टाइमिंग ब्रूस ली की तरह करने में इमाई ने ब्रूस ली की सभी फिल्में देख ली है । रयूसि के पिता का कहना है कि यह सुबह 6:00 बजे उठता है और स्कूल जाने से पहले डेढ़ घंटे प्रैक्टिस करता है जब स्कूल से वापस लौटता है तो 1 घंटे के लिए दौड़ता है फिर अपनी किक और नानचाक पर 2 घंटे और मेहनत करता है इमाई ने कई जैपनीज मूवी में काम किया है । लोगों का दावा है कि इमाई के लिए इतनी हार्ड ट्रेनिंग सही नहीं है और इसके अलावा उसका बचपन भी छीना जा रहा है क्योंकि उसके पिता वो नहीं कर पाए तो अपने सपने बच्चों पर थोप रहे हैं ।
Alexandra Siang
फिलीपींस की रहने वाली 14 साल की एलेक्जेंड्रा सियांग एक ऐसी मेडिकल कंडीशन से जूझ रही है जिसके चलते 14 साल की उम्र में ही उनका शरीर किसी युवा महिला जैसा मैच्योर है । ग्रोथ हार्मोन की बढ़त के कारण ऐसा हुआ, अपने एक इंटरव्यू में एलेक्जेंड्रा सियांग ने बताया की पहले तो उन्हें अपने ऐसे शरीर से नफरत थी कि वह बाकी हम उम्र लड़कियों की तरह क्यों नहीं है । लेकिन बाद में कुछ दोस्तों ने उसे मोटिवेट किया, जिसके कारण उसकी सोच बदल गयी एलेक्जेंड्रा को कई महिलाओं ने मैसेज भी किया कि कास उनका शरीर भी उसी की तरह होता । जिसके बाद वह खुलकर दुनिया के सामने आयी, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इनके लाखों चाहने वाले हैं ।
Charlotte Garside
ब्रिटेन की रहने वाली शार्लेट गारसाइड दुनिया की सबसे छोटी बच्ची कहलायी जाती है वह केवल 27 इंच लंबी है और लगभग 4 किलो की है दिखने में तो वह एकदम नवजात शिशु की तरह लगती है । लेकिन फिर भी वह एक आम लड़की की तरह रोज स्कूल जाती है जब वह अपने दोस्तों के साथ खड़ी हो तो वह एक छोटी सी गुड़िया की तरह लगती है । जब शार्लेट का जन्म हुआ था वह केवल 10 इंच लंबी और लगभग वजन में सिर्फ 1 किलो की थी, डॉक्टर्स ने उसके माता पिता को कह दिया था कि शार्लेट तो 1 साल भी नहीं जी पाएगी । लेकिन आज वह लगभग 8 साल की हो चुकी है लेकिन आज भी उसे एक न्यू बोर्न बेबी के कपड़े पहनाने पड़ते हैं शार्लेट के माता पिता के अनुसार उसको बचपन से ही दुनिया को जानने की इच्छा थी । इसलिए उन्होंने उसका एडमिशन एक आम स्कूल में ही करवाया, जिससे कि वह औरों की तरह एक अच्छी एजुकेशन ले सकें और आगे चलकर शायद एक आम जिंदगी जी सकें ।
Nehal Bitla
इंडिया में जन्मे निहाल को एक आम बच्चे की तरह दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेलना और अपने भाई बहनों के साथ मस्ती करना बेहद पसंद था । लेकिन बच्चों की तरह दिखने वाला निहाल एक असामान्य जेनेटिक बीमारी का शिकार था, उसे प्रोजेरिया था । इस बीमारी में उसकी उम्र लगभग 8 गुना तेजी से बढ़ रही थी, 15 साल की उम्र में ही वह एक बुजुर्ग आदमी की तरह दिखने लगा गया था । स्कूल में अपने दोस्तों के द्वारा स्वीकार ना करें जाने पर उस बेचारे ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया, इस बिमारी का कोई इलाज ना होने की वजह से निहाल की 3 मई 2016 को मृत्यु हो गई । जबकि निहाल सिर्फ 15 साल का ही था लेकिन उसका शरीर 120 साल के आदमी के समान था, निहाल ने पूरे देश में प्रोजेरिया जैसी दर्दनाक बीमारी के बारे में जागरूक किया और प्रोजेरिया से पीड़ित बच्चों को भी ढूंढा और उनके परिवार वाले की सहायता की ।
Fu Wengui
बीजिंग का रहने वाला फ्यू वंगुई एक 15 साल का बच्चा है लेकिन एक आम इंसान के मुकाबले उसकी गर्दन में 3 एक्स्ट्रा वरटीवेरे हैं । वरटीवेरे एक प्रकार की हड्डी है जो हमारे स्पाइन कोड को नाही केवल प्रोटेक्शन देती है बल्कि हमें खड़े होने और चलने में भी मदद करती है । एक आम इंसान में केवल 7 वरटीवेरे ही होती है लेकिन फ्यू वंगुई की गर्दन में 10 वरटीवेरे हैं जिसकी वजह से उसकी गर्दन एक आम बच्चे के मुकाबले काफी लंबी है । इस वजह से उसे काफी दर्द रहता है साथ ही चलने फिरने में भी बेहद तकलीफ रहती है अब वह 15 साल का हो चुका है बहुत ही किस्मत से एक चैरिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उसकी गर्दन छोटी करने का दावा किया है ताकि वह बाकी आम बच्चों की तरह अपनी जिंदगी बिता सकें ।
Lu Hao
2011 में इंटरनेट पर एक मीम बहुत ज्यादा फैला था जो कि 4 साल के लूं हाउ का था, जिसको दुनिया का सबसे मोटा बच्चा बुलाया जाता है । 4 साल की उम्र में ही लूं लगभग 65 किलो का था, कई न्यूज़ नेटवर्क ने उसके डेली के रूटीन को जानने की कोशिश की वह दिनभर कैसे काम करता है । उसे कितनी दिक्कते आती है तो उनको यह पता लगा कि वह एक वाटी में ही चावल के 3 बॉल खा लेता था, यहां पर सबसे बड़ा फैक्ट यह था कि वह सबसे ज्यादा खाना खाता था । उसे अभी से ही अपने मोटापे की वजह से काफी ऐसी बीमारियां हो चुकी है जो उसे इस उम्र में बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए ।
Bayezid Hussain
कैसा हो अगर आपकी उम्र महज 6 साल की हो और आपका शरीर किसी 60 साल के बूढ़े की तरह दिखने लगता हो । इसी प्रकार की एक अजीब बीमारी से जूझ रहा है वाईजीद हुसैन, 2012 में जन्मे इस बच्चे की उम्र तकरीबन 8 साल है लेकिन उसका शरीर 70 साल के वृद्ध जैसा दिखता है जान लीजिए की इस बीमारी का नाम प्रोजेरिया है जिसमें आपकी हड्डियां, त्वचा, मांसपेशियां कमजोर होने लगती है यही वजह है कि वाईजीद हुसैन बाकी बच्चों की तरह स्कूल या घर में ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी में भाग नहीं ले पाता ।
Shivnath And Shivram
छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के रहने वाले शिवनाथ और शिवराम साहू जुड़वां भाई है जो आपस में पेट से जुड़े हुए हैं उनके फेफड़े,हॉट और ब्रेन अलग अलग हैं । दोनों के दो पैर और चार हाथ हैं जुडवा शरीर वाले यह भाई जिस तरह से अपनी दिनचर्या के काम करते हैं उससे डॉक्टर तक आश्चर्य में पड़ जाते हैं । वह स्वयं नहाते, खाते और चलते फिरते है वह साईकिल से स्कूल भी जाते हैं और मैदान में क्रिकेट भी खेलते हैं । साथी ही दोनों भाई पढ़ने में भी होशियार हैं शारीरिक रूप से अपनी जिंदगी में कई मुसीबतें झेल रहे इन भाइयों का कहना है कि वो ऑपरेशन नहीं करवायेंगे जब तक जिएंगे साथ जिएंगे ।
Tessa Avans
टेस्सा एवन्स का जन्म आयरलैंड में हुआ था, इस बच्ची का जन्म बिना नाक के ही हुआ था । टेस्सा एवन्स बच्ची को अरनिया नाम की एक बीमारी है जिसके कारण उसके चेहरे पर नाक नहीं है जिसकी वजह से यह बच्ची किसी भी चीज को सूंघ नहीं पाती है । आपको बता दें यह दुनिया की पहली ऐसी बच्ची है जिसे सांस लेने के लिए एक उपकरण का प्रयोग किया गया है जिससे यह बच्ची सांस ले सके ।
कुछ लोग तो अपने शौक के कारण ऐसे बने, लेकिन जो लोग किसी बीमारी की वजह से ऐसे हैं उन्हें देखकर वाकई बुरा लगता है ।
About The Post
इस आर्टिकल में Sabse Anokhe Bacche से संबंधित सबसे अनोखे बच्चों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know