दुनिया के सबसे अनोखे कलाकार Most Amazing Street Performers In Hindi

 

Duniya Ke Sabse Anokhe Kalakar
Duniya Ke Sabse Anokhe Kalakar

Duniya Ke Sabse Anokhe Kalakar Jinhen Dekhne Ke Bad Aap Chauk Jayenge


दोस्तों आपने अपनी गली मोहल्ले में कई खेल तमाशा दिखाने वाले लोगों को देखा होगा खेल देखना किस को नहीं पसंद जब खेल दिखाने वाला आता है तो सभी लोग भीड़ लगाकर उसके खेल को देखते हैं जो देखने में काफी मजेदार भी लगता है । हमारी दुनिया में कलाकारों की कमी नहीं है यहां हर एक व्यक्ति के पास अलग अलग हुनर होता है कुछ लोग अपने शौक के लिए ऐसी कलाबाजी को करते हैं तो कुछ लोग अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए ऐसी कलाबाजी को करते हैं । आज हम आपको दुनिया के सबसे अजीबोगरीब कलाकारों के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे ।


Cut In Half


दोस्तों यह व्यक्ति आपका दिमाग हिला सकता है क्योंकि यह दुनिया का काफी फेमस मैजिशियन है जो लोगों को सड़कों पर अपनी परफॉर्मेंस को दिखाते हैं और यह व्यक्ति अपने मैजिक के लिए दुनियाभर में मशहूर है । इनके कट इन ऑफ को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं और यह सड़कों पर हिडन कैमरा लगाकर कई तरह की रिएक्शन वीडियोस भी क्रिएट करते हैं और रास्ते में चलते हुए लोग इनको देखकर काफी डर भी जाते हैं ।


Troy James


दोस्तों यह व्यक्ति अपने शरीर के हिस्सों को इस तरह मोडता है कि किसी नॉर्मल व्यक्ति के लिए यह कर पाना नामुमकिन सा है यह बिना किसी दर्द को अपने हाथों को किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं और इनकी बॉडी में काफी गजब की फ्लैक्सेबिलिटी है । इन्होंने अपने इसी टैलेंट के चलते कई सारी मूवीस और टीवी शोस में भी काम किया है अगर कोई भी साधारण व्यक्ति इनकी नकल करने की कोशिश करें तो उसकी हड्डियां जरूर टूट जाएंगी । यह काफी आराम से अपने शरीर को उल्टा करके सीढ़ियों से भी उतर सकते हैं इन्होंने अपने टैलेंट को अमेरिका गोट टैलेंट में भी पेश किया था और इन्हें बहुत सारी हॉरर मूवी में काम करने का मौका मिला ।


Beatboxer


दोस्तों बहुत कम लोग बीट बॉक्सिंग के बारे में जानते होंगे यह एक तरह का म्यूजिक होता है जो बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के जरिए सिर्फ मुंह से बजाया जाता है जो सुनने में बहुत ही मजेदार लगता है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है । बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के सिर्फ अपने मुंह से म्यूजिक बजाना वाकई कमाल की बात है जिसे करने के लिए यह लोग कई साल मेहनत करकर प्रैक्टिस करते हैं ।


The Drummer


म्यूजिक आज के जमाने में हर कोई सुनता है भले ही म्यूजिक में सबका टेस्ट अलग अलग हो लेकिन म्यूजिक सुनना हर किसी को पसंद है लेकिन एक ड्रमर हैं जिसे ड्रम बजाने का बहुत शौक है । जैसे हम में से कई सारे लोग बचपन में कोई भी चीज बजाने लग जाते थे वैसे ही यह आदमी भी बहुत अतरंगी है, इस आदमी का ड्रम बजाने का तरीका बाकी ड्रमर से काफी अलग है यह आदमी सिर्फ दो ड्रमस्टिक और कुछ खाली बाल्टीयो का इस्तेमाल करके कमाल का म्यूजिक बजाता है ।


Running Sofa


दोस्तों एड्ड चाइना लंदन के रहने वाले एक मोटर मकैनिक हैं जो गाड़ियों को इस तरह से मॉडिफाई करते हैं जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह जाती है इन्होंने अपनी काबिलियत के चलते कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं । यह जब भी अपनी कार को लेकर घर से बाहर निकलते हैं तो लोग बस इनकी कार को देखते ही रह जाते हैं । इस सोफे वाली कार में इस मकैनिक ने अपनी जरूरत की सभी चीजें रखी हुई है जैसे स्टेरिंग में प्लेट लगा हुआ है जिसमें वह खाना खा सके और भी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें आप इस सोफे में देख सकते हैं ऐसे ही इन्होंने सड़क पर चलने वाली पलंग और चलता फिरता आफिस भी बनाया है ।


Real Life Transformer


ट्रांसफार्मर का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में ट्रांसफार्मर की बदलती हुई ट्रक का खयाल आता है जो दिखने में काफी खतरनाक हो लाजवाब लगता था जो पलभर में एक ट्रक से ट्रांसफार्मर रोबोट में बदल जाता था । लेकिन यह सब तो काल्पनिक और एडिटिंग का कमाल था लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में भी इस तरह के कारनामे दिखाने वाली यानी अपने आप को ट्रांसफर में बदलने वाली महिला है । यह महिला पलभर में अपने रूप को एक कार में बदल देती है बहुत सारे पैसे खर्च करकर इस महिला ने इस स्पेशल सूट को डिजाइन करवाया है ।


Isaac Hao


ताइवान के रहने वाले इसाक हाउ के परफॉर्मेंस को देखकर कोई भी आश्चर्यचकित रह जाता है वह इतने गजब की कलाबाजी करते हैं जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे । इसाक हाउ एक सियाबिल में कलाबाजी करते हैं जो मेटल से बनी हुई है इस रिंग से वह कई अलग अलग तरह की ट्रिक्स दिखाते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हैं । लेकिन दोस्तों यह दिखने में जितना आसान लगता है दरअसल यह उतना आसान नहीं हैं अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों के सामने परफॉर्मेंस करना किसी पागलपन से कम नहीं हैं लेकिन क्या करें भूखा पेट और खाली जेब इंसान से सब कुछ करवा देता है ।


Pipes Music


अभी तक आप लोगों ने इलेक्ट्रिक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट से बना म्यूजिक सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी मुड़े हुए पाइप से निकलने वाला म्यूजिक सुना हैं । एक व्यक्ति इसी तरह का म्यूजिक बजाता हैं जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे इस व्यक्ति की कलाकारी को देखकर अच्छे अच्छे लोग घुटने टेक देते हैं ।


Human Statue


इस स्ट्रीट परफॉर्मर को देखकर आप धोखा खा सकते हैं इन्हें देखकर ऐसा लगेगा जैसे कोई स्टेचू आपके सामने खड़ा हो, यह अपनी कला में इतने ज्यादा निपुण होते हैं जिन्हें देखकर कोई भी नहीं बता सकता कि यह इंसान है या फिर स्टेचू । यह अपनी बॉडी को इस तरह से तैयार करते हैं जो दिखने में हुबहू एक स्टेचू की तरह दिखता है यह अपनी बॉडी पर गोल्ड और सिल्वर की पेंट करकर एक ही जगह खड़े रहते हैं । अब हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने वाले हैं जिसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं करेंगे । इन्हें लोग रसिक मैन के नाम से जानते हैं यह व्यक्ति अपने बाल और कपड़ों को इस तरह से डिजाइन करकर रखा है जिसे देखने में ऐसा लगता है जैसे तेज हवा चल रही हो और हवा को दौड़ते हुए यह चल रहा है । इस तरह से तैयार होकर वह किसी एक जगह पर खड़े हो जाते हैं लेकिन दोस्तों घंटों एक जगह खड़े रहना आसान काम नहीं है बहुत मेहनत लगती है इन स्ट्रीट परफॉर्मेंस को । इस तरह का परफॉर्मेंस आप इंडिया में भी देख सकते हैं जिसका नाम गोल्डन ब्वॉय है यह व्यक्ति मुंबई का रहने वाला है यह अपनी बॉडी में गोल्डन कलर लगाकर एक ही जगह स्टेचू की तरह खड़े रहते हैं ।


Real Life Jini


आप लोगों ने अलादीन की जादुई चिराग के बारे में तो जरूर सुना होगा जिसमें रहने वाला जिन उसकी सारी इच्छाओं को अपनी जादुई ताकत से पूरा करता है इसी तरह एक आदमी को जिनी की तरह रहने का शौक है । वह जिनी की तरह कपड़े पहनकर स्ट्रीट के बीच रहकर लोगों का मनोरंजन करता है जो दिखने में बिल्कुल एक जिन की तरह दिखता है और ऐसा लगता है जिन अपने चिराग से निकल रहा हो, इनके जैसे ही कई और स्टंटमैन है जो अपना गुजारा करने के लिए इस तरह से पब्लिक के बीच में परफारमेंस करते हैं । इन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे यह हवा में उड़ रहे हैं यह दिखने में जितना आसान है उसे करना उतना ही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि इन्हें सिर्फ एक रोड के सहारे घंटों एक ही जगह लटके रहना होता है ।


Flying Table


दोस्तों कोई भी स्टंट या परफॉर्मेंस करने के लिए बहुत ही ज्यादा ताकत और फ्लैक्सिबिलिटी की जरूरत होती है और इन लड़कियों में यह दोनों खूबियां मौजूद है । यह लड़कियां अपने पैरों से टेबल को तेजी से घुमाती है और यह अपना अपना टेबल एक दूसरे की तरफ पाव की ही मदद से उछालती हैं और फिर तेजी से घुमाना शुरू कर देती है । दोस्तों सिर्फ पाव की ही मदद से टेबल को बैलेंस करना बहुत बड़ी बात है और फिर उसी टेबल को पाव से लट्टू की तरह घुमाना उससे भी बड़ी बात है और फिर एक दूसरे का टेबल पाव से कैच करना सच में कमाल है लोग ऐसा हाथों से ना कर पाए जैसा यह अपने पैरों से करती हैं ।


Jesse Wellens


दोस्तों जैसी बैलेंस ने अपनी काबिलियत के दम पर ऐसा कालीन बनाया है जो हवा में उड़ता है इन्होंने अपनी स्किल के जरिए दुनियाभर में नाम कमाया हैं । इस परफॉर्मेंस में जैसी खुद को हुबहू अलादीन की तरह बना लेता है और सड़कों पर अपनी जादुई कालीन की मदद से लोगों को अट्रैक्ट करता है इस परफॉर्मेंस से पहले जैसी सिल्वर सल्फर के गेटअप में भी स्ट्रीट परफॉर्मेंस दे चुका है । अब आप सोचेंगे जैसी यह सब पैसों के लिए करता होगा तो यह सब गलत है क्योंकि जैसी एक फेमस यूट्यूबर हैं इनके 10.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं । इस उड़ते हुए कालीन को देखकर अक्सर लोग इस कदर दीवाने हो जाते हैं कि इस पर उड़ने की ख्वाहिश करते हैं और करें भी क्यों ना यह उड़ता हुआ कालीन सच में बहुत कमाल हैं ।


Invisible Man


दोस्तों आपने होलो मैन और इनविजिबल मैन मूवीस तो देखी ही होंगी इन्हीं मूवीस से इंस्पायर कैरेक्टर को आप बार्सिलोना स्पेन की गलियों में देख सकते हैं । आस पास से गुजरने वाले लोग इस इनविजिबल मैन को देखकर डर जाते हैं क्योंकि पेंट कोट वाले इस शख्स की आपको बॉडी हेड और गिलासीस तो दिखेंगे लेकिन फेस दिखाई नहीं देगा । स्ट्रीट परफॉर्मर इसे नेक्स्ट लेवल पर ले गए हैं आप इन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखेंगे तो आपको इनके फेंक होने का पता नहीं चलता । आप इसकी बॉडी और फेस वाली जगह बिल्कुल खाली पाएंगे इन्हें देखकर किसी की भी आंखें धोखा खा जाएगी यह सच में काफी कमाल की परफॉर्मेंस है ।


Bike Statue


दोस्तों स्टेचू बनना समझ में आता है पर हवा में यू बैलेंस करके लटक जाना समझ में नहीं आता, इस शख्स ने मैन स्टेचू को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी । यह अपनी बाइक के सहारे डेड बाइक पर ऐसे स्टेचू बनता है जैसे वह बाइक से हवा में उछल गया हो कभी यह एक हाथ से स्टेचू बनता है तो कभी दोनों हाथों से । इसका बाकी हिस्सा हवा में उड़ रहा होता है जो दिखने में किसी मूवी या स्टंट का सीन लगता है यह ऐसे सिर्फ एक या दो घंटे नहीं बल्कि घंटो तक यूं ही हवा में लटका रहता है बेशक इसमें वह आयरन प्लेट और रोड का यूज करता है मगर फिर भी टांगों को यू उठाकर उल्टे घंटों हवा में लटके रहना आसान काम नहीं ।


About The Post


इस आर्टिकल में Duniya Ke Sabse Anokhe Kalakar से संबंधित सबसे अनोखे कलाकारों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।



एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know