दुनिया के सबसे अनोखे जादूगर और उनके जादू Best Magicians In The World In Hindi

 

Duniya Ke Sabse Anokhe Jadugar
Duniya Ke Sabse Anokhe Jadugar

Duniya Ke Sabse Anokhe Jadugar Aur Unke Jadu Jin Per Aapko Yakin Nahin Hoga



दोस्तों जादू देखना तो सभी को पसंद होता है आपने भी कभी ना कभी जादू तो देखा ही होगा । जादू देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाते होंगे कि आखिर जादूगर यह करता कैसे हैं यह कोई ट्रिक होती है या फिर असल जादू । यह एक तरीके की ट्रिक होती है लेकिन जादूगर जब यह जादू दिखाता है तो उसको देखकर यह बिल्कुल भी नहीं लगता कि यह कोई ट्रिक है बल्कि सभी को यह जादू ही लगता हैं । जादू देखने के बाद आप सभी को यह लगता होगा कि जादूगर यह अपनी शक्ति से करता है और आप भी सुपर नेचुरल पावर होने के भ्रम में पड़ जाते होंगे । आज हम आपको दुनिया के सबसे अनोखे जादूगर और उनके जादू के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।


Harry Houdini


हैरी हौदिनी एक महान जादूगर हैं जो दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमकर अपनी जादूगरी का प्रदर्शन करते हैं लोग उनके हैरतअंगेज कारनामों को देखकर दंग रह जाते हैं । दोस्तों आपने हैरी पॉटर मूवी में लोगों को एक दीवार के अंदर घुसते हुए तो देखा ही होगा लेकिन हमारा यह जादूगर असल में भी इस जादू को कर सकता है यकीन नहीं होता ना । सबसे पहले यह जादूगर ऑडियंस में से एक लड़की को यह देखने के लिए बुलाता है कि दीवार असली है या नकली । जब उसको यकीन हो जाता है कि दीवार असली है तब जादूगर दीवार की एक साइड से अंदर घुस जाता है और हमें उसकी परछाई अंदर जाते हुए नजर भी आती है । उसके बाद वह दूसरी साइड से निकल भी आता है लेकिन ऐसा वह कर कैसे पता है असल में जब जादूगर की असिस्टेंट उसको इस फ्रेम में कवर कर देती है तब चतुराई से वह दूसरी तरफ से बाहर निकल आता है और छुप जाता है । बाद में जादूगर फ्रेम के साथ दूसरी साइड पहुंचाया जाता है और वह ऐसा दिखाता है कि वह दीवार से बाहर निकल रहा हो जिससे लोग चकमा खा जाते हैं ।


Dynamo


अगर आप हिस्ट्री चैनल देखते हैं तो आपने डाइनेमो की मैजिक ट्रिक तो जरूर देखी ही होगी । यह कमाल का जादूगर अपनी कमाल की मैजिक ट्रिक्स के लिए दुनियाभर में जाना जाता है । एक बार इन्होंने एक लड़के का फोन लेकर उसको इस तरह मरोड़ा कि उसका सीधा हिस्सा पीछे की तरफ घूम गया जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग चौक गए लेकिन ऐसा उन्होंने किया कैसे । असल में डायनेमो ने फोन लेते ही अपने हाथों से उस पर ऐसा स्टीकर लगा दिया जो फोन के एक साइड के जैसा दिखता था और उसने यह इतनी चतुराई से किया कि किसी को इसका पता नहीं चला और बाद में उसने यह स्टीकर हटाकर यह फोन उस लड़के को वापस कर दिया ।


David Blaine


डेविड ब्लेन एक महान जादूगर है जो लोगों को खतरनाक स्टंट और अपनी ट्रिक्स से चौंका देते हैं । क्या आपने कभी कॉफी को सिक्कों में बदलते देखा है अगर नहीं तो यह देखिए इस कमाल की मैजिक ट्रिक को देखकर कोई भी चौक जाएगा । इसे परफॉर्म करना बेहद ही आसान है आप भी इसे करकर अपने दोस्तों को हैरान कर सकते हैं इसके लिए आपको दो कप लेने होंगे एक छोटा और एक बड़ा । छोटे कप में आप सिक्के भर दीजिए और बड़े कप में आप एक स्पंज रखकर नीचे एक छेद कर दीजिए अब छोटे कप को बड़े कप में डालकर उसमें कॉफी भर दीजिए । बस अब आपको अपनी उंगली से नीचे मौजूद स्पंज को ऊपर पुश करना है जिससे छोटा कप ऊपर आ जाएगा और कॉफी साइड से नीचे निकल जाएगी और स्पंज उसे सोख लेगा ।


Mat Franco


मैट फ्रेंको को बहुत ही प्रसिद्ध जादूगर है जो अपनी जादुई ट्रिक से लोगों को हैरान कर देते हैं यह कई बार अमेरिका गोट टैलेंट में भी अपनी ट्रिक दिखा चुके हैं जो बहुत ही कमाल की थी । अब जानते हैं वाइन बॉटल की जादूगरी के बारे में, यह जादूगरी बहुत ही हिट हुई थी इन्होंने वाइन की बॉटल से टेबल के ऊपर 9 वाइन की बॉटल बनाई थी लेकिन यह पॉसिबल कैसे हुआ यह ऐसा कैसे कर पाए । लोगों को लगा यह वाइन की बॉटल टेबल के नीचे रखी थी लेकिन यह लॉजिक पूरी तरह से गलत साबित हुआ । दरअसल बात कुछ और थी एक्चुअली ट्रिक यह है कि किसी भी बॉटल में बेस नहीं है मतलब यह की नीचे की सारी बॉटल ओपन है । वही जितनी भी बॉटल है वह एक साइज की नहीं है कोई बड़ी है तो कोई छुट्टी है यानी कि जो सबसे बड़ी है वह सबसे ऊपर है वही जो सबसे छोटी है वह सबसे नीचे है । जैसे ही एक बॉटल को निकाला गया तो लोगों को समझ में नहीं आया कि एक बॉटल के अंदर ही सारी बोतल है धीरे-धीरे 1 से 9 बोतल टेबल पर सजा दी गई ।


Eric Jones


एरिक जोन्स एक प्रसिद्ध जादूगर है जो अपनी जादुई कला से लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं लोग इनकी ट्रिक देखकर दांतों तले उंगलियां चवाने लगते हैं । क्या कोई कागज के टुकड़े से कॉइन बना सकता है आप कहेंगे यार कैसी बहकी-बहकी बात कर रहे हो कोई नहीं बना सकता । लेकिन इन जनाब से मिलीए इनका नाम एरिक है जो कि अमेरिका से हैं उन्होंने कागज के टुकड़े से पैसे बना दिए जिसे देखकर सब चौंक गए । अब सबको लग रहा है यह पॉसिबल कैसे है दोस्तों यहां जिस काले रंग के बैग में कागज का टुकड़ा रखा गया है उसी बैग में कॉइन भी है लेकिन यह जादूगर उस कागज के टुकड़े को ऐसे निकालते हैं कि कॉइन कभी बाहर निकलेगा ही नहीं । जब यह ट्रिक कर रहे होते हैं तो उसी समय यह अपने हाथों को पीछे ले जाकर यह पैसे निकालते हैं इनके हाथों में पैसा आ चुका है लेकिन किसी को यह बात पता नहीं है अब कागज में आग लगाई जा रही है जैसे ही पेपर में आग लगी वैसे ही जादूगर ने अपने हाथों में सिक्का निकालकर रख लिया है ।


Simon Pierro


साइमन पिएरो जर्मनी के मशहूर जादूगर है दोस्तों जब साइमन अपनी जादू की कला दिखाते हैं तो देखने वाले दंग रह जाते हैं और सोचते हैं इन्होंने इसे किया तो किया कैसे । वह दूसरे जादूगरों से हटकर काम करते हैं क्योंकि वह ज्यादातर जादू अपने आईपैड की सहायता से करते हैं ऐसे ही उनके कुछ जादुई ट्रिक के बारे में बात करेंगे जो काफी फेमस है । साइमन अपने आईपैड से जादू दिखाने के लिए पर्सनल ऐप का उपयोग करते हैं जिसकी मदद से जब वह अपना जलवा बिखेरते हैं तो ऐसा लगता है कि ऐसा सच में ही हो रहा है । साइमन आईपैड्स से किसी चीज को बाहर निकालना और उसे वापस अंदर डालने की अपनी जादुई ट्रिक को इतनी फास्ट करते हैं कि किसी को विश्वास ही नहीं होता कि जो उन्होंने किया वह सच में आईपैड से निकला है या फिर यह साइमन के हाथों की कला है । ऐसा ही एक जादू जो वह अक्सर दिखाते रहते हैं वह है आईपैड से टेनिस की बॉल को बाहर निकालना और उसे वापस अंदर डालना । साइमन आईपैड में टेनिस बॉल की फोटो दिखाते हैं और फिर उसे तब तक जूम करते हैं जब तक वह असली टेनिस बॉल की साइज की नहीं हो जाती इसके बाद साइमन स्क्रीन पर बॉल को ऐसे पकड़ते हैं जैसे असली की बॉल को पकड़ने की कोशिश कर रहे हो और फिर देखते ही देखते असली के टेनिस बॉल हाथ में आ जाती है और फोटो से बोल गायब हो जाती है । सबको लगता है कि वाकई में साइमन ने आईपैड से ही बॉल को बाहर निकाला है अब हम आपको बताएंगे इस जादू के पीछे छिपी ट्रिक जिसकी सहायता से साइमन ने यह कमाल किया । साइमन अपने आईपैड में फोटो दिखाते हैं और कुछ देर पकड़ने के बाद बॉल स्क्रीन से गायब हो जाती है ऐसा साइमन एक ऐप की सहायता से करते हैं जिसे उन्होंने खास अपनी जादू की ट्रिक के लिए बनवाया है । जैसे ही बॉल स्क्रीन से गायब होती है वैसे ही साइमन अपनी कोर्ट की बाजू में छिपी टेनिस की बॉल को बड़ी तेजी और सफाई के साथ अपने हाथ में ले आते हैं यह सारा काम साइमन बहुत तेजी के साथ पूरा करते हैं जिससे सबको यही लगता है कि यह जादू है कोई ट्रिक नहीं ।

ऐसा एक मजेदार जादू साइमन अपने दर्शकों को दिखाते हैं जिसमें साइमन वीडियो कॉल करते हुए अपने दोस्त के सिर पर अपने आईपैड से दूध निकालते हैं ‌। यह कोई जादू नहीं है दोस्तों यह एक प्रकार की ट्रिक है इसमें साइमन जिस दूध के गिलास को काम में लेते हैं उसे साइमन ने अपने जादू के लिए खास बनवाया है इस गिलास के अंदर एक छोटा गिलास भी होता है जिसमें दूध भरा होता है छोटा गिलास बाहर से देखने पर किसी को दिखाई नहीं देता । इस गिलास को इस प्रकार बनवाया गया है कि जब इसे टेढ़ा किया जाता है तो दूध छोटे गिलास से बड़े गिलास में आ जाता है और आईपैड पर दूध डालते समय दूध बाहर नहीं निकलता और उनके दोस्त का वह वीडियो पहले से ही रिकॉर्ड किया गया होता है ।

साइमन कई बार लोगों को अपने आईपैड से एक टेप लगाकर बीयर पिलाते हुए भी दिख जाते हैं इसके पीछे भी एक ट्रिक छिपी होती है । दरअसल दोस्तों साइमन अपने कोर्ट में एक बियर पाउच पहले से ही छिपाकर रखते थे जिसमें से एक पाइप आईपैड से लगे टेप से जुड़ा होता है फिर जब भी साइमन आईपैड से जुड़े पाइप को खोलते हैं तो उस पाउच से बीयर निकलने लगती है और सभी को यही लगता हैं सच में आईपैड से ही बीयर निकल रही हैं ।


About The Post


इस आर्टिकल में Duniya Ke Sabse Anokhe Jadugar से संबंधित सबसे अनोखे जादूगरों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know