Arunachal Pradesh Mein Ghumne Ki Jagah |
Arunachal Pradesh Mein Ghumne Ki Sabse Acchi Aur Khubsurat Jagah
अरुणाचल प्रदेश भारत का ऐसा राज्य है जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है । अरुणाचल प्रदेश भारत का उत्तर पूर्वी राज्य है अरुणाचल का मतलब उगते सूरज की भूमि होता है । भूटान, चीन और म्यांमार की सीमा से लगे और हिमालय की गोद में बसे अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन के लिए काफी खूबसूरत स्थान है । यह जगह पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ऊंची चोटियों से ढका और अधिक वर्षा के लिए जाना जाता है । इसे भारत का फिनलैंड भी कहां जाता है जो अपने आप में ही स्वर्ग है । यहां पर हरियाली भरे पहाड़ और बर्फीली चोटियों के साथ फूलों से सुगंधित मैदान आपके दिल जीत लेंगे । आज हम आपको अरुणाचल प्रदेश में घूमने की सबसे अच्छी जगहों के बारे में जानकारी देंगे ।
तवांग
तवांग अरुणाचल प्रदेश का एक शहर है तवांग अरुणाचल प्रदेश की उत्तर पश्चिमी दिशा में स्थित है । यह तिब्बत, भूटान और पश्चिमी कामयांग से घिरा है । यहां का मुख्य काम कृषि और पशुपालन है जो प्रकृति और हरियाली का सुंदर दृश्य प्रदान करता है । यहां आपको कोई तरह के पशु देखने को मिलेंगे । यह छिपे हुए स्वर्ग के नाम से लोगों में काफी विख्यात है लोग यहां पर खूबसूरत चोटियों, सुंदर गांव और शांत झील को देख सकते हैं । यह अपने अंदर इतिहास, भारत-चीन युद्ध, धर्म और पौराणिक कथाओं को समाए हुए हैं ।
तवांग में घूमने की जगह
- तवांग मठ
- नूरानांग जलप्रपात
- वॉर मेमोरियल
- जसवंतगढ़
- सेला दर्रा
- माधुरी झील
- गोरीचेन पीक
- पी टी त्सो झील
इटानगर
इटानगर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है यह हिमालय की तलहटी में बसा है । यहां पुरातत्व के कई महत्वपूर्ण स्थान है यहां के सामाजिक और सांस्कृतिक स्थान इसके ऐतिहासिक महत्व को और बढ़ा देते हैं । यहां आने वाले पर्यटक ईटा किले पर जरूर जाते हैं जो कि यहां के आकर्षण का मुख्य केंद्र है । इस शहर का नाम इसी किले के नाम पर रखा गया है इटानगर में राज्यपाल का राजकीय भवन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है । यहां पर आप झील भी देख सकते हैं यहां संग्रहालय में कई वस्तुएं हैं जो यहां के इतिहास और संस्कृति पर प्रकाश डालती हैं ।
इटानगर में घूमने की जगह
- ईटा फोर्ट
- नामदाफा नेशनल पार्क
- रूपा
- गोम्पा बोध मंदिर
- इटानगर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
- जवाहरलाल नेहरू स्टेट म्यूजियम
- इंदिरा गांधी पार्क
- पोलो पार्क
- क्राफ्ट सेंटर और एंपोरियम
जीरो
अरुणाचल प्रदेश के सबसे पुराने शहरों में जीरो एक हिल स्टेशन है जो खेतों और घने जंगलों से घिरा है । यहां सुंदर चीड़ के पेड़ हैं यह स्थान पौधों और जंतुओं के मामले में अच्छा है इसकी विविधता ही प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करती है । यहां आपको कई तरह के हस्तशिल्प खरीदने को मिल जाएंगे । यहां की जलवायु मौसम के अनुसार बदलती रहती है यहां पर्यटक भारी मात्रा में प्रकृति का आनंद लेने आते हैं । यहां की प्राकृति और सुंदरता आपका भी मन मोह लेगी यहां की मिट्टी और जलवायु आपको अपनी और आकर्षित करेगी ।
जीरो में घूमने की जगह
- टैली घाटी वन्यजीव अभयारण्य
- मेघना गुफा मंदिर
- जीरो पुटो
- पाइन बाग
- पाको घाटी
- तारिन फिश फार्म
- ताले घाटी
बोमडिला
प्रकृति की गोद में बसा बोमडिला हरी-भरी पहाड़ियों और बर्फ की चादर ओढ़े अरुणाचल प्रदेश का एक सुंदर शहर है । यह प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति की वजह से टूरिस्ट्स की पसंद है । अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं तो एक बार बोमडिला जरूर आएं । यह शहर बौद्ध मठों के लिए भी जाना जाता है आप यहां पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं जो आपको रोमांच से भर देंगा । यह बिहारी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है प्रकृति के सौंदर्य को देखने के लिए यह शहर सबसे अच्छा है ।
बोमडिला में घूमने की जगह
- सेब का बाग
- बोमडिला मठ
- ईगल नेस्ट वन्यजीव अभयारण्य
- बोमडिला व्यू प्वाइंट
- आर्किड अनुसंधान और विकास केंद्र
- नृवंशविज्ञान संग्रहालय और शिल्प केंद्र
- आर आर हिल
- लोअर गोम्पा
- मिडिल गोम्पा
- अपर गोम्पा
रोइंग
रोइंग शहर अरुणाचल प्रदेश में बसा है यह प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर का शौक रखने वालों के लिए अच्छी जगह है । यहां कई दर्शनीय स्थान है जिस वजह से यह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है यहां कई खूबसूरत घाटियां, झरने और झील है जो शानदार प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान करती हैं । यहां की खूबसूरती देखकर आपका मन भी रोमांच भर जाएगा । यहां का विशमेक नगर में एक ऐतिहासिक किला है जो यहां के पर्यटन स्थलों में विख्यात हैं । आप पड़ोसी बाना डायने भी जा सकते हैं यह एक अच्छा डेस्टिनेशन है । यहां आप कई ऐतिहासिक स्थलों पर सर्दी में घूम सकते हैं ।
रोइंग में घूमने की जगह
- मेहाओ झील
- भीष्मकनगर किला
- सैली झील
- इफीपानी
- हुनली
- निजोमा घाट
- मेहाओ वर्ल्ड लाइफ सेंचुरी
- नेहरू वन उद्यान
- रुक्मिणी नारी
भालूकपोंग
भालूकपोंग अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है यह जगह प्राकृतिक नजरिए से बहुत ही खूबसूरत और शांत है । यह जंगल में बहने वाली कमिंग नदी बेहद ही खूबसूरत है । यहां पर ट्रैकिंग, कैंपिंग और फिशिंग का मजा ले सकते हैं यहां के प्राकृतिक नजारे को देखकर आप भी आनंदित हो उठेंगे । यहां आप कैंपिंग भी कर सकते हैं जो एक अलग ही अनुभव है यह जगह आपको रोमांच से भर देगा । यह एक शानदार पर्यटन स्थल है जो भारी मात्रा में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है । यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर आपको भी प्रकृति से प्रेम हो जाएगा ।
भालूकपोंग में घूमने की जगह
- पखुई वन्यजीव अभ्यारण्य
- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
- भालूकपोंग का किला
- टिप्पी
- सेसा आर्किड अभ्यारण्य
पखुई वाइल्डलाइफ सेंचुरी
पखुई वाइल्डलाइफ सेंचुरी बंगोल टाइगर और अन्य कई जीव जंतु की प्रजातियों के लिए जानी जाती है । इस सेंचुरी में टाइगर, जंगली कुत्ते, हिमालय के ब्लैक भालू, तेंदुआ, जंगली बिल्ली, हाथी और हिरण जैसे कई प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं । यहां पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां भी पाई जाती है । इन्हीं जीव जंतुओं को देखने के लिए लोग यहां पर आते हैं यहां आपको ऐसे सुंदर पक्षी मिलेंगे जो दूसरी जगह पर मुश्किल से दिखाई देते हैं । अगर आप भी प्रकृति प्रेमी है और पशु-पक्षियों में रुचि रखते हैं तो इस सेंचुरी में जा सकते हैं ।
पखुई वाइल्डलाइफ सेंचुरी में घूमने की जगह
- बारहमासी धाराऐ नामेरी
- खारी और ऊपरी डिकोराई
- ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य
- पापुम रिजर्व फॉरेस्ट
- अभयारण्य आरक्षित वन
- नामेरी नेशनल पार्क
- डोइमारा रिजर्व फॉरेस्ट
- शेरगांव वन प्रभाग
नूरानांग वाटरफॉल
नूरानांग वाटरफॉल तवांग के जंगल में स्थित एक खूबसूरत झरना है जो काफी शांत जगह पर है 100 मीटर से गिरता यह झरना बेहद ही शानदार है । प्रकृति को निहारने के लिए यह एक अच्छी जगह है अगर आप भी प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं तो इस सुंदर जगह पर जरूर आएं, यह जगह आपको रोमांच से भर देगी । यहां का प्राकृतिक दृश्य वाकई में शानदार है जो आपका दिल जीत लेगा । यहां की यादें आपके मन में बस जाएंगी, यह वाकई में बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है ।
नूरानंग वाटरफॉल में घूमने की जगह
- रेग्यालिंग मठ
- गोरसम चोरटेन
- बप तेगं कागं वॉटरफॉल
- मजुश्री विद्यापीठ
- सोगां-त्सेर झील
सेला पास
सेला पास अरुणाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है जो स्वर्ग जैसी है । यह स्थान हिमालय के सबसे शानदार स्थानों में से एक है यहां पर अरुणाचल की खूबसूरत सेला झील भी है । यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी यहां पर आने का सही समय सर्दियों का है । प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह बेहद ही खास है यह जगह एडवेंचर से भरपूर है । यहां पर आप ट्रैकिंग और कैंपिंग भी कर सकते हैं यह जगह आपको रोमांच से भर देगी । यह पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और एक विशेष स्थान रखती है । यहां के पर्यटन स्थल आपका भी मन मोह लेंगे जो आपके लिए एक शानदार अनुभव रहेगा ।
सेला पास में घूमने की जगह
- उर्गेलिंग मठ
- बाघ का मांद
- बुमला दर्रा
- तवांग युद्ध स्मारक
- बौद्ध प्रतिमा
यांकियोनक
यांकियोनक ऊपरी सियांग जिले का मुख्यालय है जिसका नाम यहां बहने वाली सियांग नदी के नाम पर रखा गया है । यह एडवेंचर पसंद लोगों के लिए बेहद ही शानदार है यहां पर ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग, फिशिंग, राफ्टिंग और कैंपिंग का आनंद लिया जा सकता है । हिमालय के नजदीक होने के कारण यह शहर बेहद ही सुंदर है यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी । प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है यह जगह आपको रोमांच से भर देगी यह वाकई खूबसूरत पर्यटन स्थल है । यहां पर कैंपिंग करना आपके लिए वाकई में शानदार अनुभव रहेगा ।
यांकियोनक में घूमने की जगह
- अलोगं
- मेचुका घाटी
- आलो
- केन वन्यजीव अभयारण्य
- मरीआंगा
- रिउताला
- गेलिंग
- मौलिंग नेशनल पार्क
About The Post
इस आर्टिकल में Arunachal Pradesh Mein Ghumne Ki Jagah से संबंधित अरुणाचल प्रदेश में घूमने की सबसे अच्छी और खूबसूरत जगहों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know