गोवा में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह | Best Places To Visit In Goa In Hindi

 

Goa Mein Ghumne Ki Jagah
Goa Mein Ghumne Ki Jagah

Goa Mein Ghumne Ki Sabse Acchi Aur Khubsurat Jagah


यह भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य है आप भी किसी ऐसी जगह पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं जहां मस्ती का माहौल हो, सुंदर बीच हो और एडवेंचर एक्टिविटी हो तो गोवा आपके लिए एक अच्छा पर्यटन स्थल रहेगा । गोवा अपने शांत समुद्र तटों के लिए, स्वादिष्ट भोजन के लिए और पुर्तगाली वास्तुकला के लिए जाना जाता है । गोवा भारत का एक ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा लोग आते हैं इसलिए इसे पर्यटकों का शहर भी कहां जाता है । यहां आपको पुर्तगाली सभ्यता से जुड़े स्थान और इमारतें आज भी देखने को मिल जाएंगे क्योंकि यहां पर कई सालों तक पुर्तगाली शासन रहा था । देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहां आते हैं और यहां के बीच और समुद्री लहरों का आनंद लेते हैं । यहां घूमने के लिए आप स्कूटी और बाइक भी किराए पर ले सकते हैं यहां ताड़ के पेड़ और लकड़ी की झोपड़िया काफी सुंदर लगती हैं । आज हम आपको गोवा में घूमने की सबसे अच्छी जगहों के बारे में जानकारी देगें । 


अंजुना बीच


यह नॉर्थ गोवा के मोनटेरो वडडो क्षेत्र में है यहां अरब सागर की मदमस्त लहरे बड़ी ही खूबसूरत हैं जिसमें नहाकर आप तरोताजा हो जाएंगे । इस बीच पर खाने-पीने के भी कई विकल्प मौजूद है यहां हफ्ते में सातो दिन किसी भी समय जाया जा सकता है । यहां पर कोई एंट्री चार्ज नहीं है यहां पर आपको कई सारी दुकानें देखने को मिलेंगी जहां से आप अपने लिए  शॉपिंग भी कर सकते हैं । यहां पर आप वाटर स्पोर्ट भी कर सकते हैं  यहां पर जेट स्की, बनाना राइड, बंपर राइड को कर सकते हैं । यहां पर आपको कई सारे सेक और गेस्ट हाउस मिल जाएंगे, यहां पर आप फोटो भी खींच सकते हैं और कुछ समय बिता सकते हैं यहां पर करली सबसे फेमस सेक है । यहां पर बहुत सारे सेलिब्रिटी भी आते हैं यहां पर आप कुछ खाते हुए अंजना बीच का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं । यहां से सनसेट भी बहुत प्यारा लगता है यहां पर आप क्लब जा सकते हैं पार्टी कर सकते हैं । यह जगह आपको एडवेंचर और रोमांच से भर देगी यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी ।


अंजुना बीच में घूमने की जगह


  • वेगेटर बीच
  • ओजरण बीच
  • कोको हेरीटेज रिजॉर्ट वॉटर पार्क
  • स्प्लेशडाउन वॉटरपार्क
  • बागा रिवर 
  • लिटिल वेगेटर


चपोरा किला 


चपोरा किला शाहपुरा के नाम से भी जाना जाता है इसका निर्माण आदिल शाह द्वारा किया गया था जो 

चपोरी नदी के पास बीजापुर का सुल्तान था । यह पणजी से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है यह किला इसलिए फेमस है क्योंकि यहां दिल चाहता है मूवी की शूटिंग हुई थी । यहां जो भी पर्यटक आते हैं वह इस मूवी की शूटिंग लोकेशन देखना चाहते हैं यहां पर बहुत सारी दुकानें हैं जहां से आप खाना-पीना और शॉपिंग भी कर सकते हैं । मराठों से संभावित हमले से रक्षा के लिए फिर से किले का निर्माण किया गया फिर इस किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे मराठा शासक संभाजी द्वारा कब्जा कर लिया गया । यह पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है  यहां पर बेहद ही शांति है इसलिए लोगों को यह जगह पसंद है यह किला चपोरी नदी के तट पर है इसलिए इसका नाम चपोरा किला है । यहां पर आने का सबसे सही समय शाम का है शाम के समय यहां पर आसमान काफी खूबसूरत दिखाई देता है । 


चपोरा किला में घूमने की जगह


  • चपोरा बीच
  • विट्ठल रखुमाई मंदिर
  • सेंट एंथोनी चर्च
  • स्टर्लिंग
  • चपोरा गांव
  • शाहपुरा


डोना पाउला 


डोना पाउला नॉर्थ गोवा के तिसवाढी में है । इस जगह का नाम एक प्रेम कहानी पर आधारित है यहां डोना पाउला नाम की लड़की ने प्यार की खातिर यहां से अपनी जान दे दी थी । इसे लवर पैराडाइज भी कहां जाता है यहां पर एक मशहूर लवर पॉइंट भी बना हुआ है यहां पर एंट्री फ्री है । यहां पर सिंघम, एक दूजे के लिए फिल्मों की शूटिंग भी हुई थी । यहां पर आप वाटर स्पोर्ट भी कर सकते हैं यहां पर कई सारे रेस्टोरेंट्स और रुकने की जगह हैं । डोना पाउला गोवा की फेमस जगहों में से एक है यहां पर कई दुकाने है जहां से आप कुछ खरीद सकते हैं । यहां पर आप गोवा साइंस सेंटर भी जा सकते हैं आप डोना पाउला को व्यू पॉइंट से यहां के खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं । यह जगह आपको एडवेंचर और रोमांच से भर देगी जिससे आपको एक शानदार अनुभव मिलेगा । यह पल आपके लिए यादगार रहेगा यहां का दृश्य वाकई खूबसूरत है जिसे देखकर आपको भी प्रकृति से प्रेम हो जाएगा । 


डोना पाउला में घूमने की जगह


  • सलीम अली नेशनल पार्क
  • रीस मैगोस चर्च
  • काबो डी राम किला
  • राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान
  • डोना पाउला व्यू प्वाइंट
  • डोना पाउला बीच


बटरफ्लाई बीच


बटरफ्लाई बीच साउथ गोवा के कठकोन क्षेत्र में है । यह शहर के शोर-शराबे से दूर एकांत जगह पर प्रकृति की गोद में मौजूद है यहां पर अक्सर शादीशुदा जोड़ें घूमते हुए दिखेंगे जिस वजह से इसे हनीमून बीच भी कहते हैं । यहां पर हफ्ते में कभी भी जाया जा सकता है यहां पर कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है यहां का रास्ता कठिन होने की वजह से यहां पर कम लोग जाते हैं जिस कारण यह बीच काफी साफ सुथरा है । यहां का रास्ता जंगल से होते हुए आता है जो काफी एडवेंचरस है अगर आप भी किसी स्थान जगह पर जाकर समय बिताना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर जगह है । यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी अगर आप ही प्राकृतिक सौंदर्य को देखना चाहते हैं तो यहां जरूर आएं आपको भी प्रकृति से प्रेम हो जाएगा । यहां का नजारा वाकई में बेहद शानदार है अगर आप यहां सुबह के समय आते हैं तो बहुत कम लोग मिलेंगे लेकिन अगर आप शाम को यहां आते हैं तो आपको भीड़ देखने को मिलेगी ।


बटरफ्लाई बीच में घूमने की जगह


  • डॉल्फिन स्पॉट
  • सिंक्वेरियम बीच
  • वागातोर बीच
  • दीवार द्वीप
  • आरामबोल बीच
  • टाइटोस क्लब
  • सनबर्न गोवा


रीस मैगोस किला 


रीस मैगोस किला गोवा की राजधानी पणजी में स्थित है । इसका निर्माण 1551 में हुआ था मांडवी नदी के किनारे उत्तर दिशा की ओर स्थित इस किले का निर्माण सुल्तान आदिलशाह ने करवाया था । कई वर्षों तक पुर्तगालियों ने इसे अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जिससे वह पड़ोसी राज्य से अपनी सुरक्षा करते थे। 1760 में रेस मंगोस किले पर पुर्तगालियों ने कब्जा कर लिया था और यहां के टावरों ने शत्रुओं का ध्यान रखा यह टावर मांडवी नदी का शानदार दृश्य प्रदान करते हैं ।यहां से आप पणजी शहर, लंगर डाले जहाज और क्रूस को भी देख सकते हैं यह किला लेटराइट पत्थरों से बना है जो इसे लाल ईंटों से बना सांस्कृतिक रूप प्रदान करता है । पुर्तगालि युग के समय रीस मैगोस किले का निर्माण गोवा पर मराठों का आक्रमण को रोकने के लिए किया गया पुर्तगालि शासन के बाद इस किले का उपयोग जेल की तरह किया गया था । आज के समय में यह एक पर्यटन स्थल है जो वाकई में काफी शानदार है यह आपको बीते युग की याद दिलाएगा ।


रीस मैगोस किला में घूमने की जगह


  • पणजी बीच
  • मंडोवी नदी
  • आदिलशाह पैलेस
  • कैथेड्रल ऑफ सेंट कैटरीना
  • मीरामार बीच
  • स्टेट म्यूजियम
  • मंगेशी मंदिर


बागा बीच


बागा बीच नॉर्थ गोवा के सबसे पॉपुलर बीच में से एक है । यहां पर सेक में बैठकर आप आराम कर सकते हैं और यहां का सुंदर दृश्य देख सकते हैं यह गोवा की शोरगुल और मस्ती करने की जगह है । यहां पर आप कई सारे वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते हैं यहां पर आप लहरों में नहाने का मजा ले सकते हैं जो वाकई काफी शानदार है । आप यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त को भी देख सकते हैं जिसका दृश्य बेहद ही सुंदर है । यह जगह आपके एडवेंचर के लिए बेहद सही है जो आपको रोमांच से भर देगी यहां का प्राकृतिक सौंदर्य भी आपका मन मोह लेगा । यहां पर आप नाव में बैठकर इस जगह को और अच्छे से देख सकते हैं यहां पर आप खाना-पीना भी कर सकते हैं । यह बहती लहरें और यहां का नजारा वाकई में एक शानदार अनुभव प्रदान करता है जो आपके लिए यादगार पल रहेगा । 


बागा बीच में घूमने की जगह


  • कासा डी रेटिरोस
  • लेडी ऑफ पायटाइट
  • श्री शांतादुर्गा मंदिर
  • लेडी पिटी चर्च
  • थलोसा
  • गोवा कलिंगा बीच


दूधसागर झरना 


दूधसागर झरना जो साउथ गोवा के सोनौलीम क्षेत्र में है । यह झरना बहुत ही आकर्षक है यह मंडोवी नदी पर स्थित है यहां झरने का पानी लगभग 1000 फीट की ऊंचाई से गिरता है जहां पर आप नहा भी सकते हैं । बरसात के समय ज्यादातर लोग बीच पर कम जाना पसंद करते हैं लेकिन बरसात के समय इस झरने पर सबसे ज्यादा पर्यटक यहां आते हैं । इसका नाम दूध सागर इसलिए पड़ा क्योंकि जब यह झरना नीचे की ओर गिरता है तो ऐसा लगता है जैसे दूध की धार गिर रही हो । यह स्थान पणजी से 60 किलोमीटर दूर है यह जगह आपको एडवेंचर और रोमांच से भर देगी यहां प्राकृतिक प्रेमी लोग इसे देखने आते हैं और इसमें स्नान का मजा लेते हैं । यह काफी खूबसूरत स्थान है जो आपको प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान करता है यह झरना आपका भी मन मोह लेगा । यहां पर आप सुमो से जा सकते हैं जिसमें आपको कार में बैठाकर पानी के बीच से दूधसागर झरने तक ले जाया जाएगा यह आपके लिए एक शानदार अनुभव और यादगार पल रहेगा । 


दूधसागर झरना में घूमने की जगह


  • मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान
  • नेत्रावली झरना
  • तांबडी सुरला महादेव मंदिर
  • भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य
  • सहयाद्री मसाला फॉर्म
  • गुआडा किला
  • नौसेना विमानन म्यूजियम
  • नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य


बोम यीशु बेसिलिका


बोम यीशु बेसिलिका ओल्ड गोवा में स्थित है । यह गोवा का सबसे सुंदर और विश्व प्रसिद्ध चर्च है यह जगह  यूनेस्को हेरीटेज साइट है । यह नॉर्थ गोवा के बेल्जियम इलाके में है यह गोवा का सबसे पुराना चर्च है इसका निर्माण 16 वी सदी में हुआ था । यहां पर चर्च देखने के साथ यहां की मॉडर्न आर्ट गैलरी भी जरूर देखें यह पुर्तगालियों के समय में उनकी राजधानी हुआ करता था । यहां पर एशिया के सबसे अधिक चर्च स्थित है यहां पर आपको पुर्तगालियों के बनाए हुए चर्च आज भी देखने को मिल जाएंगे इसे द चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस भी कहां जाता है । कहते हैं आज से 500 साल पहले सेंट जेवियर यहां क्रिश्चियन धर्म के प्रचार के लिए आए थे उसके बाद यह चाइना चले गए वहां पर उनकी मृत्यु हो गई फिर इनकी बॉडी को गोवा में लाया गया अब उनकी बॉडी इसी चर्च में रखी है । यह चर्च वाकई में काफी खूबसूरत है यहां आकर आपको शांति का अनुभव होगा यहां का सबसे पुराना चर्च होने की वजह से यह आपके लिए यादगार बन जाएगा । 


बोम यीशु बेसिलिका में घूमने की जगह


  • ओल्ड गोवा
  • से कैथ्रेडल चर्च
  • पुरातत्व संग्रहालय
  • चर्च ऑफ़ सेंट फ्रांसिस ऑफ़ असीसी
  • सेंट फ्रांसिस जेवियर का मकबरा
  • म्यूजियम आफ क्रिश्चियन आर्ट
  • सेन्ट मोनिका चर्च
  • हॉलीवुड फैशन गोवा हाई क्वालिटी
  • गोवा कयाकिंग - डे टूर्स
  • अवर लेडी ऑफ़ द इमैक्युलेट कांसेप्शन चर्च


अगुआड़ा किला


अगुआड़ा किला नॉर्थ गोवा के कैंडोलिम में है । यह एक पुर्तगालि किला है यहां पर चार मंजिला लाइट हाउस भी बना हुआ है यहां से आपको समुंद्र का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा । अगुआड़ा किला 1612 में पुर्तगालियों द्वारा बनाया गया था नीदरलैंड और मराठाओं से बचने के लिए इस किले को बनाया गया था । अगुआड़ा का मतलब पुर्तगालि भाषा में वॉटरी होता है अगुआड़ा किले के अंदर एक फव्वारा था जहां पर साफ और मीठा पानी मिलता था । आसपास से गुजरने वाले जहाज अगवाड़ा किले में ही रुकते थे वहां पर पानी पीते और पानी जहाज में भरते भी थे । अपने इस साफ पानी स्टोर करने की वजह से इसका नाम अगवाड़ा वॉटरी पड़ा इसका मतलब होता है पानी ही पानी । यहां पर स्थित लाइटहाउस बहुत खूबसूरत लगता है यह मंडोवी नदी के पास बना हुआ है यह भारत की सबसे बेहतरीन धरोहर है यह पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है । यहां पर आप अगवाड़ा बीच में जा सकते हैं यहां शाम को मार्केट से आप गोवा की स्थानीय चीजें सस्ते में खरीद सकते हैं । 


अगुआड़ा किला में घूमने की जगह


  • विट्ठल रखुमाई मंदिर
  • सेंट लॉरेंस चर्च
  • ट्रॉपिकल स्पाइस प्लांटेशन
  • चैपल ऑफ सेंट कैथरीन
  • अन्सेस्ट्रल गोवा म्यूजियम 
  • इगिंतु चलें
  • श्री मंगेश सौंस्थान
  • कोलवा बीच


कलंगुट बीच


कलंगुट बीच नॉर्थ गोवा के बर्देज़ में है । रोनक से भरपूर इस बीच को देखने देश-विदेश से काफी पर्यटक आते हैं यहां सेक में आप खाना-पीना और आराम भी कर सकते हैं । यहां पर आप शॉपिंग भी कर सकते हैं यह गोवा का क्राउड बीच है यहां पर आप नहा सकते हैं और लहरों के मजे ले सकते हैं । यहां पर आप वाटर स्पोर्ट भी कर सकते हैं जो वाकई में शानदार है यह आपको रोमांच से भर देगा आप यहां बोट में बैठकर पूरे बीच का नजारा देख सकते हैं जो एडवेंचर से भरपूर है । यहां पर जेट स्की राइड वाकई मजेदार है यहां पर जैटपैक फ्लाई राइड में आप पानी में उड़ने का मजा ले सकते हैं । यहां पर रात का नजारा भी काफी खूबसूरत होता है आप यहां पर कैंडल नाइट डिनर भी कर सकते हैं यहां पर आप टैटू भी बनवा सकते हैं । 


कलंगुट बीच में घूमने की जगह


  • कैंडोलिम बीच
  • केरकर कला परिसर
  • पालोलेम बीच
  • बॉम जीसस बेसिलिका
  • सैटरडे नाइट मार्केट
  • नेवेल एविएशन म्यूजियम
  • मार्टिन कॉर्नर
  • चोराओ दीप


About The Post


इस आर्टिकल में Goa Mein Ghumne Ki Jagah से संबंधित गोवा में घूमने की सबसे अच्छी और खूबसूरत जगहों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know