आयरन मैन मूवी की कहानी | Iron Man Movie Story In Hindi

 

Iron Man Movie Ki Kahani
Iron Man Movie Ki Kahani


Iron Man Movie Ki Kahani Aur Review


मूवी की शुरुआत होती है अफगानिस्तान के बॉर्डर को दिखाते हुए वहां पर यूएस आर्मी भी होती है जोकि किसी ऐसे आदमी का इंतजार कर रहे होते हैं जोकि हथियारों की डील करता था और उसका नाम टोनी था । कुछ ही टाइम में टोनी वहां पर पहुंच जाता है वहां पर टोनी उस आर्मी को एक मिसाइल दिखाता है और कहता है यह हम लोगों ने बनाया है यह इतना ज्यादा खतरनाक है कि यह एक मिसाइल ही पूरे देश को तबाह करने के लिए काफी है और फिर वहां पर उसका प्रयोग किया जाता है । दरअसल यहां टोनी आर्मी से कोई डील करने आया था और इस डील से वह बहुत अमीर हो जा सकता था । उसके बाद वह यहां से चला जाता है लेकिन तभी टोनी की कार पर कोई फायरिंग करने लगता है वहां पर मौजूद सारी आर्मी टोनी को बचाने की कोशिश करती है लेकिन वह लोग उस आर्मी को फायर करकर मार देते हैं । टोनी अपनी जान बचाकर गाड़ी से बाहर तो आ जाता है लेकिन उसके पास उसी की कंपनी का बम पढ़ा होता है जिसके फट जाने से वह काफी जख्मी हो जाता है । अब हमें 1 दिन पहले का समय दिखाया जाता है जब टोनी को बेस्ट हथियार बनाने का अवार्ड मिला था । दरअसल यह कंपनी जो यह चला रहा था यह उसके फादर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाई थी लेकिन जिस जगह यह अवार्ड दिया जा रहा था वहां पर मौजूद नहीं था तो उसका अवार्ड कोई और ले लेता है । अगर टोनी यहां पर नहीं था तो फिर कहां पर था वह था एक कैसिनो में वहां पर वह आदमी आता है जिसने टोनी का अवार्ड लिया था वह उसको उसका अवार्ड देता है तो वह कहता है यार मैं इसे कहां रखूंगा मेरे घर में तो जगह ही नहीं है । वह अवार्ड लोगों को देकर वहां से चला जाता है तभी वहां पर एक रिपोर्टर आती है और टोनी से कहती है कि क्या आप सेटिस्फाई है आप नए-नए हथियार बना रहे हैं और वह इतने खतरनाक है कि वह किसी की भी जान ले सकते हैं बल्कि पूरे देश को तबाह कर सकते हैं । तो टोनी कहता है हां मैं सेटिस्फाई हूं क्योंकि हम हथियार ना बनाएं तो लोग हमें ही मार डालेंगे उसके बाद यह दोनों कुछ टाइम साथ में बिताते हैं । फिर टोनी को बताया जाता है कि उसकी अफगानिस्तान की फ्लाइट है और टोनी अपनी प्राइवेट जेट से होता हुआ अफगानिस्तान आ जाता है । अब सीन शिफ्ट होता है प्रेजेंट टाइम में जहां टोनी बेहोश है और बैटरी से जुड़ा है अब उसे होश आता है तो वह यह देखकर काफी हैरान होता है कि मेरे साथ बैटरी क्यों लगी हुई है वह होश में आकर अपने साथ खड़े आदमी से पूछता है कि मेरे साथ क्या हो रहा है । वह आदमी उसे बताता है जब तुम्हारे सामने बम फटा था तो उसके कई पीसस तुम्हारे शरीर में चले गए वह इतने छोटे थे कि हम उन्हें बाहर नहीं निकाल सकते थे अब इसका एक ही हल था कि हम उन पीसस को तुम्हारे दिल तक जाने से रोके तो इस बजह से हम यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव यूज कर रहे हैं । हमें पता चलता है कि टोनी को आतंकवादियों ने किडनैप कर रखा है और तभी वहां उन टेररिस्ट का लीडर आता है वह टोनी से कहता है क्या तुम जानते हो मैंने तुम्हें किडनैप करकर क्यों बुलाया है मुझे तुम्हारा बनाया हुआ मिसाइल काफी पसंद आया । जैसा की तुम जानते हो कि यूएस आर्मी ने हमारे बॉर्डर पर कब्जा कर रखा है तो मैं चाहता हूं कि तुम हमारे लिए भी वैसी ही मिसाइल बनाओ और जैसे ही तुम मुझे मिसाइल दे दोगे मैं उन पर अटैक करकर तुम्हें छोड़ दूंगा । टोनी कहता है हरगिज़ नहीं यह तुम्हारी भूल है टोनी के साथ खड़ा हुआ आदमी उसे कहता है कि नहीं ऐसा नहीं करो तुम्हारे पास इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है क्योंकि यह एक ऐसा इलाका है जहां तुम्हारे साथी यहां तक कि आर्मी भी तुम्हें नहीं ढूंढ सकती । यह आदमी था कौन दरअसल ये आदमी भी हथियार बनाया करता था और इन्हें भी यही लोग लेकर आए थे यहां पर अब टोनी और वह डिसाइड करने लगते हैं कि यहां से बाहर कैसे निकला जाए । हालांकि यहां से बाहर जाना लग तो नामुमकिन रहा था लेकिन वह फिर भी कोशिश करना चाहते थे वह आदमी कहता है मुझे अपनी फैमिली के पास जाना है तो टोनी कहता है मेरी कोई फैमिली नहीं बस एक ड्राइवर और एक सेक्रेटरी है । तो वह दोनों सोचते हैं कि हम कोई ऐसा सूट बनाएंगे जोकि बुलेट प्रूफ हो ताकि जब हम बाहर निकले और वह हम पर गोलियां चलाएं तो हम पर कोई असर ना हो और हम जल्दी से भाग जाएं वह आदमी टोनी को बताता है तुम्हारी बॉडी में जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेवस है उनको सिर्फ वही बैटरी कंट्रोल कर सकती है जो मैंने तुम्हारी बॉडी के साथ जोड़ी थी । अब उसको ढूंढना होगा ताकि उसको यूज़फुल बनाकर यहां से बाहर जा सके लेकिन उस सूट के लिए तो बहुत हाई पावर बैटरी चाहिए थी जोकि उस सूट को रन भी कर सके । दूसरी तरफ लीडर को तो यही लग रहा होता है कि शायद यह लोग मेरे लिए वह मिसाइल बना रहे हैं तो वह उसको मटेरियल भी देता रहता है क्योंकि वह नहीं जानता होता है कि मिसाइल बनाने के लिए क्या-क्या मटेरियल चाहिए होता है । लेकिन जब यह सूट तैयार होता है तो इस बात की खबर उस लीडर तक भी पहुंच जाती है उसे बहुत गुस्सा आता है और वह उस आदमी को जो कि टोनी के साथ सूट बनाने में हेल्प कर रहा था उसे काफी नुकसान पहुंचाता है । टोनी अपना वह सूट पहनता है और उसमे सारा सिस्टम डाउनलोड करता है उसमें वह पावर भी ले आता है और वहां पर वह उन सब लोगों को मारने लगता है और उस जगह से बाहर आ जाता है । वही ड्रेस पहनकर टोनी वहां से निकलकर सारे हथियार नष्ट कर देता है और अपने जैकेट में लगे रॉकेट लॉन्चर से वह उड़ जाता है अब वह एक रेगिस्तान में जाकर गिरता है जहां पर उसकी टीम उसे ढूंढ लेती है और वापस उसी जगह पर ले आती है जहां पर वह लोग रहा करते थे । वहां पर टोनी के फादर के दोस्त भी होते हैं जिन्होंने उनके साथ मिलकर यह वेपन कंपनी खोली थी टोनी कहता है मैं लाइव आना चाहता हूं और मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करना चाहता हूं । अब हम देखते हैं कि टोनी मीडिया से बात कर रहा होता है वह कहता है मुझे अफगानिस्तान के लोगों ने किडनैप कर लिया था उन्होंने मुझसे डिमांड की मैं उनको भी हथियार बनाकर दूं । मैंने यह सोचा है कि मेरे हथियार इतनी प्रॉब्लम खड़ी कर रहे हैं और वह लोग भी मेरे वेपंस को हासिल कर कर जंग करना चाहते हैं और मैं यह सब नहीं चाहता इसलिए मैं अपनी कंपनी बंद कर रहा हूं और अगर कंपनी बंद ना भी की तो मैं ऐसे हथियार कभी नहीं बनाने वाला । तो वह आदमी जो टोनी के फादर का दोस्त है वह सारे लोगों से कहता है कि नहीं-नहीं ऐसी बात नहीं है टोनी बेचारा अभी अपनी जान बचाकर आया है और यह अभी होश में नहीं है यह अभी उदास है इसलिए बहकी-बहकी बातें कर रहा है ऐसा कुछ नहीं होने वाला टोनी वहां से चला जाता है और वह आदमी भी टोनी के पीछे आता है । वह टोनी से कहता है कि आखिर हुआ क्या तुम अफगानिस्तान से कैसे बचकर निकले और तुम्हें उन लोगों ने क्यों किडनैप किया था तो टोनी उसे सारी बात बता देता है और यह भी बताता है कि मैंने एक आयरन सूट बनाया था जिसकी मदद से मैं बाहर निकला । क्या तुम भी देखना चाहोगे तो वह आदमी कहता है हां क्यों नहीं तो टोनी अपनी शर्ट खोलता है और अपने चेस्ट पर वह दिखाता है उस आयरन मैन सूट का कुछ हिस्सा वह आदमी यह चीज देखकर कहता है यह तो लाजवाब है हमें इस पर और काम करना चाहिए और पूरी दुनिया के सामने लाना चाहिए । हम इससे काफी अमीर हो सकते हैं और इससे हमें काफी प्रोग्रेस मिल सकती है लेकिन टोनी नहीं मानता है और फिर अपनी सेक्रेटरी के पास जाता है वह उससे कहता है मेरी चैस में जो टूल लगा हुआ है मैंने इससे ज्यादा एडवांस टूल बना लिया है कृपया उसे इसके साथ बदल दो । तो वह लड़की टोनी से पूछती है कि यह क्या करता है तो टोनी उसे बताता है कि मेरी बॉडी में कुछ मेटल पीसस है यह उनको मेरे दिल तक जाने से रोकता है और मेरी बॉडी में और ज्यादा पावर और एनर्जी बनाता है । दूसरे तरफ रेगिस्तान में अफगानिस्तान के आतंकवादियों को उस सूट के कुछ पार्ट्स मिल जाते हैं जिसे वह लोग जोड़कर पता लगा लेते हैं कि यह असल में चीज क्या है इधर टोनी भी एक नया सूट बनाने की कोशिश करता है । उसने उस सूट में और अच्छे रॉकेट लॉन्चर लगा रखें जो उसे उड़ने में मदद देने वाले थे वह अपनी ड्रेस में लगे सिस्टम को ऑर्डर देता है कि मुझे और ऊपर उठाओ लेकिन जब वह काफी ऊपर पहुंच जाता है तो सर्दी की वजह से उसके ड्रेस में बर्फ जमने लगती है और उसके सिस्टम में एरर आ जाता है और वह नीचे आकर गिरता है । जैसे ही वह नीचे आ रहा होता है तो वह अपने सिस्टम को दोबारा से ऑर्डर देता है क्योंकि अब उस पर से बर्फ पिघल रही थी और वह दोबारा से उड़ जाता है फिर घर आकर वह उस ड्रेस में कुछ बदलाव करता है ताकि ज्यादा ऊंचाई पर जाने पर वह सूट ना जमे । टेबल पर उसकी सेक्रेटरी ने कुछ लिखकर उसके लिए रखा होता है जिसे देखकर वह काफी खुश होता है फिर शाम को हम देखते हैं कि टोनी एक पार्टी में जाता है जहां पर उसकी सेक्रेटरी भी होती है वह दोनों साथ में टाइम बिताते हैं डांस करते हैं और काफी इंजॉय करते हैं । तभी वहां पर वह रिपोर्टर आ जाती है जिसने उससे कुछ सवाल किए थे वह कहती है कि जो मिसाइल तुमने अफगानिस्तान में दिखाया उस जैसे कई मिसाइल अब अफगानिस्तान खुद बना रहा है मुझे नहीं लगता यह तुम्हारी परमिशन से हो रहा है । टोनी एकदम बहुत ज्यादा गुस्से में आ जाता है उसे लगता है हो ना हो यह काम उसी आदमी का है जो उसके फादर का दोस्त था टोनी सीधा उस आदमी के पास जाता है और उससे पूछता है क्या वाकई में तुमने यह मिसाइल वहां पर बेचा है तो वह कहता है कि हां मुझे ऐसा करना पड़ा । तो टोनी कहता है कि तुम्हें पता भी है कि वहां पर जो आतंकवादी हैं वह लोगों को कितना मार रहे हैं और तुमने उन्हीं आतंकवादियों की मदद कर दी हमारी कंपनी ऐसे काम नहीं करती । लेकिन वह उसकी एक नहीं सुनता और फिर टोनी घर आ जाता है और खुद ही कुछ करने की कोशिश करता है टोनी अपने सूट को बहुत ज्यादा एडवांस बना लेता है उसने उसमें हर तरह की टेक्नोलॉजी यूज कर दी थी जोकि फायर भी कर सकती थी और छोटे-छोटे रॉकेट भी सूट कर सकती थी । टोनी तुरंत वह ड्रेस पहनकर अफगानिस्तान जाता है वहां पर जाकर वह आदमियों से लड़ता है और वह टेररिस्ट के लीडर से भी लड़ता है फिर वह अपनी ड्रेस से एक छोटा सा रॉकेट वहां छोड़ता है जिससे वह जगह डिस्ट्रॉय हो जाती है । वहां की एयर फोर्स को भी पता चल जाता है कि यहां पर कोई एक्सप्लोजन हुआ है लेकिन वह आयरनमैन को ढूंढ ही नहीं पाते फिर टोनी अपने उस दोस्त को कॉल करता है जो किसी कैसीनो आया था वह अपने दोस्त से कहता है कि यह मैं ही हूं जिसने सारा ब्लास्ट किया है तो कृपया तुम इस मैटर को देख लेना । फिर जब उससे पूछा जाता है यह अटैक किसने किए तो फिर वह कहता है कि हो सकता है कई दुश्मनों ने मिलकर यह अटैक किया हो यानी वह यह बात टोनी पर नहीं आने देता । अब जब टोनी के फादर का दोस्त यह बात सुनता है तो उसे बड़ी हैरानी होती है कि ऐसे कोई अटैक करकर गायब हो सकता है वह तुरंत अफगानिस्तान जाता है और वहां के आतंकवादियों से बात करता है तो वह आतंकवादी कहते हैं हम जान चुके हैं कि यह काम किसका है लेकिन हम तब तक खामोश है जब तक हम पूरी बात का ना पता लगा ले यह आयरन मैन ही है क्योंकि हमें रेगिस्तान से उसके कुछ पार्ट्स मिले हैं । वह आतंकवादी उस आदमी से कहते हैं अगर तुम हम लोगों को पैसे दे दो तो मैं उस सूट का डिजाइन तुम्हें बता सकता हूं लेकिन टोनी के फादर का दोस्त ऐसा नहीं करता बल्कि वह उन लोगों को डरा धमकाकर वह सूट अपने साथ ले आता है । टोनी को पता चल जाता है कि उसका पुराना सूट किसी ने चुरा लिया है वह तुरंत अपनी सेक्रेटरी के पास जाता है और उससे कहता है कि कैसे भी करके मुझे उसे रोकना होगा कहीं यह सारी इनफार्मेशन लिक ना हो जाए और वह मेरा नाम मेरी आइडेंटिटी का इस्तेमाल करकर हर जगह तबाही फैलाए । टोनी की सेक्रेटरी उस आदमी के ऑफिस जाती है यानी वही आदमी जो टोनी के फादर का दोस्त है वह सारी इनफार्मेशन उसके कंप्यूटर से कॉपी करने लगती है और साथ ही साथ उसे यह भी पता चलता है कि यही वह आदमी था जिसने टोनी को आतंकवादियों से किडनैप करवाया था क्योंकि यह नहीं चाहता था कि टोनी का इस कंपनी में जरा सा भी शेयर हो । यह सुनकर वह काफी हैरान होती है वह वहां से जाने ही वाली होती है कि तभी वहां पर वही आदमी आ जाता है जिसके कंप्यूटर से वह डाटा चुरा रही थी लेकिन वह उसे बातों में लगाकर वहां से चली जाती है वह आदमी भी कोई इतना सीधा नहीं था उसे पता चल जाता है कि यह लड़की मेरे कंप्यूटर से सारा डाटा चुरा कर ले गई है । जब वह वहां से निकल रही होती है तो एक आदमी आता है और कहता है कि आप टोनी को जानती है ना क्या आप टोनी से मेरा इंटरव्यू करा देंगी मुझे उसे कुछ सवाल पूछने है । टोनी के फादर के दोस्त को भी अजीब-अजीब फील हो रहा होता है क्योंकि वह जानता था कि टोनी अब कितना पावरफुल है और उसे पता चल चुका है इस सारे खेल के पीछे मेरा ही हाथ है उस आदमी ने कुछ साइंटिस्ट को आर्डर दिया होता है वही टूल बनाने के लिए जोकि टोनी के चैस में था लेकिन हैरानी वाली बात है कि जो टूल यह बनवा रहा था उसका साइज काफी बड़ा था लेकिन उसको पूरा होने में अभी टाइम था । तो वह काफी गुस्से में टोनी के घर जाता है वह टोनी की बॉडी डीएक्टिवेट करकर उसके चेस्ट में से वह टूल यानी जो उसका हार्ट था वह ले जाता है जिसकी वजह से टोनी बेहद डाउन फील करने लगता है और उसके बगैर वह ज्यादा देर जिंदा रहने वाला नहीं था । तभी टोनी को याद आता है उसकी सेक्रेटरी ने उसे एक पुराना टूल भी दिया था वह तुरंत उस टूल को लगा लेता है और अपना सूट पहन लेता है टोनी के फादर का फ्रेंड टोनी का वह टूल लेकर जा चुका था उसने अपने पास काफी बड़ा आयरन जाइंट बना रखा था जिसका नाम वह आयरनमोंगर रखता है  । वह आदमी वह टूल जो टोनी के चेस्ट से निकाला गया था उसके अंदर लगा देता है जिससे वह एक्टिवेट होने लगता है उसमें कई पावर आ जाती हैं लेकिन इतनी देर में असली आयरन मैन भी वहां पर पहुंच जाता है अब इन दोनों में काफी ज्यादा लड़ाई होती है वह दोनों लड़ते-लड़ते रोड पर आ जाते हैं । तभी आईरन मैन को याद आता है कि यह सूट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है अभी भी यह ऊंचाई पर जाकर जम जाएगा वह जल्दी से ऊपर उड़ने लगता है ताकि आयरनमोंगर भी उसका पीछा करें पर जब वह बहुत ऊपर पहुंच जाते हैं तो आयरनमोंगर का सूट जम जाता है और वह नीचे गिरने लगता है । तभी नीचे आकर वह दोबारा से एक्टिवेट हो जाता है और वह आयरन मैन पर अटैक करने लगता है यह अब उसी लैब में आकर गिरते हैं जहां बहुत बड़ा पुल बनाया जा रहा था इस टूल को उसी आदमी के साइंटिस्ट बना रहे थे टोनी के फादर का फ्रेंड था । अब आयरन मैन अपनी सेक्रेटरी को कहता है तुरंत तुम यह टूल एक्टिवेट कर दो मैं यहां से तुरंत भाग जाऊंगा और इसका सारा इफेक्ट आयरनमोंगर पर हो जाएगा क्योंकि यह नहीं जानता होगा कि टूल स्टार्ट होने वाला है । वह ऐसा ही करती है उसमें से काफी ज्यादा रेस निकलती है और इन रेस की वजह से आयरनमोंगर मारा जाता है । अब अगले दिन हम देखते हैं कि टोनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है और सभी उससे पूछते हैं कि क्या आप ही हो आयरन मैन उसके पास एक आदमी आता है और कहता है कि अपने यह नहीं कहना आपने यह कहना है कि उसमें आपका बॉडीगार्ड था और उन दोनों में आपस में कोई पर्सनल दिक्कत की वजह से लड़ाई हो रही थी और आपके फादर के फ्रेंड भी नेचुरल ही मरे थे । लेकिन टोनी वह स्क्रिप्ट उठाकर सब लोगों के सामने चला जाता है तभी उसका दोस्त उसके कान में कहता है कि जो भी बात सच है वही बोलिएगा । आयरन मैन सबके सामने बोल देता है आई एम आयरन मैन यानी अब सबको पता चल चुका था कि असली आयरन मैन टोनी ही है । 


About The Post


इस आर्टिकल में Iron Man Movie Ki Kahani

से संबंधित आयरन मैन मूवी की कहानी के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know