नजर कैसे उतारी जाती है | How to Remove Evil Eye Effects in Hindi

 

Nazar Kaise Utari Jaati Hai
Nazar Kaise Utari Jaati Hai

Vyakti, Ghar Aur Gadi Ki Nazar Kaise Utari Jaati Hai


आपको भी किसी की नजर लगी है आपने किसी को यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि मुझे नजर लग गई है आपको लगता होगा यह तो अंधविश्वास की बात है । दुनिया में तीन तरह की ऊर्जा होती है सकारात्मक, नकारात्मक और उदासीन । हमारे शरीर और घर में ज्यादातर सकारात्मक ऊर्जा होती है किसी व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति या वस्तु को बुरे मन से देखना ही नजर लगना कहलाता है । इसका सभी पर अलग-अलग प्रभाव होता है नजर लगना नकारात्मक ऊर्जा का एक घेरा है जो दूसरे व्यक्ति द्वारा आप पर जानकर या अनजाने में बन जाता है । जानकर लगने वाली नजर बेहद ही भयावह होती है जबकि अनजाने में लगी नजर का प्रभाव काफी कम होता है । आज हम आपको बताएंगे नजर कैसे उतारी जाती है नजर लगने के संकेत क्या है और इससे बचाव कैसे किया जाता हैं ।



व्यक्ति को नजर लगने के संकेत


  • काम अंतिम समय में रुकना
  • घर में कलेश होना
  • त्वचा संबंधी रोग होना
  • बिना कारण के बीमार पड़ना, अचानक चोट लगना
  • अचानक शरीर का खराब होना
  • शरीर की वृद्धि कम होना
  • शरीर का सूख जाना
  • शरीर में रक्त संचार का धीमा होना
  • मन मस्तिष्क पर प्रभाव
  • बिना वजह की बातें करते जाना
  • मन में कुछ-कुछ बोलना
  • पैसे का खो जाना

व्यक्ति की नजर कैसे उतारे


  • एक चुटकी नमक लेकर फिर से 5 बार उतार ले और टंकी खोलकर चुटकीभर नमक को पानी में बहा दीजिए । 


  • 7 लाल मिर्च, राई और 2 चुटकी नमक डालकर 3 बार सिर से उतार ले और कागज में डालकर जला दे ।

  • नजर ज्यादा लग जाए तो एक बाल्टी पानी में दो चम्मच नमक डालकर नहाएं । 

  • उपले पर सरसों, गूगल, लोबान और कपूर रखकर घी डालकर आग लगाकर इसका धुआं पूरे घर में कीजिए । 

  • फिटकरी का टुकड़ा हाथ में लेकर सिर से 7 बार एंटी क्लॉक वाइज(उल्टी तरफ) से उतार लेना है फिर इसे आग में जलाना है और फिर तोड़कर घर के बाहर फेंक दें । 

व्यक्ति को नजर से बचाने के उपाय



  • शनिवार के दिन काले रेशम का धागा अपनी दाहिने हाथ की कलाई पर बंधवा ले, महिलाएं बाएं हाथ या पैर में बांध ले जिससे नजर नहीं लगती है । 

  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें ऐसा करने से नजर नहीं लगती है । 

  • प्रतिदिन काला टीका लगाएं ।

  • सुबह स्नान करके चंदन की सुगंध या इत्र लगाएं जिससे नजर नहीं लगेगी । 


घर को नजर लगने के संकेत



  • घर में झगड़ा होना
  • घर में प्रवेश करते ही मन खराब होना
  • बिना कारण बीमारियों में पैसा खर्च होना
  • सारे महत्वपूर्ण काम का रुकना
  • अच्छा करने पर भी अब अपयश मिलता है
  • धन आने का रास्ता बंद हो जाना

घर को नजर से कैसे बचाएं



  • आप अपने घर के दरवाजे के ऊपर काली चोटी बांध दे । 

  • दरवाजे के ऊपर काली मटकी पर मुंह बनाकर बांध दीजिए जिससे बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियां घर में नहीं आ पाएंगी । 

  • उपले को जलाकर उस पर गूगल, लोबान और कपूर डाल दीजिए उसके धुएं को पूरे घर में और सदस्यों के पास दिखाइए । 

  • आम के 7,11,21 हरे पत्तों को घर के दरवाजे पर सोमवार को बांधने से लाभ मिलेगा । 

  • घर में पूजा जरूर करें और तीन बार शंख बजाएं । 

  • शनिवार को घर के दरवाजे पर 1 नींबू और 7 मिर्च को काले धागे में बांधकर दरवाजे पर लटका दे । 

  • ज्यादा दिक्कत हो रही है तो एक लोहे में साफ जल ले उसके सामने बैठकर गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें इसके बाद जल को पूरे घर के कोने-कोने में छिड़क दें बाकी बचा जल पौधे में डाल दें । 

वाहन को नजर लगने के संकेत


  • बार-बार वाहन की दुर्घटना होना

वाहन को नजर से कैसे बचाएं



  • वाहन के आगे पीछे काली चोटियां लटका दें । 

  • एक चुनरी को मां काली के चरणों पर स्पर्श कराकर वाहन के हैंडल पर बांधे दे ।

  • वाहन के पीछे दोनों और राक्षस की आकृति बनाकर बीच में बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला लिखवा दें । 

  • मंगलवार को लाल रेशमी वस्त्र में लाल सुखे छुहारे भगवान का स्मरण कर प्लास्टिक की थैली में डालकर अपने वाहन में रखें । 

  • घर से दही और चीनी खाकर बाहर निकले । 

  • लंबी यात्रा पर जाए तो हनुमान जी के दाएं पैर पर लगे सिंदूर का टीका मस्तक पर लगा ले । 


About The Post

इस आर्टिकल में Nazar Kaise Utari Jaati Hai से संबंधित नजर कैसे उतारी जाती है इसके बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know