श्रीकृष्ण जी के शक्तिशाली उपाय | Powerful Shri Krishna Upay in Hindi

 

Shri Krishna Ke Shaktishali Upay
Shri Krishna Ke Shaktishali Upay

Shri Krishna Ke Shaktishali Upay Aur Unke Labh


भगवान श्रीकृष्ण ही इस संसार का पालन करते हैं कहते हैं कि इस संसार में जो भी कुछ घटित होता है वह इनके द्वारा ही होता है । जब भी बुराई अपने चरम पर होती है तो श्रीकृष्ण उसका अंत जरूर करते हैं श्रीकृष्ण ने ही पांडवों की कौरवों से रक्षा की थी और अर्जुन का साथ देकर युद्ध में विजय दिलाई थी । महाभारत में जो ज्ञान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिया था उसका आज भी लोग पालन करते हैं । श्रीकृष्ण ने अपने बचपन में ही कई राक्षसों का अंत करकर इस पृथ्वी को पाप से मुक्त किया था । श्रीकृष्ण के मंदिर देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है इनके कई तीर्थ स्थान है जिनके दर्शन करने लाखों लोग आते हैं इन पर श्रद्धा रखने वाले लोगों का यह अटूट विश्वास है कि श्रीकृष्ण हर मुसीबत से उनकी रक्षा करते हैं और सदैव उनके साथ रहते हैं । आज हम आपको श्रीकृष्ण जी के उपायों के बारे में बताएंगे जिनको करने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी साथ ही श्रीकृष्ण जी का आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होगा । 


  • राधे-राधे मंत्र का जाप करें । 

  • बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ करें । 

  • हर बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जी का व्रत रखे साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत भी रखें । 

  • श्रीकृष्ण जी को प्रसन्न करने के लिए अपने घर में श्रीभागवत गीता का पाठ करें । 

  • बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जी को पीले फूलों की माला चढ़ाने से आर्थिक संकट दूर होते हैं । 

  • बृहस्पतिवार को पीले रंग के वस्त्र धारण करें श्रीकृष्ण जी को पीला रंग बेहद पसंद है । 

  • श्रीकृष्ण जी को प्रसन्न करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन पीले वस्त्र दान करें इससे धन और यश की प्राप्ति होती है । 

  • प्रतिदिन घर में श्रीकृष्ण का दीपक जलाएं

  • श्रीकृष्ण जी को माखन-मिश्री का भोग लगाने से मनोकामना पूरी होती है । 

  • घर में मोर पंख जरूर रखें इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है । 

  • सुंदर सजावट वाला झूला लाकर उसमें कान्हा जी को बैठा दें ।

  • श्रीकृष्णा की पूजा में तुलसी का प्रयोग अवश्य करें । 

  • श्रीकृष्ण के धार्मिक स्थल पर जाकर फल और अनाज का दान करें । 

  • श्रीकृष्ण का नाम लेकर गौ माता को रोटी खिलाएं और गौ माता की सेवा करें । 

  • बांसुरी का दान करने से हर काम में सफलता मिलती है साथ ही परिवार के लोगों का झगड़ा भी समाप्त होता है । 

  • श्रीकृष्ण को कच्ची लस्सी से अभिषेक करने से ऐश्वर्या साधन प्राप्त होते हैं । 

  • दूध में तुलसी डालकर श्रीकृष्ण को भोग लगाने से रोग दूर होते हैं । 

  • श्रीकृष्ण जी को चावल की खीर बनाकर उसमें तुलसी के पत्ते डालकर भोग लगवाएं इससे ऐश्वर्य प्राप्त होता है । 

  • श्रीकृष्ण जी के मंदिर में जटा वाला नारियल और बदाम चढ़ाने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं । 

  • श्रीकृष्ण का नाम लेकर शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं इससे परिवार में सुख-शांति आती है । 

  • श्रीकृष्ण जी को पान का पत्ता अर्पित करें उसके बाद उस पत्ते पर कुमकुम से 'श्री' लिखकर जहां पैसे रखते हो वहां रख दें जिससे आपको कभी धन की कमी नहीं होगी । 

  • निसंतान दंपत्ति गाय और उसके बछड़े की सेवा करें और आशीर्वाद ले साथ ही गाय और उसके बछड़े की मूर्ति भी लाकर श्रीकृष्ण के पास रखकर उसकी पूजा करें इससे आपको जल्दी ही शुभ समाचार प्राप्त होगा । 


About The Post


इस आर्टिकल में Shri Krishna Ke Shaktishali Upay से संबंधित श्रीकृष्ण जी के शक्तिशाली उपायों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें:


शिवजी के शक्तिशाली उपाय

दुर्गा माता के शक्तिशाली उपाय

हनुमान जी के शक्तिशाली उपाय










एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know