Saraswati Mata Ke Shaktishali Upay Aur Unke Labh
माता सरस्वती जी को विद्या और ज्ञान की देवी कहां जाता है इनकी कृपा से ही व्यक्ति ज्ञान प्राप्त करता है और सही गलत में भेद कर पाता है जिससे व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है और वह बुलंदियों को छूता है । माता सरस्वती की पूजा से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है । अगर आपके व्यापार में नुकसान हो रहा है और वह बढ़ता ही जा रहा है तो माता सरस्वती जी की शरण में जाएं इनके आशीर्वाद से आपका नुकसान मुनाफे में बदल जाएगा । अगर किसी व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करते समय या परीक्षा के समय दिक्कत आती है तो वह भी माता सरस्वती जी का ध्यान करें । काफी प्रयासों के बाद भी अगर आपकी नौकरी नहीं लग पा रही है तो माता सरस्वती जी की शरण में आए जिससे आपको जल्दी ही सफलता हाथ लगेगी । अगर आपको भी शिक्षा, नौकरी, व्यापार, कर्ज या किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो सरस्वती माता जी के इन उपायों को करने से दूर हो जाएगी ।
- पीले फूल यह फूलों की माला चढ़ाने से विद्या की प्राप्ति होती है ।
- ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है ।
- माता सरस्वती जी को पीले फल और पीली मिठाई का भोग लगाने से रोग दूर होते हैं ।
- माता सरस्वती जी को सफेद या पीले वस्त्र मंदिर में दान करें, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
- माता सरस्वती जी को पान और सुपारी का भोग लगाने से दिक्कतें दूर होती हैं ।
- अग्यारी में 2 लोंग माता सरस्वती का नाम लेकर चढ़ाएं इससे माता प्रसन्न होती हैं ।
- मंदिर में माता को लाल रंग की चुन्नी चढ़ाएं इससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा ।
- घर के मंदिर में माता सरस्वती जी की मूर्ति या फोटो रखें और प्रतिदिन मंदिर में ज्योत जलाएं इससे आपके व्यापार में लाभ होगा ।
- माता सरस्वती को 2 लोंग, कपूर और 2 बताशे रखकर जला दें इससे आपके सभी संकट दूर होंगे ।
- माता सरस्वती को मंदिर में सिंगर चढ़ाएं ।
- सरस्वती चालीसा का पाठ करें ।
- माता सरस्वती के नाम पर जरूरतमंद लोगों को अन्न, धन, वस्त्र या जरूरत की चीज दान करें ।
- माता सरस्वती का नाम लेकर घर में कपूर और लौंग का जोड़ा जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है ।
- माता सरस्वती जी को लौंग का जोड़ा डालकर जल चढ़ाएं इससे आपके संकट दूर होंगे ।
About The Post
इस आर्टिकल में Saraswati Mata Ke Shaktishali Upay से संबंधित सरस्वती माता जी के शक्तिशाली उपायों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
अन्य पढ़ें:
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know