शिव जी के 10 शक्तिशाली मंत्र | Powerful Shiv Mantra in Hindi

 

Shiv Ji Ke Shaktishali Mantra
Shiv Ji Ke Shaktishali Mantra 

Shiv Ji Ke Shaktishali Mantra Aur Unke Labh


शिव जी को देवों के देव महादेव कहां जाता है ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव व्यक्ति को काल के मुख से भी निकाल लाते हैं । शिवजी की पूजा बेहद सरल होती है और यह बेहद जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं यह सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और हर परिस्थिति में उनका साथ देते हैं । शिवजी की पूजा करने से व्यक्ति को भय से मुक्ति मिलती है अगर आपको नौकरी, बीमारी, कर्ज या किसी भी प्रकार की समस्या हो महादेव की कृपा से ठीक हो जाती है । इनकी पूजा करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और व्यक्ति जीवन की नई बुलंदियों को छूता है । जिन लोगों के बनते काम आखिरी समय में आकर बिगड़ जाते हैं वह शिवजी की पूजा जरूर करें । बुरी-बुरी नकारात्मक सकती भी वहां नहीं रुक सकती जहां शिवजी की पूजा होती है इनकी पूजा करने वाले व्यक्ति को कोई भी बुरी शक्ति नुकसान नहीं पहुंचा सकती । अगर आप भी अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं और जीवन में सफल होना चाहते हैं तो शिव जी के इन मंत्रों का जाप जरूर करें । 


ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥


लाभ - रोग, दोष,भय और सभी संकटों को मिटाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें । 


ॐ जूं स: पालय पालय स: जूं ॐ


लाभ - यह मंत्र ग्रह बाधा, रोग, जमीन-जायदाद विवाद, धन- हानि मे लाभ पहुंचा है । 


ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ


लाभ - विवाह में आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ नमः शिवाय


लाभ - सभी प्रकार की मनोकामना को पूरी करने के लिए इस मंत्र का जाप करें इससे व्यक्ति का दिमाग भी शांत रहता है । 


ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय


लाभ - धन प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


श्री शिवाय नमस्तुभ्यं


लाभ - इस मंत्र के जाप से सुख-शांति, धन-समृद्धि और पुराने रोग से छुटकारा मिलता है । 


ॐ श्रीवर्धनाय नमः


लाभ - धन प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ।

सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।


लाभ - यह मंत्र बेहद ही चमत्कारी है इसके जाप से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं । 


ॐ मृत्युंजय महादेव त्राहिमां शरणागतम

जन्म मृत्यु जरा व्याधि पीड़ितं कर्म बंधनः


लाभ - अगर कोई व्यक्ति किसी घातक बीमारी से पीड़ित है तो इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ नमो नीलकंठाय


लाभ - शत्रुओं से रक्षा, अकाल मृत्यु, भयंकर रोग, धन-समृद्धि और सुखों की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ पार्वतीपतये नमः


लाभ - इस मंत्र के जाप से शिव जी के साथ माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है और शादी में आ रही समस्याएं भी दूर हो जाती है । 


ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्तये मह्यं मेधां प्रयच्छ स्वाहा 


लाभ - इस मंत्र का जाप शिक्षा में बाधाओं को दूर करने और दिमाग तेज करने के लिए किया जाता है । 


ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः


लाभ - मनोकामना पूरी करने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात


लाभ - सुख और शांति पाने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


About The Post


इस आर्टिकल में Shiv Ji Ke Shaktishali Mantra से संबंधित शिव जी के शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें : दुर्गा माता के शक्तिशाली मंत्र हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र


एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know