हनुमान जी के 10 शक्तिशाली मंत्र | Powerful Hanuman Mantra in Hindi

 

Hanuman Ji Ke Shaktishali Mantra
Hanuman Ji Ke Shaktishali Mantra


Hanuman Ji Ke Shaktishali Mantra Aur Unke Labh


हनुमान जी को कलयुग का जीवित देव माना जाता है उन्हें मानने वाले लोगों का कहना है कि हनुमान जी इसी धरती पर रहते हैं और उनको उन्हें बुलाने पर वह किसी न किसी रूप में अपने भक्तों की मदद करने जरूर आते हैं । हनुमान जी का केवल नाम लेने से भूत-प्रेत बाधाएं दूर हो जाती है । आपकी चाहे कितनी ही बड़ी परेशानी क्यों ना हो हनुमान जी की पूजा और मंत्र जप करने से समाप्त हो जाती है । स्वास्थ्य, नौकरी, कर्जा, शिक्षा, भूत-प्रेत बाधा या किसी भी प्रकार की दिक्कत हो हनुमान जी महाराज की कृपा से सब सही हो जाती है । ऐसा भी कहां जाता है जहां राम जी का नाम लिया जाता है वहां हनुमान जी अवश्य ही आते हैं । अगर आपको भी जीवन में डर लगता है तो हनुमान जी की आराधना करें और अगर डरावने सपने आते हैं तो हनुमान चालीसा का पाठ करके सोए जिससे आपको डरावने सपने नहीं आएंगे और आपका डर भी दूर हो जाएगा । आज हम आपको हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताएंगे जिनका जाप करने से आपकी भी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी । 



ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय। नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।।


लाभ - इस मंत्र का मंगलवार के दिन जप करने से व्यक्ति की प्रेत बाधा और अन्य नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है । 


मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन ।

शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो।।


लाभ - इस मंत्र का मंगलवार को 108 बार जाप करने से नौकरी लगने में आ रही बाधा दूर हो जाती है । 


मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी । 


लाभ- रोजाना इस मंत्र का जप करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है । 


ॐ हं हनुमते नमः


लाभ - इस मंत्र का रोजाना जाप करने से डर, रोग, शत्रु, अहंकार, क्रोध से मुक्ति मिलती है । 


मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥


लाभ - इससे क्रोध दूर होता है और बल बुद्धि में वृद्धि होती है । 


अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम् दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् |

सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्           रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ||


लाभ - कार्य और इच्छा को पूरा करने के लिए इस मंत्र का जप करें । 


ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।


लाभ - संकट दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ओम नमो हनुमते रुद्रावतराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रसुखाय वज्ररोम्णे वज्रनेत्राय वज्रदंताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा।


लाभ - स्वयं की रक्षा के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा। 


लाभ - यश-कृति की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जप करें । 


ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा । 


लाभ - कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जप करें । 


About The Post


इस आर्टिकल में Hanuman Ji Ke Shaktishali Mantra से संबंधित हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।



अन्य पढ़ें :


हनुमान जी आज भी जिंदा है


हनुमान जी की शक्तिशाली चौपाई


हनुमान जी के शक्तिशाली उपाय









एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know