दुनिया के सबसे लकी इंसान Most Luckiest People In The World In Hindi

 

Duniya Ke Sabse Lucky Insan
Duniya Ke Sabse Lucky Insan

Duniya Ke Sabse Lucky Insan Jin Per Aapko Yakin Nahin Hoga


दोस्तों क्या आप भी लक में विश्वास करते हैं आपने भी कई सारे लकी इंसानों के बारे में सुना होगा कि कैसे उन्होंने अपनी चालाकी से मौत को चकमा दे दीया, यह उनकी चलाकी थी या उनकी किस्मत यह सिर्फ आप पर निर्भर करता है इसका फैसला आप कीजिए । दुनिया में कुछ इंसान ऐसे होते हैं जो बहुत ही लकी होते हैं और कुछ इंसान ऐसे भी होते हैं जिनका लक साथ नहीं देता, तो दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे इंसानों के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत ही लकी हैं जिन्होंने मौत को बिल्कुल करीब से देखा फिर भी लक ने उनका साथ दिया और आज वह लोग जीवित हैं ।


Car Accident


अक्सर कुछ लोग अपनी जॉब को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लेते हैं लेकिन अगर मैं इस फोटोग्राफर की जगह होता तो मैं जॉब को भूलकर अपनी जान बचाने की सोचता दरअसल इस नौसिखिये फोटोग्राफर को कार रेसिंग के दौरान फोटोस क्लिक करने का काम दिया गया था । जिसने यहां अपनी मौत को बेहद करीब से देखा, एक कार इस फोटोग्राफर के बिल्कुल बगल से निकल जाती है जिससे यह फोटोग्राफर बाल बाल बच जाता है लेकिन इसके बावजूद भी यह अपना फोटो खींचने का काम जारी रखता है ।


Child Incident


कहते हैं कि हर माता पिता की जान उनके बच्चों में बसती है लेकिन यहां तो खुद पिता की लापरवाही ने अपने बच्चे की जान जोखिम में डाल दी इस घटना में दो बच्चे इस कार के आस पास खेल रहे थे जिनके ऊपर किसी ने जरा सा भी ध्यान नहीं दिया । इनमें से एक बच्चा कार के आगे की तरफ खेलने लगा जोकि ड्राइवर की नजर में नहीं आया और ड्राइवर ने उस बच्चे के ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी, लेकिन बच्चा कार के नीचे से होते हुए सही सलामत बच जाता है पर सोचने वाली बात है अगर वह टायर्स के नीचे आ जाता तो क्या होता । 


Stunt Jumping


पहाड़ों पर से पैराशूट के साथ जंप लगाना आज की डेट में काफी पुराना स्पोर्ट बन चुका है शायद इसलिए इस जंपर ने अपने स्टंट को ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक तरह का जुगाड़ बनवाया । यह जंपर किसी जिम्नास्ट की तरह लोहे के इस झंडे पर से घूमते हुए पहाड़ पर से जंप लगाने वाला था लेकिन इसका यह जुगाड़ थोड़ा कमजोर निकला, यह लोहे का डंडा अचानक टूट जाता है और जंपर पहाड़ पर से नीचे गिर जाता है । उसकी पूरी टीम को लगा जैसे उन्होंने अपने साथी को खो दिया हैं लेकिन यह व्यक्ति पहाड़ से नहीं टकराया और उसने होश ना गवाते हुए अपने पैराशूट को समय रहते खोल दिया जिससे उसकी जान बच गई ।


Selfie Incident


कई लोग ऐसे होते हैं जो पर्फेक्ट सेल्फी के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं हो सकता है आपका भी कोई ऐसा दोस्त हो, इस घटना में एक शख्स पहाड़ की चोटी पर खड़े होकर फोटोस खिंचवा रहा था । जब इससे भी उसको तसल्ली नहीं मिली तो यह पगलेट इस खड़ी पहाड़ी की चोटी से किसी बंदर की तरह लटक गया, जिसको यहां मौजूद उसके दोस्तों ने भी रोकने की कोशिश नहीं की और यह पगलेट सीधे नीचे जा गिरा । ऐसे हालात में उसके दोस्तों को लगा जैसे उसका मरना तय है लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि वह कुछ मीटर नीचे गिरने के बाद एक पत्थर पर अटक गया है ।


Car Dascam


एक कार में लगे कैमरे में कुछ अजीब घटना रिकॉर्ड हो गई जिसे जानकर आपको इस पर यकीन नहीं होगा इस कार में लगे कैमरे में आगे चल रहे दो ट्रकों की भिड़ंत को रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन यहां सामने से आकर टकराने वाले ट्रक से ना जाने यह ड्राइवर आखिर कैसे बच गया यह घटना काफी चौंकाने वाली थी लेकिन ट्रक ड्राइवर की किस्मत अच्छी थी जिससे वह इन ट्रकों की भिड़ंत में बच जाता है ।


Lori Incident


यहां एक आदमी साइकिल पर जा रहा है तभी उसके बगल से एक लोरी गुजरती है और फिर किसी गड़बड़ी की वजह से उस लोरी का पहिया निकलकर बहुत ही तेज रफ्तार से उस साइकिल पर जा रहे शख्स के बगल से निकल जाता है । दोस्तों थोड़ी देर के लिए शायद उसको भी समझ नहीं आया होगा कि उसके साथ क्या हुआ क्योंकि लोरी से निकला हुआ पहिया बहुत ही तेज रफ्तार में था और शायद इससे उस शख्स की जान भी जा सकती थी । लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और मौत उस शख्स के करीब से गुजर गई और वह सही सलामत बच गया ।


Bike Stunt


यहां एक स्टंटमैन बाइक से स्टंट कर रहा है और यहां ढेर सारे लोग उसका स्टंट देखने के लिए खड़े हैं लेकिन जैसे ही वह स्टंटमैन बाइक को उड़ाते हुए नाले के ऊपर से आता है तभी बाइक से उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह सामने खड़े फोन पर बात कर रहे लड़के की तरफ पहुंच जाता है  । शायद उसकी बाइक से सामने खड़े लड़के के पैर भी टूट सकते थे लेकिन यह उसकी खुदकिस्मती थी कि बाइक जैसे ही उसके पास पहुंची वह कूदने में कामयाब रहा और फोन पर बात करना जारी रखा, उसे देख कर तो ऐसा लग रहा था जैसे यह घटना उसके लिए कोई बड़ी बात ना हो बल्कि उसके सामान्य दिन का ही एक हिस्सा हो ।


Building Glass


दोस्तों यह घटना दुबई की है जहां एक आदमी चुपचाप अपने रास्ते से जा रहा था तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसे शायद वह जिंदगीभर नहीं भूल सकता । जैसे ही वह शख्स चलते हुए बिल्डिंग के बगल में पहुंचा तभी अचानक एक कांच का टुकड़ा उसके बाएं तरफ आकर गिरता है और वह भी सिर्फ 1 इंच की दूरी पर । लेकिन इसे उसका लक ही कहेंगे कि वह बच गया नहीं तो उस कांच से उसके शरीर के दो टुकड़े भी हो सकते थे यह खौफनाक मंजर वह शायद कभी नहीं भूलेगा क्योंकि वह मृत्यु के बहुत करीब पहुंचकर भी जीवित बच गया ।


Helicopter Selfie


दोस्तों रनवे पर बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो हेलीकॉप्टर चलाना सीख रहे होते हैं ऐसे में आपको रनवे पर बहुत संभाल कर रहना चाहिए यहां एक शख्स अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर सेल्फी ले रहा था तभी उसके साथ जो हुआ उसके बारे में जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे । यह शख्स अपनी मौत से बस एक इंच दूर था, हेलीकॉप्टर इसके सर के बिल्कुल ऊपर से निकल गया लेकिन इस व्यक्ति की किस्मत अच्छी थी कि इस हादसे में उसकी जान बच गई ।


Sport Incident


इस अगली घटना में एक खिलाड़ी भीड़ से नीचे फेंके गए कूड़े में से एक टुकड़ा उठाता है और उसे ग्राउंड के बाहर फेंक देता है उसके बाद एक जोरदार धमाका होता हैं । दोस्तों दरअसल जिसे उस ईरान के खिलाड़ी ने उठाकर ग्राउंड के बाहर फेंका वह ग्रेनेड था लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उस ग्रेनेड के फटने से पहले वह उसे अपने से दूर फेंक चुका था अगर जरा भी देर हुई होती तो वह लड़का अपने हाथ खो देता ।


Cycle Accident


दोस्तों यह अगली घटना कैलिफोर्निया की है जहां पर साइकिल प्रतियोगिता के दौरान एक साइकिल सवार पुल के ऊपर पहुंचते ही गिर जाता है लेकिन तभी एक और साइकिल सवार उससे टकराकर पलट जाता है । वह साइकिल को पकड़े हुए 30 फीट ऊपर उछलते हुए ब्रिज से नीचे गिरने लगता है लेकिन तभी उसके हाथ में उस ब्रिज की रेलिंग पकड़ में आ जाती है और वह बच जाता है लेकिन उसकी साइकिल पुल के नीचे गहरी खाई में चली जाती है अगर वह भी इस साइकिल के साथ होता तो शायद जीवित ना बचता लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह जीवित बच गया ।


Drone Near Man


यहां पर एक शख्स बर्फ में स्केटिंग कर रहा था तभी उसके साथ एक अजीब घटना घटी उसके कुछ ही दूरी पर एक बड़ा सा ड्रोन आकर गिरता है लेकिन उस शख्स की किस्मत अच्छी थी जिससे यह शख्स बच जाता है । अगर यह ड्रोन इसके ऊपर गिरता तो इससे यह शख्स बुरी तरह से घायल भी हो सकता था लेकिन इस शख्स की किस्मत ने उसका साथ दिया और इसे कुछ भी नही हुआ ।


Tree Branch


दोस्तों इस घटना में एक आदमी साइकिल लेकर एक घर के सामने खड़ा होकर दूसरे से बात कर रहा था तभी कुछ ऐसा होता है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे अचानक ऊपर से एक मोटी सी पेड़ की डाली आकर गिरती है जिससे वह इंसान साफ साफ बच जाता हैं इस व्यक्ति की किस्मत अच्छी थी जिससे यह बच गया नहीं तो यह इंसान घायल भी हो सकता था ।


Truck Accident


दोस्तों एक लड़का सामने से रोड पार कर रहा था तभी सामने से आती हुई लाल रंग की कार जो दूसरी तरफ से आते हुए एक ट्रक से टकरा जाती है और फिर ट्रक का ड्राइवर अपना बैलेंस खो देता है । वह साइकिल सवार लड़के को टक्कर मारकर दूसरी तरफ जाकर पलट जाती है यहां पर खुशकिस्मत वह लड़का हैं जो इतनी भयानक दुर्घटना के बीच से भी जीवित बच जाता है ।


Building Destroyed


दोस्तों इस घटना में बहुत सारे व्हीकल्स जाते हुए दिखाई देते हैं और तभी कुछ ऐसा हुआ यहां रोड के किनारे बनी हुई बिल्डिंग अचानक से ढह जाती है । लेकिन शायद यहां उन कार वालों की किस्मत अच्छी थी कि जब वह बिल्डिंग गिरी तो कोई भी उसके पास नहीं था, यदि कोई होता तो इस घटना से उसका जीवित बच पाना नामुमकिन था ।


Restaurant Incident


दोस्तों यह घटना स्पेन की हैं जहां मोटर्स शहर के एक बड़े से रेस्टोरेंट में एक लड़का खाना खा रहा था मौसम अच्छा होने की वजह से उसने अपनी टेबल फुटपाथ पर लगवा दी, उसके बाद हुआ यह बगल से कई गाड़ियां जा रही थी । आपको लग रहा होगा कि कोई गाड़ी आई होगी इसे ठोककर चली गई होगी, नहीं अगर ऐसा हुआ होता तो कहां जा सकता था कि मामला बैड लक का नहीं है । यह जब बाहर खाना खा रहा था उसी समय एक गाड़ी आती है उस गाड़ी का पहिया निकल जाता है दोस्तों गाड़ी की स्पीड करीब 100 किलोमीटर पर आवर की होती है वह पहिया  50 मीटर की दूरी कवर करते हुए लड़के को जा लगा जोकि बाहर खाना खा रहा था, यह इंसान सही सलामत बच गया लेकिन इसको चोट जरूर आई थी ।


Sign Board


कहां जाता है कि जो साइन बोर्ड आप हाईवे पर देखते हैं वह बेहद ही खतरनाक होते हैं उनका वजन बहुत ज्यादा होता है लेकिन जरा सोचिए की आप कार चला रहे हो और अचानक ही यह साइन बोर्ड आपकी कार पर आ गिरे तो आप क्या करेंगे । जो घटना हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला हैं, दोस्तों आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह घटना भी हो चुकी है जैसे ही यह कार वाला केनेडा को क्रोस करकर अमेरिका में घुसने वाला था तभी थैंक यू फॉर विजिटिंग केनेडा का बड़ा बोर्ड उसकी कार पर जा गिरा हालांकि इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन दोस्तों आप खुद ही समझ सकते हैं कि इस तरह की दुर्घटना में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता था , हालांकि इस घटना में कार ड्राइवर की जान बच गई ।


Paragliding Incident


दोस्तों कहां जाता है कि आप जब भी अपने किसी शौक को पूरा करने के लिए उतरते हैं तो आप बहुत खुश रहते हैं काफी एक्साइटेड रहते हैं कि आप अपने शौक को पूरा करने जा रहे हैं । पैराग्लाइडिंग करना भी कई यंगस्टर का शौक होता है इनका भी था जो रहने वाले हैं लंदन इंग्लैंड के जैसे ही यह पैराग्लाइडिंग करने के लिए निकले तब तक तो सब ओके था यह बहुत खुश थे । लेकिन लैंडिंग करते समय यह बिजली के तार पर लटके मिले, अच्छी बात यह थी कि उस समय इलाके में इलेक्ट्रिसिटी नहीं थी ।


Boat Accident


कहां जाता है पानी के साथ कभी भी इंसानों को पंगा नहीं लेना चाहिए दोस्तों कोलंबिया में पति पत्नी मिलकर छुट्टी वाले दिन फिशिंग कर रहे थे । आपको यकीन नहीं होगा लेकिन दूसरी तरफ से एक सीप आती हैं वह भी गोले की रफ्तार से वह सीप इनकी तरफ आती ही जा रही थी हालांकि इन्होंने कई बार हाथ हिलाकर सीप को इशारा किया, ऐसा लग रहा था सीप वाला नशें में सीप चला रहा था । दोस्तों भयानक एक्सीडेंट हुआ लेकिन उससे पहले ही यह पति पत्नी पानी में कूद गए लेकिन दोनों को काफी चोटें आई । 


About The Post


इस आर्टिकल में Duniya Ke Sabse Lucky Insan से संबंधित सबसे लकी इंसानों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें :

दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान

दुनिया की सबसे अनोखे कलाकार

दुनिया के सबसे अनोखे बच्चे




एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know