Kacha Kalwa Ki Sachi Kahani Jankar Aapko Bhi Yakin Nahin Hoga
कच्चा कलवा साधना में एक बच्चे की आत्मा को साधा जाता है जिससे बहुत सारे काम करवाए जा सके । हिंदू धर्म के अनुसार जब कोई बच्चा 6 से 8 साल की उम्र से पहले मर जाता है तो उसे जलाया नहीं जाता है बल्कि उसे दफनाया जाता है । दफनाए गए बच्चे की लाश के साथ उसकी आत्मा भी जुड़ी होती है जिसके साधने की कोशिश कई तांत्रिक करते हैं इसे ही कच्चा कलवा साधना या कलवा मसान साधना कहां जाता है । 30 साल पहले उत्तर प्रदेश की एक छोटे से गांव में एक आदमी रहा करता था उसकी नई शादी हुई थी उसका स्वभाव काफी अच्छा था । उसको एक बेटे की चाहती है वह उसे खेती सीखाना चाहता था फिर उसे एक बेटी हुई थी । वह बाबा और तांत्रिकों के पास घूमने लगा वह चाहता था कि उसकी अगली संतान बेटा हो उसे लगा उसकी बेटी से वह खेतों में काम नहीं करवा सकता इसलिए उसे एक बेटा ही चाहिए था । उस व्यक्ति ने जादू-टोने के सभी तरीके कर लिए थे लेकिन फिर भी उसके बेटी हुई थी । उसे लगा एक बच्चा और कर लेना चाहिए शायद बेटा हो जाए वह आस-पास की बूढी औरतों से जादू-टोने के नुस्खे पूछने लगा, वह भी ऐसे तरीके बता रही है जिससे उसके घर में बेटा हो । यह वह 2 साल तक करता रहा और 2 साल बाद फिर से उसके घर में बेटी का जन्म हुआ । कुछ साल बाद जब उसकी बेटी भी बड़ी हो गई थी तब किसी बाबा ने उसे सलाह दी तुम कच्चा कलवा साधना करो कच्चा कलवा साधना से एक बच्चे को साधकर कई सारे काम करवाए जाते हैं । तुम्हारे घर में बेटे की प्राप्ति इससे हो सकती है वह तांत्रिक काफी पहुंचा हुआ था उसे तांत्रिक ने उसे बताया कच्चा कलवा साधना तुम्हें करनी चाहिए या नहीं इसमें क्या खतरे हैं । वह तांत्रिक के पीछे पड़ गया कच्चा कलवा साधना ज्यादा कठिन नहीं होती लेकिन यह बेहद खतरनाक होती है । तांत्रिक ने उसे बताया तुम्हें 15 दिन शमशान घाट में लगाने होंगे सिद्धि का तरीका उसे बताया जा रहा था वह वैसा ही कर रहा था । उसे ऐसा लगता जैसे शमशान घाट में बच्चे उसे आवाज लगाते एक बच्चा उसे पीछे बुलाता था लेकिन तांत्रिक ने उसे पहले ही बताया था कि कोई भी तुम्हें पीछे बुलाए बात करने की कोशिश करें तो तुम्हें किसी से बात नहीं करनी है । जब कच्चा कलवा साधना पूरी हो जाए तब तुम्हें बच्चे से बात करनी है जो तुम कहोगे वह बच्चा वैसा ही करेगा । अब उसे आदमी को सिद्धि प्राप्त हो गई थी फिर वह बच्चा जो उसे आवाज लगाता था उसकी आत्मा उसके सामने आ गई उस बच्चें ने कहां तुम मुझे परेशान क्यों कर रहे हो तुम्हें क्या चाहिए। उससे पहले तो एक बेटा चाहिए और उसे अपने कुछ रिश्तेदारों से बदला लेना था जिन्होंने उसके पैसे को धोखे से ले लिया था । उस तांत्रिक ने पहले ही बताया था कि उसे ऐसा काम मत देना जिससे वह भड़क जाए वह तुम्हारा गुलाम नहीं है उससे एक दोस्त की तरह कोई काम करवा सकते हो । उसने उसे यह भी बताया की कई लोग कच्चा कलवा को अपने बेटे के रूप में प्राप्त कर चुके हैं उस आदमी ने भी कच्चा कलवा से कहां तुम मेरे बेटे बनाकर जन्म लो और मेरे कुछ रिश्तेदार है जिन्होंने मुझे बेहद परेशान किया है उनके जीवन में भी परेशानियां लेकर आओ । कच्चा कलवा ने कहां मैं तुम्हारा बेटा नहीं बनना चाहता और यहां से कहीं जाना नहीं चाहता उस आदमी को पता नहीं था कि कच्चा कलवा से बहस नहीं करनी है वह बहस करने लगा तुम्हें आना होगा मैं तुम्हारे चक्कर में बेहद परेशान हुआ हूं फिर कच्चा कलवा वहां से गायब हो गया । अगले दिन उसकी बीवी बेहद ज्यादा बीमार हो गई साथ ही उसकी बच्चियाँ भी बीमार रहने लगी उन्हें बेहद ज्यादा भयानक सपने आते थे और नींद ही नींद आती रहती थी । संतान प्राप्ति तो बात की बात थी उसके जीवन में दिक्कत है सही नहीं हो रही थी फिर वह उस तांत्रिक के चक्कर लगाने लगा तांत्रिक ने कहां इसमें तुम्हारी गलती है तुमने लालच किया और बच्चे से तुम अपने कार्य करवा सकते थे लेकिन तुमने उससे बदला लेने की कोशिश की तुमने उससे जिद्द की इसलिए वह तुमसे बदला ले रहा है । जब उसने तांत्रिक से माफी मांगी उसके सामने गिड़गिड़ाया तो उसने कच्चा कलवा साधना से मुक्ति का तरीका बताया जिसमें कच्चा कलवा उसे बार-बार आकर परेशान करता था । उसे तंग करता रहा, मारने की कोशिश करता रहा उसके घर में बीमारियां बढ़ती रही । फिर जब उसे साधना से मुक्ति मिली तो उसकी बेटियां और बीवी ठीक हुई तो उसने कान पकड़ लिए, अब उसे लगा वह बेटे की चाहत में अपनी बेटियों को भी खोने वाला था वह अपनी बेटियों से बहुत प्यार करता था । अगर उसकी बेटीयों को कुछ हो जाता तो उसके जीने के लिए कुछ नहीं बचता कच्चा कलवा साधना में बच्चे को साधने से जरूरी नहीं कि आपकी इच्छाएं पूरी हो जाए यह सामने वाली भटकती हुई आत्मा पर निर्भर करता है ।
About The Post
इस आर्टिकल में Kacha Kalwa Ki Sachi Kahani से संबंधित कच्चा कलवा की सच्ची कहानी के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
अन्य पढ़ें :
चार्ली चार्ली गेम की सच्ची कहानी
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know