पंजाब में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह | Best Places To Visit In Punjab In Hindi

 

Punjab Mein Ghumne Ki Jagah
Punjab Mein Ghumne Ki Jagah

Punjab Mein Ghumne Ki Sabse Acchi Aur Khubsurat Jagah


पंजाब में कई सारे पर्यटक, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद है । इसके अलावा पंजाब अपने भोजन, संस्कृति और इतिहास के लिए भी जाना जाता है ।  यहां पर आपको घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल मिल जाएंगे जहां आप अपनी छुट्टियां शानदार बना सकते हैं । पंजाब का नाम आते ही इंसान झूम उठता है आपने बॉलीवुड फिल्मों में इसे देखा होगा यहां के गाने आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे । यहां का खाना सबसे लाजवाब है जिसे खाने के बाद आपका मन खुश हो जाएगा । यहां की मिट्टी आपको अपनी और आकर्षित करेगी यहां पांच नदियां आकर मिलती है इसलिए इसे पंजाब कहते हैं । यहां हरियाली से भरे खेत देखकर आपको भी प्रकृति से प्रेम हो जाएगा । आज हम आपको पंजाब में घूमने की सबसे अच्छी जगहों के बारे में जानकारी देगें । 


अमृतसर


अमृतसर सिख धर्म के लोगों की सबसे पवित्र नगरी है यह पंजाब के महत्वपूर्ण शहरों में से एक माना जाता है । यह शहर गोल्डन टेंपल की वजह से प्रसिद्ध है जिसकी स्थापना सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव किए थे बाद में यह मंदिर हरिमंदिर साहिब के नाम से जाना जाने लगा । ब्रिटिश शासन काल में जलियांवाला बाग में जो हत्याकांड हुआ था वह भी यहीं पर ही स्थित है सन् 1919 में यहां पर क्रूरता से हजार से ऊपर भारतीयों को ब्रिटिश ने गोली मारकर हत्या कर दिया था और 2000 से अधिक लोग घायल हुए थे । अमृतसर में इंडिया-पाकिस्तान का बाघा बॉर्डर मौजूद है यहां पर हर दिन बीएसएफ की सेरेमनी को देखने के लिए 30 से 50 हजार लोग आते हैं यहां के स्वर्ण मंदिर में हर दिन 50 हजार से 1 लाख लोग मुफ्त में खाना खाते हैं ।


अमृतसर में घूमने की जगह


  • स्वर्ण मंदिर
  • बाघा बॉर्डर
  • जलियांवाला बाग
  • गुरु के महल
  • हॉल बाजार
  • महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय
  • पार्टीशन म्यूजियम
  • विवेक साहिब गुरुद्वारा
  • गोविंदगढ़ किला
  • तरनतारन साहिब गुरुद्वारा


जालंधर


यह पंजाब का एक खूबसूरत शहर है यह ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर माना जाता है । यहां चमड़ा, खेल और हैंड टूल बनाए जाते हैं जिस कारण यह पूरे विश्व में विख्यात है । यहां पर उच्च कोटि के चिकित्सालय भी हैं यह पंजाब का सबसे पुराना शहर माना जाता है यह वह जगह है जिसने देश को कई बार वीर योद्धा दिए हैं । जालंधर में ऐसे कई मंदिर, गुरुद्वारे और संग्रहालय हैं जहां घूमने के लिए जाया जा सकता है जालंधर जिले का नाम भगवान आदिनाथ यानी शिव जी के शिष्य जालंधर नाथ के नाम पर रखा गया है जिसका उल्लेख महाभारत में भी हुआ है । कुछ लोगों का मानना है कि जालंधर का अर्थ पानी के अंदर होता है यहां पर सतलज और व्यास नदी का संगम होता है इसलिए इस जगह का नाम जालंधर रखा गया ।


जालंधर में घूमने की जगह 


  • देवी ताला मंदिर
  • रंगला पंजाब हवेली
  • जंग-ए-आजादी स्मारक
  • वंडरलैंड थीम पार्क
  • गुरुद्वारा तल्हान साहिब
  • नेहरू पार्क
  • निक्कू पार्क
  • सेंट मैरी कैथेड्रल
  • स्वामीनारायण मंदिर
  • सदर बाजार


लुधियाना


लुधियाना पंजाब के मध्य भाग में स्थित है लुधियाना का प्राचीन नाम लोदी-आना था जो लोदी वंश के नाम पर था । इसकी स्थापना सन् 1480 में दिल्ली के लोदी वंश द्वारा हुई थी किंवदंतियों के अनुसार इस क्षेत्र में युसूफ खान और निहंद खान की प्रतिनियुक्ति की गई थी उन्होंने लुधियाना के स्थल पर डेरा डाला जो मीर होता नामक गांव था । महाराजा रंजीत सिंह जी के शासन के दौरान लुधियाना पूर्ण ब्रिटिश छावनी बन गया सन् 1805 में रंजीत सिंह ने लुधियाना पर कब्जा कर लिया । पंजाब के सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक महाराजा रंजित सिंह वार संग्रहालय लुधियाना में स्थित है । पंजाब की सरकार ने संग्रहालय का निर्माण हल उन साहसी सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में किया जिन्होंने लड़ाई के समय संघर्ष किया और अपने प्राण निछावर किए । 


लुधियाना में घूमने की जगह


  • लोधी किला
  • आलमगीर
  • महाराजा रणजीत सिंह युद्ध संग्रहालय
  • नानकसर जगराओं गुरुद्वारा
  • पवेलियन मॉल
  • टाइगर सफारी
  • राख बाग पार्क
  • फिल्लौर किला
  • भीर मस्जिद
  • चरनकवल साहिब माछीवाड़ा


पटियाला


पटियाला ऐसा शहर है जिसे अनोखी विरासत हासिल है पटियाला को शाही शहर माना जाता है । यहां की जनसंख्या 5 लाख 99 हजार है यहां की जगह और किले बहुत ही ऐतिहासिक और भव्य हैं । सन् 1765 में बाबा आला के पोते राजा अमर सिंह ने पटियाला को संभाला उनकी दिलेरी और राजनीतिक सूझबूझ के कारण कुछ ही सालों पटियाला की हदें चारों तरफ फैल गई । 1845 महाराजा नरेंद्र सिंह ने पटियाला का सिहांसन संभाला वह एक महान कला प्रेमी थे उन्होंने शानदार आर्किटेक्चर मोती महल और शीश महल का निर्माण करवाया । पर्यटकों के लिए इन इमारतों की कारीगरी आज भी आकर्षण की वजह बनी हुई है खेलों के विकास के लिए महाराजा यादविंदर सिंह ने राष्ट्रीय स्टेट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स की स्थापना की । 


पटियाला में घूमने की जगह


  • मुबारक कॉम्प्लेक्स
  • शीश महल
  • मोती बाग पैलेस
  • बारादरी गार्डन
  • बहादुरगढ़ किला
  • बिर मोतीबाग वन्यजीव अभयारण्य
  • दुख निवारन साहिब
  • काली माता मंदिर
  • जलाऊ खाना और सरद खाना
  • लछमन झूला


बठिंडा


यह पंजाब के सबसे पुराने शहरों में से एक है यह स्थान ऐतिहासिक व धार्मिक केंद्र के लिए प्रसिद्ध है । आधुनिक बठिंडा को एक भाटी राजपूत राजा वाला राव भट्टी द्वारा स्थापित किया गया है । यहां पर कई किले और गार्डन है पंजाब के इतिहास को जानने के लिए यह प्रमुख शहर है यह शहर सांस्कृतिक रूप से काफी मायने रखता है । पर्यटन के लिहाज से यह शहर आपको आनंद से भर देगा यह शहर अपने समृद्ध इतिहास को अपने अंदर बसाए हुए हैं जोकि कई हजार साल पुराना है । यह पंजाब के बीचों-बीच शहर है जिसे पंजाब का दिल भी कहते हैं यह पर्यटन स्थल के लिए काफी विख्यात है यहां पर कई पार्क है जिसमें चेतक पार्क बठिंडा के पिकनिक स्पोर्ट् में काफी लोकप्रिय है । यहा चेतक झील के पास स्थित है यहां के चिड़ियाघर में आप कई पक्षियों के साथ-साथ हरी-भरी वनस्पति को भी देख सकते हैं । 


बठिंडा में घूमने की जगह


  • किला मुबारक
  • रोज गार्डन
  • चेतक पार्क
  • पीर हाजी रतन का मजार
  • दमदमा साहिब गुरुद्वारा
  • लाखी जंगल
  • मैसर खाना मंदिर
  • बीर तालाब चिड़ियाघर भटिंडा


पठानकोट


पठानकोट पंजाब और हिमाचल राज्य के बॉर्डर पर स्थित शहर के है । सन् 1849 से पहले यह नूरपुर की राजधानी था पठानकोट अपने धार्मिक स्थलों के लिए विख्यात है यह पंजाब के सबसे बड़े शहरों में से एक है जो गेटवे ऑफ कांगड़ा वैली के नाम से भी जाना जाता है । इससे मीनि गोवा भी कहां जाता है यहां पर कई मंदिर है जो अपने धार्मिक विश्वास के लिए पर्यटकों के बीच में विख्यात हैं । यहां स्थित कठगढ़ मंदिर भगवान शिव और पार्वती जी को समर्पित है इस मंदिर की विशेषता प्राचीन लिंग के द्वारा हैं । यह मंदिर व्यास और चंच नदी के संगम पर स्थित है यह मंदिर रोमन वास्तुकला में बनवाया गया था । यहां पर कई किले हैं इन किलो की वास्तुकला को देखकर आपका मन आनंदित हो उठेगा । 


पठानकोट में घूमने की जगह


  • मुक्तेश्वर मंदिर
  • नूरपुर किला
  • रणजीत सागर बांध
  • शाहपुरकंडी किला
  • काठगढ़ मंदिर
  • हाइड्रोलिक रिसर्च स्टेशन 
  • नागिन मंदिर 
  • नोवेल्टी मॉल 
  • शनिदेव मंदिर 
  • सिटी सेंटर मॉल


चंडीगढ़


चंडीगढ़ में 18 लाख लोगों का निवास है चंडीगढ़ ऐतिहासिक, भौगोलिक और राजनीतिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है । जवाहरलाल नेहरु जी का यह ड्रीम सिटी था इसलिए चंडीगढ़ को एक प्लान सिटी में तब्दील किया गया है । यह पंजाब और हरियाणा का संयुक्त कैपिटल है यह शहर साफ सुथरा, मॉडल और खूबसूरत है यह शहर हिमालय के करीब होने के कारण यहां का मौसम भी बढ़िया बना रहता है । यहां पर कई सारे गार्डन है जिसमें रोज गार्डन सबसे खास है यहां पर कई प्रकार के फूल और पेड़-पौधे हैं यहां की खूबसूरती देखकर लगता है कि आप किसी स्वर्ग में आ गए हैं । सुखना झील चंडीगढ़ घूमने की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जोकि मानव निर्मित झील है यहां पर वोटिंग भी होती है । यहां पर आप अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं लोग यहां शांति का कुछ समय बिताने और ताजी हवा का मजा लेने आते हैं । 


चंडीगढ़ में घूमने की जगह


  • रॉक गार्डन
  • पिंजौर गार्डन
  • अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय 
  • सुखना लेक 
  • फन सिटी 
  • टेरेस गार्डन 
  • वाटर पार्क थंडर जोन 
  • एक्वा विलेज 
  • संग्रहालय और आर्ट गैलरी 
  • मोहाली क्रिकेट स्टेडियम


कपूरथला


कपूरथला को महलों और बागों का शहर भी कहां जाता है इस शहर का नाम राणा कपूर के नाम पर पड़ा जो राजस्थान के जैसलमेर के राजपूत घराने से थे । एक समृद्ध इतिहास और जीवन संस्कृति के साथ यह शहर किसी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है । यहां पर कई त्योहार मनाए जाते हैं जैसे होली, दीपावली, लोहड़ी बड़े उत्साह के साथ मनाए जाते हैं । इसे पंजाब का पेरिस भी कहां जाता है क्योंकि यहां की वास्तुकला बहुत ही उत्कृष्ट है कपूरथला से कुछ दूरी पर ही कई शहर और गांव है जहां पर्यटक घूम सकते हैं । यहां आप सैनिक स्कूल में जरूर जाना चाहिए कपूरथला रियासत के महाराजा जगदीश सिंह इस स्कूल में रहा करते थे । इस स्कूल को जगजीत महल के नाम से भी जाना जाता है यहां की वास्तुकला बहुत ही शानदार है जिसे देख कर आपको फाउंटेन ब्लू की याद आ जाएगी । 


कपूरथला में घूमने की जगह


  • जगजीत महल 
  • कजली वेटलैंड 
  • मूरिश मस्जिद 
  • पंच मंदिर 
  • शालीमार गार्डन 
  • सैनिक स्कूल
  • एलिसी महल
  • गुरुद्वारा वेस साहिब


मोहाली


मोहाली को वर्तमान में अजीतगढ़ के नाम से जाना जाता है मोहाली,चंडीगढ़ और पंचकूला मिलाकर चंडीगढ़ त्रिनगरी कहलाते हैं । चंडीगढ़ का नगर क्षेत्र होने की वजह से मोहाली का विकास बहुत तेजी से हुआ यहां पर धार्मिक और प्राकृतिक स्थल है जो आपका मन मोह लेंगे । यहां सुखरा झील और भाखड़ा नांगल बांध आपको प्राकृतिक का अद्भुत दृश्य प्रदान करते हैं जो आपको आनंद और रोमांच से भर देंगे । यहां के मनसा देवी मंदिर और कई गुरुद्वारे हैं जहां पर लोगों की आस्था जुड़ी हुई है जिस कारण यहां भारी मात्रा में लोग दर्शन के लिए आते हैं । अगर आप जीव-जंतुओं में रुचि रखते हैं तो चिड़ियाघर और सुखना वन्यजीव अभयारण्य जा सकते हैं । जहां आपको कई प्रकार के जानवरों को देख सकते हैं जो एक अलग ही अनुभव है यह आपकी यात्रा को यादगार बना देगा ।


मोहाली में घूमने की जगह


  • गुरुद्वारा बावली साहिब 
  • नाभा साहिब
  • गुरुद्वारा नाडा साहिब
  • थंडर जोन
  • गुरुद्वारा पोंटा साहिब
  • गुरुद्वारा अम्ब साहिब
  • मनसा देवी मंदिर 
  • गुरुद्वारा कोहनी साहिब 
  • फतेह बुर्ज


रोपड़


रोपड़ पंजाब में सतलुज नदी के किनारे विकसित हुआ रोपड़ स्वतंत्र प्राप्ति के बाद खोजा गया प्रथम स्थान है । यह स्थान हरियाली से भरपूर है रोपड़ का वर्तमान नाम रूपनगर है इसकी खोज 1950 में बीवी लाल द्वारा की गई । यहां पर ही सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष मिले थे यह जगह आपको बीते युग की याद दिलाती है । ऐतिहासिक और प्राचीन जगहों में रुचि रखने वालों के लिए यह एक खास जगह है यहां की वास्तुकला आप का मन मोह लेगी । यह जगह अपनी खूबसूरती के कारण आपके लिए यादगार बन जाएगी यहां पर आप रोपड़ मार्केट से शॉपिंग भी कर सकते हैं । इस मार्केट के पास नहर है और आस-पास काफी हरियाली है जो आपको शानदार प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान करती हैं । यहां पर आप जमाल खान का मकबरा भी घूम सकते हैं ।


रोपड़ में घूमने की जगह


  • गुरुद्वारा भट्टा साहिब जी
  • ज्ञानी जैल सिंह नगर
  • बड़की नाड़ी
  • आनंदपुर साहिब
  • चामकौर साहिब
  • भाखड़ा नांगल बांध
  • रोपड़ वेटलैंड
  • गुरुद्वारा परिवार विछोरा साहिब 
  • जटेश्वर महादेव मंदिर



About The Post


इस आर्टिकल में Punjab Mein Ghumne Ki Jagah से संबंधित पंजाब में घूमने की सबसे अच्छी और खूबसूरत जगहों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें :

उत्तराखंड में घूमने की जगह

गोवा में घूमने की जगह

भारत में घूमने की जगह


एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know