दुनिया का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है | Biggest Animal in Hindi

 

Duniya Ka Sabse Bada Janwar
Duniya Ka Sabse Bada Janwar

Duniya Ka Sabse Bada Janwar Kaun Sa Hai


दुनिया में कई तरह के जानवर रहते हैं जिनमें से कुछ दिखने में बेहद ही खूबसूरत होते है जिन्हें लोग पालना और उनके साथ खेलने भी पसंद करते हैं जबकि कुछ बेहद खतरनाक होते है जिनसे लोग काफी डरते हैं और दूर रहना ही पसंद करते हैं । कुछ जानवर बेहद ही छोटे होते हैं जो दिखने में काफी प्यारे होते हैं लेकिन कुछ जानवर आकार में बेहद ही बड़े होते हैं इनके बड़े आकार के कारण यह डर बना रहता है कि कहीं यह किसी व्यक्ति पर हमला न कर दें । फिल्मों में बड़े-बड़े जानवरों को देखते हैं तो सोचते हैं कि अगर सच में इतने बड़े जानवर आज धरती पर मौजूद होते तो क्या होता, ऐसा होता तो धरती पर इंसानों की बिल्कुल नहीं चलती । फिल्मों के कुछ जानवर कल्पनिक होते हैं तो कुछ लुप्त हो चुके हैं । 


ब्लू व्हेल दुनिया का सबसे बड़ा जानवर है चाहे वह जमीन पर हो या समुंद्र में रहने वाला हो जब आकार की बात आती है तो ब्लू व्हेल सबसे ऊपर रहता है । ब्लू व्हेल की लंबाई लगभग 30 मीटर होती है और वजन 180 टन होता है सिर्फ इनके जीभ के वजन की बात करें तो यह फीमेल अफ्रीकन हाथी के वजन के बराबर होता है । इसकी लंबाई 18 फिट होती है इनके दिल का आकार किसी सामान्य कार जितना होता है । अब तक सबसे बड़ा ब्लू व्हेल 190 टन वजन का पाया गया था इनके बच्चे भी आकार में काफी बड़े होते हैं जन्म के समय इनका वजन 3 टन के आस-पास होता है इनकी लंबाई 25 फिट होती है । जन्म के 1 वर्ष तक यह सिर्फ मां का दूध पीते हैं इनका वजन हर दिन 90 किलो तक बढ़ जाता है । ब्लू व्हेल आमतौर पर 80 से 90 सालों तक जीवित रहते हैं इसे समुंद्र की रानी भी कहां जाता है इनकी दिल की धड़कन को दूर से भी सुना जाता है । ब्लू व्हेल पानी में सांस नहीं ले सकती इनके सिर पर एक छेद होता है जिसकी मदद से यह सांस ले पाती है ब्लू बेल अपनी सांस 35 मिनट तक रोक सकती है । इसका बच्चा रोजाना 200 से 300 लीटर दूध पी जाता है यह 90 दिनों तक बिना सोए रह सकती है सोते समय भी इनका आधा दिमाग जगता रहता है । यह काफी सशक्त जानवर है यह एक दूसरे की आवाज 1000 मिल तक भी सुन सकते हैं । यह छोटी मछलियों को अपना भोजन बनाती है यह 1 दिन में 4 से 6 टन तक भोजन खा जाती है । कुछ विदेशी कंपनी ब्लू व्हेल से ऑयल और परफ्यूम बनाती थी जिस कारण से इनका ज्यादा शिकार होने लगा । पहले केवल अंटार्कटिका में 2 लाख 39 हजार ब्लू व्हेल थे लेकिन लगातार इनका शिकार होने के कारण अब इनकी कुल आबादी लगभग 5 से 12 हजार रह गई है । 


About The Post


इस आर्टिकल में Duniya Ka Sabse Bada Janwar से संबंधित सबसे बड़े जानवर के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें :


दुनिया के सबसे बड़े जानवर

दुनिया के सबसे बड़े सांप

दुनिया के सबसे खतरनाक सांप












एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know