शनिदेव जी के 10 शक्तिशाली मंत्र | Powerful Shani Dev Mantra in Hindi

 

Shani Dev Ji Ke Shaktishali Mantra
Shani Dev Ji Ke Shaktishali Mantra

Shani Dev Ji Ke Shaktishali Mantra Aur Unke Labh


शनिदेव जी को कर्म फल दाता माना जाता है व्यक्ति के हर अच्छे-बुरे कार्य का फल शनिदेव ही देते हैं । शनिदेव जी अगर किसी व्यक्ति पर गुस्सा हो जाए तो उस व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं इसलिए लोग शनिदेव से काफी डरते हैं और उन्हें खुश करने के लिए अलग-अलग उपाय ढूंढते रहते है । वहीं अगर शनिदेव किसी से खुश होते हैं तो व्यक्ति के काम तेजी से बनने लगते हैं उसकी सफलता के सभी दरवाजे खुल जाते हैं जिससे व्यक्ति बुलंदियों पर पहुंच जाता है । अगर किसी व्यक्ति पर शनिदेव जी की ढैय्या और साढ़ेसाती शुरू हो जाती है तो उस व्यक्ति के जीवन में परेशानियां शुरू हो जाती हैं और उसे किसी कार्य में सफलता मिलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । शनिदेव जी की ढैय्या का असर 2.5 साल और साढ़ेसाती का असर 7.5 साल तक रहता है साढ़ेसाती में 3 चरण होते हैं जिनमें प्रत्येक चरण 2.5 साल का होता है । आज हम आपको शनिदेव जी के कुछ मंत्रों के बारे में बताएंगे जिनके जाप से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी । 


ॐ शं शनैश्चराय नमः


लाभ - साढ़ेसाती और सभी बाधाओं पर काबू पाने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः


लाभ - चिकित्सा और धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम् ।। 


लाभ - इस मंत्र के जाप से कठिनाइयां और चिंताएं दूर होती हैं । 


सूर्य पुत्रो दीर्घ देहो विशालाक्ष: शिव प्रिय:।

मंदाचाराह प्रसन्नात्मा पीड़ां दहतु में शनि:।।


लाभ - शनि की ढैया, साढ़ेसाती या आपको शनिदेव बहुत पीड़ा दे रहे हैं तो इस मंत्र का जाप करें । 


ऊं शं अभयहस्‍ताय नम:


लाभ - शनिदेव जी की कृपा और लाभ के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।


लाभ - इस मंत्र के जाप से कष्टों से मुक्ति मिलती है और सफलता प्राप्त होती है । 


ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥


लाभ - शनि दोष को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ शन्नो देवी रभिष्टय आपो भवन्तु पीपतये शनयो रविस्र वन्तुनः।


लाभ - शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली कलहप्रिहा।

कंकटी कलही चाउथ तुरंगी महिषी अजा।।


लाभ - सेहत से संबंधित समस्याओं के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ भग भवाय विद्महे मृत्यु-रूपाय धीमहि तन्नो शौरीहि प्रचोदयात्। 

ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।शंयोरभिश्रवन्तु नः।। 


लाभ - इस मंत्र का जाप वैवाहिक मुद्दों के साथ-साथ बीमारियों को भी ठीक करता है । 


About The Post


इस आर्टिकल में Shani Dev Ji Ke Shaktishali Mantra से संबंधित शनिदेव जी के शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें : शिव जी के शक्तिशाली मंत्र दुर्गा माता के शक्तिशाली मंत्र हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र


एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know