Shiv Ji Ki Shaktishali Chaupai
Shiv Ji Ki Shaktishali Chaupai Aur Unke Labh
शिव जी को कालों के काल महाकाल कहां जाता है यह चाहे तो किसी व्यक्ति को काल के मुंह से भी खींचकर ला सकते हैं । हिंदू धर्म में भगवान शिव का एक विशेष स्थान प्राप्त है यह बेहद ही जल्दी अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामना को पूरा कर देते हैं । आपको कितनी ही बड़ी दिक्कत क्यों ना हो महादेव की भक्ति से ठीक हो जाएगी । जिन लोगों पर शिव जी का पहरा होता है उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता । चाहे आपके सगे संबंधी आपका साथ छोड़ दें परंतु भगवान शिव कभी आपका साथ नहीं छोड़ेंगे बल्कि हमेशा आपकी रक्षा करेंगे । अगर आप भी नौकरी, स्वास्थ्य, व्यापार, रिश्तो में परेशानी या किसी भी तरह की दिक्कत है तो भगवान शिव जी की इन चौपाई का जाप जरूर करें जिससे आपकी दिक्कत भी दूर हो जाएगी और आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे, आप जो जीवन में प्राप्त करना चाहते हैं उसे पा लेंगे ।
दुष्ट सकल नित मोहि सतावै । भ्रमत रहे मोहि चैन न आवै॥
लाभ - इस चौपाई का जाप करने से व्यक्ति बुरे विचार, बुरी आदत और बुरी संगति से दूर रहता है ।
लै त्रिशूल शत्रुन को मारो। संकट से मोहि आन उबारो॥
लाभ - भय को दूर करने के लिए और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए इस चौपाई का जाप करें इससे भूत-प्रेत बाधा भी दूर रहती है ।
स्वामी एक है आस तुम्हारी। आय हरहु अब संकट भारी॥
लाभ - इस चौपाई का जाप करने से रोग दूर होते हैं रोगी व्यक्ति को पूरी शिव चालीसा का भी पाठ करें ।
धन निर्धन को देत सदाहीं। जो कोई जांचे वो फल पाहीं॥
लाभ - इस चौपाई का जाप करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास मजबूत होता है कठिन समय में मनोबल बढ़ता है ।
वेद नाम महिमा तव गाई। अकथ अनादि भेद नहिं पाई॥
लाभ - विद्या और धन की प्राप्ति के लिए इस चौपाई का जाप करें इससे दुखों से भी मुक्ति मिलती है ।
आप जलंधर असुर संहारा। सुयश तुम्हार विदित संसारा॥
लाभ - काफी प्रयासों के बाद भी किसी कार्य को करने में परेशानी आ रही है तो इस चौपाई का जाप करें ।
About The Post
इस आर्टिकल में Shiv Ji Ki Shaktishali Chaupai से संबंधित शिव जी की शक्तिशाली चौपाई के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
अन्य पढ़ें:
दुर्गा माता की शक्तिशाली चौपाई
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know