श्रीराम जी की शक्तिशाली चौपाई | Powerful Shri Ram Chaupai in Hindi

 

Shri Ram Ki Shaktishali Chaupai
Shri Ram Ki Shaktishali Chaupai

Shri Ram Ji Ki Shaktishali Chaupai Aur Unke Labh


प्रभु श्रीराम की महिमा अपरंपार है राम जी के नाम जपने से ही बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो जाता है । राम नाम की उर्जा से व्यक्ति का मन शांत रहता है और शरीर भी बीमारियों से दूर रहता है । श्रीराम जी को मानने वाले लोग देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं हर दिन लाखों की संख्या में लोग इनके दर्शन के लिए आते हैं आज भी लोग श्रीराम को अपना आदर्श मानते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलते हैं । श्रीराम की पूजा करने से व्यक्ति को हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है हनुमान जी के सामने कोई संकट नहीं आ सकता । आपकी बड़ी से बड़ी परेशानी श्रीराम और हनुमान जी की कृपा से ठीक हो जाएगी । श्रीराम जी ने कई राक्षसों का अंत किया था श्रीराम जी की रावण पर विजय बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है । आज हम आपको श्रीराम जी की चौपाई के बारे में बताएंगे जिनके जाप से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और सभी मनोकामना पूरी होंगी साथ ही साथ श्रीराम जी का आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होगा । 


दैहिक दैविक भौतिक तापा। 

राम राज नहिं काहुहि ब्यापा।


लाभ - रोग दूर करने के लिए चौपाई का जाप करें । 


तिमि सुख संपति बिनहिं बोलाएँ। 

धरमसील पहिं जाहिं सुभाएँ॥


लाभ - धन प्राप्ति के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


प्रेम मगन कौसल्या निसि दिन जात न जान। 

सुत सनेह बस माता बालचरित कर गान॥


लाभ - पुत्र प्राप्ति के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


गुरु गृह गए पढ़न रघुराई । 

अल्प काल विद्या सब आई ॥


लाभ - विद्या प्राप्ति के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


विश्व भरण पोषण कर जोई। 

ताकर नाम भरत अस होई।।


लाभ - नौकरी के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


दीन दयाल बिरिदु संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी


लाभ - संकट से बचाव के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


राजीव नयन धरे धनु सायक। 

भगत विपत्ति भंजक सुखदायक।।


लाभ - विपत्ति दूर करने के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


श्याम गौर सुन्दर दोउ जोरी। 

निरखहिं छबि जननीं तृन तोरी।।


लाभ - 5, 7 या 11 बार इस चौपाई को किसी के सामने पड़ने से नजर उतर जाती है । 


तब जनक पाइ बसिष्ठ आयसु ब्याह साज सँवारि कै। मांडवी श्रुतकीरति उरमिला कुअँरि लईं हँकारि कै॥


लाभ - विवाह होने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


ताके जुग पद कमल मनावउँ। 

जासु कृपाँ निरमल मति पावउँ॥


लाभ - बुरी आदतों, विचार और बुरी संगति को दूर करने के लिए चौपाई का जाप करें । 


About The Post


इस आर्टिकल में Shri Ram Ji Ki Shaktishali Chaupai से संबंधित श्रीराम जी की शक्तिशाली चौपाई के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे । 


अन्य पढ़ें:


शिवजी की शक्तिशाली चौपाई

दुर्गा माता की शक्तिशाली चौपाई

हनुमान जी की शक्तिशाली चौपाई







एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know