विष्णु जी की शक्तिशाली चौपाई | Powerful Vishnu Chaupai in Hindi

 

Vishnu Ji Ki Chaupai
Vishnu Ji Ki Chaupai

Vishnu Ji Ki Shaktishali Chaupai Aur Unke Labh


भगवान विष्णु जी को संसार का पालनहार माना जाता है इन्हीं के द्वारा संसार के सभी कार्य किए जाते हैं कहते हैं इनकी मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता । इनकी कृपा अगर किसी व्यक्ति पर हो जाए तो वह जीवन में नई बुलंदियों को छूता है दिन -दोगुनी तरक्की करता है । इनकी पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है यह आपकी शत्रुओं से भी रक्षा करते हैं इनके होते हुए आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता । आप धन तो बेहद कमाते हैं मगर आपके पास धन रुकता नहीं जिसके कारण आपके ऊपर कर्जा हो गया है तो आप भगवान विष्णु की पूजा आराधना करें, जिससे कि आपके सभी कष्ट दूर होंगे, यह आपको शिक्षा और नौकरी में भी सफलता दिलवाते हैं । अगर आपको भी स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरी, कर्ज या किसी भी तरह की परेशानी है तो भगवान विष्णु जी की इन चौपाई का जाप करने से दूर हो जाएगी । 


तुमने ध्रुव प्रहलाद उबारे । 

हिरणाकुश आदिक खल मारे ।। 


लाभ - भूत-प्रेत बाधा और भय को दूर करने के लिए चौपाई का जाप करें । 


पाप काट भव सिन्धु उतारण

कष्ट नाशकर भक्त उबारण ।। 


लाभ - काफी इलाज के बाद भी अगर बीमारी ठीक नहीं हो रही है तो हर रोज इस चौपाई का जाप करें, रोगी व्यक्ति पूरी विष्णु चालीसा का भी पाठ करें । 


सुत सम्पति दे सुख उपजाओ ।

निज चरनन का दास बनाओ ।।


लाभ - इस चौपाई के जाप से कठिन समय में लड़ने की शक्ति मिलती है और धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है । 


हरहु सकल संताप हमारे । 

कृपा करहु हरि सिरजन हारे ।। 


लाभ - विद्या और धन की प्राप्ति के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी ।

त्रिभुवन फैल रही उजियारी ।। 


लाभ - काफी प्रयासों के बाद भी किसी कार्य में सफलता नहीं मिल रही हो तो इस चौपाई का जाप करें । 


सुख उपजाय कष्ट सब भंजन ।

दोष मिटाय करत जन सज्जन ।। 


लाभ - इस चौपाई का जाप करने से व्यक्ति के बुरे विचार और बुरी आदतें दूर होती है । 


About The Post


इस आर्टिकल में Vishnu Ji Ki Shaktishali Chaupai से संबंधित विष्णु जी की शक्तिशाली चौपाई के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे । 


अन्य पढ़ें:


शिवजी की शक्तिशाली चौपाई

दुर्गा माता की शक्तिशाली चौपाई

हनुमान जी की शक्तिशाली चौपाई






एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know