गणेश जी की शक्तिशाली चौपाई | Powerful Ganesh Chaupai in Hindi

  

Ganesh Ji Ki Chaupai
Ganesh Ji Ki Chaupai

Ganesh Ji Ki Shaktishali Chaupai Aur Unke Labh


किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है ऐसा माना जाता है इनकी पूजा के बिना कोई भी पूजा-पाठ अधूरा रह जाता है । गणेश जी की कृपा जिस भी व्यक्ति पर हो जाती है वह व्यक्ति जीवन की नई ऊंचाइयों को छूता है सफलता उसके कदम चूमती है । उसके रास्ते में आने वाली सभी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं यह अपने भक्तों की हर संकट से रक्षा करते हैं उनके होते हुए कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकती । अगर आप भी धन तो बहुत कमाते हैं मगर धन आपके पास रुकता नहीं है जिस कारण आप अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाते, तो आप भगवान गणेश जी की शरण में आए । जिससे आपकी समस्या का समाधान होगा इन्हें बल-बुद्धि का ज्ञाता भी माना जाता है अगर आपको भी शिक्षा ग्रहण करने या नौकरी लगने से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो गणेश जी की पूजा करें । अगर आपको स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरी, कर्ज या किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या क्यों ना हो गणेश जी की चौपाई का जाप करने से दूर हो जाएगी साथ ही आपको गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा । 


जय गजबदन सदन सुखदाता। 

विश्व विनायक बुद्धि विधाता॥


लाभ - संकट को दूर करने के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


जय जय जय गणपति गणराजू। 

मंगल भरण करण शुभ काजू॥


लाभ - रोग दूर करने के लिए इस चौपाई का जाप करें


अब प्रभु दया दीन पर कीजै। 

अपनी शक्ति भक्ति कुछ दीजै॥


लाभ - इस चौपाई का जाप करने से परेशानीयों में लड़ने की शक्ति मिलती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है । 


तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई। 

शेष सहस मुख सकै न गाई॥


लाभ - इस चौपाई के जाप से विद्या और धन की प्राप्ति होती है । 


धनि शिव सुवन षडानन भ्राता। 

गौरी ललन विश्व-विधाता॥


लाभ - काफी प्रयासों  के बाद भी अगर किसी कार्य में सफलता नहीं मिल रही है तो इस चौपाई का जाप करें । 

मैं मति हीन मलीन दुखारी। 

करहुँ कौन बिधि विनय तुम्हारी॥


लाभ - बुरी आदतों और बुरे विचारों को दूर करने के लिए इस चौपाई का जाप करें । 


About The Post


इस आर्टिकल में Ganesh Ji Ki Shaktishali Chaupai से संबंधित गणेश जी की शक्तिशाली चौपाई के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे । 


अन्य पढ़ें:


शिवजी की शक्तिशाली चौपाई

दुर्गा माता की शक्तिशाली चौपाई

हनुमान जी की शक्तिशाली चौपाई




एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know