Indrajal Kitab Ka Rahasya Jankar Aapko Yakin Nahin Hoga
आपने कई रहस्यमई और जादुई किताबों के बारे में सुना होगा जिसमें वशीकरण, जादू-टोने और काले जादू की जानकारी दी गई होती है । इन्हीं में से एक इंद्रजाल किताब है बहुत समय पहले की बात है स्वर्ग के देवता इंद्र जब शासन संभाल रहे थे तो कई ऐसे राक्षस थे जो स्वर्ग की तरफ युद्ध करने आते थे । इंद्रदेव चाहते थे उनके पास एक ऐसी शक्ति हो जिससे वह राक्षसों से आसानी से युद्ध जीत जाए । उसके बाद उन्होंने भगवान शिव की भक्ति शुरू कर दी काफी समय बाद भगवान शिव प्रकट हुए । इंद्रदेव ऐसी शक्ति चाहते थे जिससे सभी को भटकाया जा सके, तब शिवजी ने उन्हें जादू की जानकारी दी थी जिसे इंद्रजाल कहां गया था । इसके बाद जब भी राक्षस और इंसान स्वर्ग की तरह आते उन्हें इस शक्ति से वह दिखाया जाता जो असली नहीं है । कई राक्षसों ने इस जानकारी को इंद्रदेव से सीखा, मेघनाद ने भी यह जानकारी इंद्रदेव से सीखी थी और इसका इस्तेमाल इंद्रदेव पर ही किया था । मेघनाथ को इंद्रजीत कहां जाता है क्योंकि उन्होंने इंद्रदेव को हराकर स्वर्ग लोक को जीत लिया था । इंद्रजाल में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करके भ्रम को पैदा करने की जानकारी दी गई है । आपने कई जादूगर को जादू दिखाते देखा होगा लेकिन वह कहते हैं यह एक ट्रिक है । हिंदू धर्म के कई ग्रंथों में यह जानकारी मिल जाएगी कि इंद्रदेव, इंद्रजीत, राक्षस और इंसान इंद्रजाल का प्रयोग किया करते थे । कुछ के पास पूरी जानकारी थी तो कुछ इसकी अधूरी जानकारी रखते थे लेकिन इंद्रजाल में जादू-टोना, टोटका या काली विद्या की कोई जानकारी नहीं दी गई है । इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जैसे आज हम लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर फोन को ऐसे समय में ले जाया जाए जहां पर कोई इसके बारे में न जानता हो तो वह इसे जादू की समझेंगे । इंद्रजाल में कई ऐसे तरीके बताए गए है जिससे सामने वाले को भ्रमित किया जाए और मायाजाल का निर्माण किया जाए । मेघनाथ ऐसे ही मायाजाल का निर्माण किया करता था जिससे वह श्रीराम और लक्ष्मण जी को हारना चाहता था । आजकल इंद्रजाल की नकली किताबें आपको आसानी से मिल जाएंगी लेकिन असली इंद्रजाल की किताब किसके पास है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है ।
About The Post
इस आर्टिकल में Indrajal Kitab Ka Rahasya से संबंधित इंद्रजाल किताब के रहस्यों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
अन्य पढ़ें :
दुनिया की सबसे रहस्यमयी शैतानी किताब
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know