ग्रैनी खेल की सच्ची कहानी | Granny Game Real Story In Hindi

Granny Khel Ki Sacchi Kahani
Granny Khel Ki Sacchi Kahani


Darawna Granny Khel Ki Sacchi Kahani


आप सभी ने कई सारे हॉरर गेम के बारे में सुना होगा उन्हें में से एक ग्रैनी हॉरर गेम है आजकल यह गेम लोगों में बेहद ज्यादा प्रचलित है । एक 14 साल का लड़का ग्रैनी गेम खेलता रहता था वह अपने घर वालों की कोई बात नहीं सुनता था । उसके माता-पिता उसे परेशान हो चुके थे वह पढ़ाई भी नहीं करता था उसकी यह गेम खेलने की लत बढ़ती ही जा रही थी । एक दिन जब वह ग्रैनी गेम खेल रहा था तभी उसका फोन अचानक बंद हो गया उसने अपना फोन वापस चालू करने की कोशिश की लेकिन वह सही नहीं हुआ । उसको लगा फोन की बैटरी खत्म हो गई होगी तभी वह फोन चार्जिंग पर लगाने के लिए उठा तभी उसे ऐसा एहसास हुआ जैसे उसके कमरे की तरफ कोई आ रहा है । उसने दरवाजा खोल कर देखा तो वहां कोई नहीं था उसने अपना फोन चार्जिंग पर लगा दिया उसने फिर से फोन चालू करने की कोशिश की लेकिन अभी भी उसका फोन चालू नहीं हो रहा था । तभी उसके कमरे का दरवाजा अचानक से खुल गया और वापस बंद हो गया वह डरते हुए दरवाजे के पास देख रहा था तभी दरवाजे के पास लगी शीशे में उसे एक साया दिखा अंधेरा होने की वजह से वह साफ-साफ नहीं देख पा रहा था । लेकिन जब वह शीशे के पास गया तो उसके होश उड़ गए शीशे में उसे एक बूढी औरत दिख रही थी जिसकी आंखें सफेद थी मुंह से खून निकल रहा था चेहरे पर बहुत डरावनी हंसी थी । वह लड़का उसे देखे जा रहा था तभी वह औरत उस शीशे से बाहर आने की कोशिश करती है । उस औरत ने अपना हाथ रहीम की तरफ बढ़ाया उस लड़के को बहुत तेज सा खीचाव महसूस हुआ वह वहां से भागकर अपने बिस्तर में चला गया । फिर उसे लगा उसके कमरे में अब कोई नहीं है तो उसने चादर हटा कर देखा तो वह बूढी औरत उसके सामने हवा में उड़ रही थी । उसने रहीम का गला पकड़ लिया और अपने नाखूनों से उसे ज़ोर से दबाने लगी उसकी आवाज भी नहीं निकल पा रही थी वह जोर-जोर से अपने हाथ पैर चला रहा था । तभी वह कोशिश कर बेहद जोर से चिल्लाया उसकी आवाज को सुनकर उसके माता-पिता भागते हुए उसके कमरे में आए और उन्होंने देखा वह नींद में चिल्ला रहा है । उसकी माता ने उसे नींद से जगाया और बताया वह सपना देख रहा था उसकी माता यह देखकर हैरान रह गई कि उसके गले पर असली के नाखूनों के निशान थे उसे दिन के बाद से उस लड़के ने हॉरर गेम खेलना छोड़ दिया था । 


About The Post 


इस आर्टिकल में Granny Khel Ki Kahani से संबंधित ग्रैनी खेल की सच्ची कहानी के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें :


कुचीसाके ओना की सच्ची कहानी

स्त्री मूवी की सच्ची कहानी

जिन्न की सच्ची कहानी










एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know