किचकांडी की सच्ची कहानी | Kichkandi Story In Hindi

Kichkandi Ki Sachi Kahani
Kichkandi Ki Sachi Kahani

Kichkandi Ki Sachi Kahani Jankar Aapko Bhi Yakin Nahin Hoga 


किचकांडी चुड़ैल की एक ऐसी प्रजाति होती है जो बेहद खतरनाक होती है नेपाल में ऐसे कई इलाके हैं जो सुनसान रहते हैं जहां कोई आता-जाता नहीं है । ऐसी जगह पर एक औरत नजर आती है जो लाल कपड़े पहने हुए होती है बिल्कुल किसी नई नवेली दुल्हन की तरह उसका चेहरा बेहद ज्यादा खूबसूरत होता है कि किसी की नजर उससे हटती नहीं । जब कोई व्यक्ति किसी बंद पड़े घर या खंडहर में गलती से चला जाता है तो चुड़ैल या भूत उस पर हमला करते हैं उसे जख्मी करते हैं लेकिन उसे मारते बहुत कम है । लेकिन किचकांडी के पास ऐसी शक्ति होती है यह अगर किसी को छू ले तो वह मरता नहीं बल्कि उसे एक झटका लगता है उसके बाद धीरे-धीरे वह मरता है । उसका शरीर इतना कमजोर होता है जैसे उसे कोई बीमारी हो गई हो और धीरे-धीरे उसकी हड्डियां दिखनी चालू हो जाती है किसी को कुछ समझ नहीं आता कि उसे हुआ क्या है और इस तरह उसे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है । यह किचकांडी नेपाल हिमाचल और उत्तराखंड में पाई जाती है इसे किचकन्या भी कहते हैं । आज से कई सौ साल पहले इन इलाकों में एक जमींदार हुआ करता था वह पैसे ब्याज पर दिया करता था जो गरीब उसके पैसे नहीं दे पाता वह उसकी जमीन पर कब्जा कर लेता था जिससे वह बहुत ज्यादा अमीर हो गया था और उसका व्यवहार लोगों के प्रति बिगड़ता जा रहा था । जब जमीदार की शादी की उम्र हो गई तो उसके लिए एक लड़की को ढूंढा गया जोकि अनाथ थी लेकिन वह लड़की पूरे गांव में सबसे ज्यादा खूबसूरत थी उसकी शादी उस जमींदार से करवाई गई । कुछ समय तक तो सब सही चलता रहा लड़की को लगा उसकी इच्छाएं पूरी हो गई लेकिन कुछ समय बाद में जमीदार फिर से यही करने लगा वह लोगों को पीटने लगा लोगों को गालियां देता था । ऐसा ही व्यवहार वह अपनी पत्नी के साथ भी करता था उसकी बीवी उसके घर का नौकरों की तरह काम करती थी फिर भी वह उसे बेहद ज्यादा पीटा करता था जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ जाती थी । वह अपने बसे हुए घर को छोड़ना नहीं चाहती थी उसमें खुश थी अब उसके बच्चा होने वाला था लेकिन उसका पति उसे पीटने से जरा भी पीछे नहीं हटता था उसे लगा उसकी किस्मत में यही लिखा है । एक दिन उसे पता चला एक गांव में उसकी कुछ जमीन और एक हवेली है और वहां पर उसकी एक पत्नी भी है इस बात का उसे बहुत ज्यादा शौक लगा उसे समझ आ गया उसका पति उसे प्यार इसलिए नहीं करता क्योंकि उसने कहीं और शादी कर ली थी । उसे लगा कि कहीं वह उसे पीटकर मारना दे उसे खुद को बचाने और बच्चें को पालने के लिए यहां से भगाना होगा लेकिन उसके घर पर बहुत ज्यादा लोगों का पेहरा रहता था । उसने रात के समय अपना सामान इकट्ठा किया वह अपने शादी के लाल जोड़े को पहनकर वहां से भागी ताकि उसे कोई पहचान ना पाए लेकिन उसके पति को पता चल गया कि उसकी पत्नी घर में नहीं है । उसने गांव में बता दिया मेरी पत्नी चोरी करकर किसी पराए मर्द के साथ भाग गई है जब वह एक पहाड़ी पर पहुंची तो उसे गांव के लोग भी वहां पर पहुंच गए तब वह एक पेड़ के पीछे छिप गई । जब जमीदार मसाल लिए वहां पहुंचा तो उसने लड़की को देख लिया, अब उसे घसीट कर ले जाने वाला था तो उस लड़की ने कहां मुझे पता चल गया है तुमने एक और शादी कर ली है इसलिए तुम मुझसे प्यार नहीं करते अब जमीदार यह सुनकर चौंक गया । वह समझ गया था कि यह घर से क्यों भागी है इसे पता चल गया कि मैंने एक और शादी की है जबकि उसने कई और शादियां की थी । अब जमींदार को लगा अब यह सबको बता देगी अगर लोगों को मेरी शादियों के बारे में पता चल गया तो लोग मेरे खिलाफ विद्रोह करने लगेंगे मेरी जमीन मुझसे छीन कर मुझे गांव से बाहर कर देंगे वह सोच रहा था करें तो क्या करें । लेकर जा नहीं सकता था छोड़ भी नहीं सकता था तब उसने उसे मारने की योजना बनाई उसने उस लड़की का गला दबाकर वही उसे मार डाला । किसी को उसकी लाश ना मिल जाए इसलिए उसने एक गड्ढा खोदकर उसकी लाश को वहीं पर दफना दिया लेकिन उसकी बाह जमीन के बाहर थी अंधेरे के कारण उस पर मिट्टी नहीं डाली थी । अब उसका शरीर और उसकी बाह सड़ने लगी कुछ दिन बाद लकड़ी काटने वाले उस पहाड़ के ऊपर आए हुए थे उन्होंने बाह देखी जिसमें मांस नहीं था बल्कि हड्डी थी । उन्हें लगा यह तो हड्डियां है यहां किसी को दफनाया गया है वह लाश सड़ चुकी थी आस-पास के गांव वालों को बुलाया गया था तब पता चला कि यह किसी लड़की की लाश है जो मां बनने वाली थी । इससे लोगों ने यह निष्कर्ष निकाला यह उस लड़की की लाश है जो जमीदार की पत्नी थी उन्हें पता लगा कि उसने इसे यहां मारकर दफना दिया था । उसका शरीर तो गाल गया था लेकिन उसकी जो बाह थी जो बाहर थी वह कम गली थी कहते हैं जब उसके शरीर को जलाया गया तो वहां से वह कंकाल गायब हो गया था । तभी से उन इलाकों में लाल कपड़े पहने हुए वही लड़की नजर आती है उसकी खूबसूरती को देखकर कोई भी मोहित हो जाता है । अगर कोई मर्द उसकी आंखों में आंखें डालकर देख ले तो वह हिल नहीं पाता और वह उसके करीब आकर अपने बाजू के हिस्से से जो बाहर रह गया था उस आदमी को छू ले उसके बाद उसे एक झटका लगता है । जिससे वह बेहोश हो जाता है वह बच तो जाता है लेकिन वह धीरे-धीरे तड़पकर मर जाता है उसे खाया-पिया लगता नहीं वह हड्डियों का ढांचा बन जाता है और धीरे-धीरे तड़पकर उसकी मृत्यु हो जाती है । अगर कोई किसी प्रेग्नेंट लड़की को मार दे या वह खुदकुशी कर ले तो वह किचकांडी बन जाती है । अगर किचकांडी किसी को छू ले तो बहुत शक्तिशाली तांत्रिक या बाबा से उसे बचाया जा सकता है नहीं तो बहुत ज्यादा विशेष पूजा पाठ करकर इससे पीछा छुड़ाया जा सकता है । 


About The Post 


इस आर्टिकल में Kichkandi Ki Sachi Kahani से संबंधित किचकांडी की सच्ची कहानी के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें :


कुचीसाके ओना की सच्ची कहानी

स्त्री मूवी की सच्ची कहानी

जिन्न की सच्ची कहानी










एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know