जिन्न कौन होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं | Mystery of Jinn in Hindi

  

Jinn Kaun Hote Hain
Jinn Kaun Hote Hain


Jinn Kaun Hote Hain Aur Kitne Prakar Ke Hote Hain


आपने जिन्न की कई कहानीयां सुनी होगी आप भी सोचते होंगे अगर आपके पास भी अलादीन का चिराग होता जिससे आप घिसते और जिन्न बाहर आ जाता आपकी इच्छा को पूरा कर देता । जिन्न एक अरबी भाषा का शब्द है जिसका मतलब अलौकिक या ना दिखने वाला होता है यूरोप में इसे जिन्नी कहां जाने लगा एशिया के देशों में इसे जिन्नात कहां जाने लगा ।  जिन्न आग से बने होते हैं जब किसी इंसान की इच्छा मृत्यु के बाद अधूरी रह जाती है तो वह जिन्न बन जाता है और मरने के बाद भी वह अपनी इच्छाओं को पूरी करने की कोशिश करता है । कुछ जिन्न बहुत ज्यादा बुरे होते हैं जो इंसानों का बुरा चाहते हैं जबकि कुछ जिन्न अच्छे होते हैं और इंसानों को बुलंदियों पर ले जाते हैं । लेकिन इनकी पहचान करना बेहद मुश्किल है कई बुरे जिन्न अच्छा बनने का नाटक करते हैं और समय आने पर वह अपना असली चेहरा दिखाई देते हैं । जिन्न ज्यादातर इंसानों से दूर रहना पसंद करते हैं यह किसी सुनशान जगह जंगल और बंद पड़े घर में रहना पसंद करते हैं जब कोई इंसान इन्हें परेशान करता है तब यह उस इंसान को परेशान करते हैं । जिन्न अपनी इच्छाओं का मालिक होता है इसलिए यह बहुत ज्यादा शक्तिशाली होता है आईए जानते हैं जिन कितने प्रकार के होते हैं । 


मरीद जिन्न

 

मरीद जिन्न आकार में बेहद बड़ा होता है यह कभी-कभी आकाश में उड़ते हुए भी दिख जाते हैं । यह भी किसी शान्त जगह पर रहना पसंद करते हैं जहां किसी का आना-जाना ना हो । इससे छुटकारा पाने के लिए उसे किसी छोटी चीज में कैद करकर कहीं पर दफना दिया जाता है मरीद जिन्न को मारना बेहद कठिन है इसे सिर्फ भगाया जा सकता है अलादीन के पास भी मरीद जिन्न था । 


इफरित जिन्न


इफरित जिन्न की एक अलग दुनिया है जहां महिला और पुरुष इफरित जिन्न रहते हैं उन्होंने अपना समाज बनाया हुआ है । यह इफरित जिन्न इंसानों से बहुत जल्दी दोस्ती कर लेते हैं इन्हें खुश करना आसान होता है कई इंसानी इन्हें कुछ करकर अपना दोस्त बना लेते हैं और अपनी इच्छाएं पूरी करवाते हैं । 


सिला जिन्न


सिला जिन्न महिला जिन्न को कहां जाता है यह जिन्न

की एक ऐसी प्रजाति है जिसमें सिर्फ महिला जिन्न होती है जोकि बेहद ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक होती है । सिला जिन्न किसी भी पुरुष को लटका सकती है लेकिन यह इंसानों से दूर रहना पसंद करती है यह बहुत ही समझदार जिन्न होती है और इन्हें भटकाया नहीं जा सकता । 


घूल जिन्न


यह बहुत खतरनाक जिन्न होते हैं जो इंसानों को मांस खाना पसंद करते हैं इस जिन्न से दोस्ती नहीं की जा सकती यह कब्रिस्तान के आस-पास पाए जाते हैं और लाशों का भी मांस खाते हैं । ऐसा माना जाता है जो भी इंसान कब्रिस्तान में रात को सोता है और वहां पर कोई घूल जिन्न रहता हो वह उस इंसान को जिंदा खाने की कोशिश करता है । कई इंसान जब कब्रिस्तान में सोए उनके शरीर पर बड़े-बड़े घाव हो गए जब वह सुबह उठे तो उनकी टांग गायब थी कई लोग मरे पाए गये बाद में पता चला यह किसी जानवर का नहीं घूल जिन्न

का काम था । 


बेताल जिन्न


यह जिन्न इंसानों की खून पीते हैं विक्रम बेताल की कहानियों में भी इसी जिन्न का जिक्र मिलता है यह जिन्न भूत और भविष्य दोनों देख सकते हैं । बेताल जिन्न भी इंसानों की तरह रहते हैं यह शादी करते हैं और इनके बच्चे भी होते हैं यह सुनसान और अंधेरी जगहों पर रहते हैं यह इंसानों के जीवन को प्रभावित कर सकते हैं । कई लोग जिन्न साधना करकर जिन्न को

वश में करने की कोशिश करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसमें अपनी जान गवा बैठते हैं इसमें वही सफल होते हैं जो दूसरों के भलाई के लिए साधना करते हैं । 


About The Post 


इस आर्टिकल में Jinn Kaun Hote Hain से संबंधित जिन्न कौन होते हैं के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें :


कुचीसाके ओना की सच्ची कहानी

स्त्री मूवी की सच्ची कहानी

जिन्न की सच्ची कहानी








एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know