Kala Jadu Se Bachne Ka Tarika |
Kala Jadu Se Bachne Ka Tarika Janker Hairan Reh Jayenge
प्राचीन काल से ही काला जादू, तंत्र-मंत्र और टोटके किए जाते हैं काले जादू का प्रयोग किसी को अपने वश में करने या नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है । जो लोग दूसरों की खुशी और कामयाबी से जलते हैं वह उन्हें रोकने के लिए इसका प्रयोग करते हैं जिससे उस व्यक्ति का मन अशांत हो जाता है उसे बीमारियां घेर लेती है और उसके बनते-बनते काम बिगड़ने लगते हैं । उसके सारे रास्ते बंद हो जाते हैं और उसे परेशानियां घेर लेती हैं उसे समझ नहीं आ रहा होता कि उसके साथ यह हो क्या रहा है । जो लोग इन चीजों के बारे में जानते हैं वह तो समय रहते कुछ उपायों को करकर इससे बच जाते हैं लेकिन जो लोग इसके बारे में नहीं जानते वह भारी नुकसान उठा बैठते हैं । अगर किसी की शादी होने में दिक्कत आ रही है तो उस पर भी काले जादू का असर हो सकता है । अगर आपका वाहन भी बार-बार दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है तो यह भी काला जादू हो सकता है । अगर आपको भी नौकरी शिक्षा, बीमारी, कर्ज या किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी है तो इन उपायों का करने से दूर हो जाएगी ।
काला जादू के संकेत
- शरीर का सूख जाना ।
- अचानक शरीर का खराब होना ।
- घर में क्लेश होना ।
- बिना कारण के बीमार होना ।
- अचानक चोट लग जाना ।
- शरीर की वृद्धि कम होना ।
- शरीर में रक्त संचार का धीमा होना ।
- मन मस्तिष्क पर प्रभाव होना ।
- बिना बजह की बातें करते जाना ।
- मन में कुछ कुछ बोलना ।
- पैसा पास में ना रुकना ।
काला जादू के उपाय
- हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाने से तंत्र-मंत्र के चक्कर से छुटकारा मिलता है ।
- मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें ।
- हनुमान जी को 5 तरह की मिठाई का प्रसाद चढ़ाएं ।
- रात को एक लोटे में जल भरकर उसमें 2 लौंग और गुलाब का फूल डालकर अपने सिरहाने रखकर सोए और सुबह उसे लोटे को उठाकर माता रानी को चढ़ाएं जिससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी ।
- दुर्गा माता को मंदिर में 5 लाल फूल 7 सोमवार चढ़ाने से संकट दूर होता है ।
- घर में माता रानी की पूजा करने के बाद 2 लौंग और कपूर जलाएं इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है ।
- सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी ।
- शिवलिंग पर बर्फी और दूध चढ़ाने से संकट दूर होते हैं ।
- शिव जी को फूल चढ़ाने से सभी परेशानियां दूर होती हैं ।
- शनिवार के दिन काली मंदिर जाकर माता को पान, पेड़े और नारियल का भोग लगाए ऐसा करने से संकट दूर होते हैं ।
काला जादू से बचाव
- प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें ।
- प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं ।
- शनिवार के दिन काली रेशम का धागा अपनी कलाई पर बांधने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है ।
- प्रतिदिन काला टीका लगाए
- अपने दरवाजे के ऊपर काली चोटी बांधने से बुरी शक्ति घर में नहीं आती ।
- माता रानी के चरणों से लगाकर चुन्नी अपनी गाड़ी में बांध ले इससे आपकी गाड़ी की दुर्घटना नहीं होगी ।
About The Post
इस आर्टिकल में Kala Jadu Se Bachne Ka Tarika से संबंधित काला जादू से बचने के तरीके के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।
अन्य पढ़ें :
पूजा करते समय उबासी क्यों आती है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know