गाय को रोटी खिलाने से क्या होता है?

   


Gaay Ko Roti Khilane Se Kya Hota Hai Janker Hairan Reh Jayenge


दोस्तों आप सभी ने कभी ना कभी तो गाय को रोटी जरूर खिलाई होगी । गाय को हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है गाय में सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है । गाय को श्रीकृष्ण जी की भी प्रिय माना जाता है गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाने से कई चीजों में फायदा मिलता है लेकिन कुछ लोग यह जानते ही नहीं कि गाय को रोटी खिलाने से क्या होता है । इससे क्या फायदा होता है गाय को रोटी खिलाने का सही तरीका भी पता होना जरूरी है नहीं तो आपको इससे फायदा नहीं मिलेगा । गाय को गौ माता भी कहां जाता है और गौ दान को महादान कहां जाता है । गाय की सेवा करने से संतान की प्राप्ति होती है महादेव जी के पास भी एक बैल था जिसे नंदी जी के नाम से जाना जाता है । अगर आपको भी धन, नौकरी, बीमारी, कर्ज, व्यापार या किसी भी तरह की कोई भी परेशानी है तो गाय को रोटी देने से सही हो जाएगी और आपको गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा ।


गाय को रोटी खिलाने से क्या होता है 


गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है आप गाय को रोटी खिलाकर सभी देवी-देवताओं को भी भोजन करा रहे हैं । गाय को रोटी खिलाने से घर परिवार के कई दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और घर में सुख-शांति आती है । गाय को रोटी खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है यह पुण्य चार धाम की यात्रा के बराबर होता है । गाय को रोटी खिलाने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं साथ ही उसे किसी भी प्रकार का रोग नहीं होता है । 


गाय को रोटी खिलाने के फायदे 


गाय को रोटी खिलाने से आपके ग्रह ठीक हो जाते हैं । 


गाय को रोटी देने से मन शांत होता है मानसिक रूप से अशांत लोग ऐसा जरूर करें इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है । 


पैसे की तंगी को दूर करने के लिए गाय को रोटी दें इससे आपकी नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी । 


गाय को रोटी खिलाने से विघ्न बाधा नहीं आती है वह परेशानी अपने ऊपर ले लेती हैं । 


गाय को रोटी खिलाने से पितृ दोष दूर होता है और पितरों को शांति मिलती है । 


गाय को रोटी खिलाने से घर में अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती है । 


अगर आपके घर में पति-पत्नी में विवाद रहता है या घर के किसी अन्य सदस्य से झगड़े होते हैं तो गाय को रोटी जरूर खिलाएं । 


निसंतान दंपति गाय और उसके बछड़े की सेवा करें जिससे उन्हें जल्दी संतान की प्राप्ति होगी । 


गाय को रोटी खिलाने से रोग दूर हो जाते हैं । 


किसी कार्य की सिद्धि या परीक्षा में सफल होने के लिए गौ माता को रोटी खिलाएं । 


गाय को रोटी खिलाने का सही तरीका 


गाय को हमेशा पहली रोटी खिलाई जाती है । 


गाय को रविवार के दिन रोटी खिलानी चाहिए । 


गाय को गुड़ या चीनी के साथ रोटी खिलानी चाहिए । 


गाय को बासी रोटी या रखी हुई रोटी नहीं खिलानी चाहिए । 


पैसे की समस्या को दूर करने के लिए गाय को रोटी में हल्दी मिलाकर खिलानी चाहिए । 


About The Post


इस आर्टिकल में Gaay Ko Roti Khilane Se Kya Hota Hai से संबंधित गाय को रोटी खिलाने से क्या होता है के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।


अन्य पढ़ें :


नजर कैसे उतारी जाती है

पूजा करते समय उबासी क्यों आती है

दीपक में फूल क्यों बनता है







एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know